भारतीय फिल्मों की क्वालिटी को लेकर गाहे-बगाहे कई सारी बातें होती रही हैं। हम अधिकतर मामलों में भारतीय फिल्मों को बॉलीवुड से जोड़कर देखते हैं, लेकिन पिछले कुछ सालों में ये समझ आ गया है कि देश के अलग-अलग राज्यों में अगर फिल्मों को देखा जाए तो उनकी क्वालिटी और उनकी कहानी दोनों ही किसी से कम नहीं है। पिछले कुछ समय में अलग-अलग भाषाओं पर बनी फिल्में दुनिया भर में नाम कमा रही हैं और हाल ही में 'कंतारा' फिल्म की तारीफ बहुत ज्यादा की जा रही है। ये एक फोल्कलोर यानी लोक कथा पर आधारित फिल्म है और इसकी कहानी से लेकर इसकी सिनेमेटोग्राफी और इसकी एक्टिंग को लेकर बड़े-बड़े क्रिटिक्स भी हैरत में पड़ गए हैं।
पर 'कंतारा' अकेली नहीं है जो किसी लोक कथा पर आधारित है। कई ऐसी भारतीय फिल्में रही हैं जो ना सिर्फ लोक कथाओं पर आधारित हैं बल्कि बहुत ही ज्यादा चर्चित भी रही हैं। उनकी कहानियां लोगों को पसंद आई हैं। तो चलिए आपको बताते हैं उन्हीं फिल्मों के बारे में।