herzindagi
Best film national awards

National Film Awards 2022: अजय देवगन बेस्ट एक्टर तो तुलसीदास जूनियर को मिला बेस्ट फिल्म का अवार्ड

नेशनल फिल्म अवार्ड्स 2022 की घोषणा हो गई है और इस साल किसे बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड मिला है वो जान लीजिए। 
Editorial
Updated:- 2022-07-22, 17:56 IST

आखिरकार 2022 के नेशनल फिल्म अवार्ड्स (68th National Film Awards) की लिस्ट जारी हो ही गई है। 22 जुलाई 2022 की सुबह अनुराग ठाकुर यूनियन मिनिस्टर ऑफ इन्फॉर्मेशन एंड ब्रॉडकास्टिंग ने अपने ट्विटर अकाउंट पर ये जानकारी दी थी कि आज शाम तक नेशनल अवार्ड्स के बारे में पता चल जाएगा। जूरी मेंबर्स ने मिनिस्ट्री को अपनी रिपोर्ट सब्मिट की और अब नेशनल अवार्ड्स की घोषणा हो गई है।

पिछले दो साल में ये पहली बार हो रहा है कि नेशनल अवार्ड्स के लिए फिजिकल सेरेमनी की तैयारी की जा रही है। नेशनल अवार्ड्स में इस बार 2020 की फिल्म को लेकर भी अवार्ड्स दिए गए हैं। इस साल करीब 400 फिल्में नेशनल अवार्ड्स के लिए कंपीट कर रही थीं जिनमें 300 फीचर फिल्म और 150 नॉन फीचर फिल्म थीं। ये 30 अलग-अलग भाषाओं की फिल्में थीं जो 50 कैटेगरीज में कंपीट कर रही थीं।

इसे जरूर पढ़ें- अनुपमा बनी रुपाली गांगुली को क्यों सुनने पड़ते थे लोगों के ताने? बताई ये बात

कौन सी है बेस्ट फीचर फिल्म?

इस साल बेस्ट फीचर फिल्म का अवार्ड 'तुलसीदास जूनियर' (Toolsidas Junior) को मिला है। इस फिल्म में राजीव कपूर, संजय दत्त और चाइल्ड एक्टर वरुण बुद्धादेब मुख्य भूमिका में हैं। ये फिल्म आप स्ट्रीमिंग वेबसाइट नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।

कौन है बेस्ट एक्टर?

बेस्ट एक्टर का अवार्ड इस बार दो एक्टर्स को मिला है जिसमें अजय देवगन एक हैं जिन्हें 2020 में आई फिल्म 'तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर' के लिए अवार्ड दिया गया है।

national awards

इसके अलावा फिल्म 'सुराराई पोट्रू' के लिए एक्टर सूर्या को भी बेस्ट एक्टर का अवार्ड दिया गया है।

कौन है बेस्ट एक्ट्रेस?

इस साल बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड फिल्म 'सुराराई पोट्रू' के लिए एक्ट्रेस अपर्णा बालामुरली को मिला है। उनकी परफॉर्मेंस को खूब सराहा गया था।

national awards  best actress

कौन है बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस?

इस साल बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का अवार्ड तमिल फिल्म 'सिवारानजिनियम इन्नुम सिला पेंगालुम' की एक्ट्रेस लक्षमी प्रिया चंद्रामौली को मिला है।

कौन है बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर?

बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का नेशनल फिल्म अवार्ड मलयालम फिल्म 'एके अय्यापानुम कोशियम' के लिए बिजु मेनन को मिला है।

कौन है बेस्ट डायरेक्टर?

इस बार बेस्ट डायरेक्टर का अवार्ड मलयालम फिल्म 'एके अय्यापानुम कोशियम' के डायरेक्टर सच्चिदानंद केआर को मिला है।

इसे जरूर पढ़ें- इमरान हाशमी की हिरोइन रहीं सोनल चौहान को मिला है देश की पहली मिस वर्ल्ड टूरिज्म का अवार्ड, जानें उनके बारे में

कौन सी है बेस्ट पॉपुलर और बेस्ट फीचर फिल्म?

जहां बेस्ट फिल्म का अवार्ड 'तुलसीदास जूनियर' को मिला है वहीं बेस्ट पॉपुलर फिल्म 'तान्हाजी' को मिला है। इसी के साथ बेस्ट फीचर फिल्म का अवार्ड 'सुराराई पोट्रू' को मिला है।

इनके अलावा मध्यप्रदेश को मोस्ट फिल्म फ्रेंडली स्टेट का अवार्ड मिला है। इस बार नेशनल फिल्म अवार्ड्स का इंतज़ार कई लोगों को हो रहा है। नेशनल अवार्ड्स को लेकर ऐसी ही अन्य जानकारी हम आपको देते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।