Bollywood Movies for Children:भारतीय सिनेमा के बहुत अलग-अलग रूप हैं। जैसे कि आप कुछ फिल्मों को बच्चों के साथ भूलकर भी नहीं देख सकते हैं, तो कुछ में बच्चों की कहानी ही दिखाई जाती है। सिनेमा और समाज एक दूसरे से जुड़े हुए हैं। ऐसे में बच्चों के लिए भी जरूरी है कि वो जिंदगी को जमीनी रूप से समझने के लिए शुरुआत से ही फिल्में देखें। आइए जानते हैं कौन-कौन सी फिल्में बच्चे देख सकते हैं और उसके लाभ।
कोई मिल गया
Rohit- Nisha ❤️🫶🥺
— Cricketfan (@45RohiRat18Fan) August 8, 2023
from #KoiMilGaya#20YearsOfKoiMilGaya#HrithikRoshanpic.twitter.com/qnHzXkbizr
कोई मिल गया फिल्म साइंस फिक्शन पर बनी फिल्म है। फिल्म की कहानी रोहित और निशा के रिश्ते पर आधारित है। रोहित एक बौद्धिक विकलांगता वाला लड़का है। वह गलती से किसी एलियन से जुड़ जाता है और उससे दोस्ती कर लेता है। कोई मिल गया फिल्मबच्चों के देखने के लिए यह एक बेहतरीन बॉलीवुड फिल्म है।
इसे भी पढ़ेंःआखिर कौन था ऋतिक रोशन की फिल्म कोई मिल गया का जादू ?
तारे जमीन पर
Taare Zameen Par (like stars on earth) https://t.co/qjmzDlBk7Apic.twitter.com/LRubBkX4MO
— a. (@HypocriteAman__) August 9, 2023
तारे जमीन पर फिल्म में आमिर खान ने टीचर का किरदार निभाया है। वो एक ऐसे बच्चे के टीचर होते हैं, जो एक डिसॉडर का सामना कर रहा होता है। पेरेंट्स और समाज जब उस बच्चे को नहीं समझता, तो उसे बहुत तकलीफ होती है। हालांकि, आमिर खान के एफर्ट्स फिल्म में अंत में बच्चे बहुत कुछ सीख जाता है।
तारे जमीन पर फिल्म दिखाती है कि हर बच्चा अलग और खास होता है। बच्चे इस फिल्म को देखकर बहुत कुछ सीख सकते हैं।
चिल्लर पार्टी
Bocil-bocil yg bukan sembarang bocil (Chillar Party) 😂pic.twitter.com/7k09cuul2L
— Joy (@utasasal) August 6, 2023
चिल्लर पार्टी बच्चों के लिए सर्वश्रेष्ठ बॉलीवुड फिल्मों में से एक और नेशनल अवार्ड भी जीत चुकी है। फिल्म 8 जुलाई 2011 को रिलीज़ हुई थी। चंदन नगर कॉलोनी में एक लापरवाह जीवन जीते हुए मासूम बच्चों का समूह इस फिल्म में बड़ी और बुरी दुनिया का सामना करता है।
भूथनाथ
The way Banku screamed Bhoothnath looking at the sky 😭😭😭💔💔💔 https://t.co/Jq2kVNrkbZpic.twitter.com/YXLWKQea8J
— . (@its__tisha) April 4, 2023
इन सभी फिल्मों के अलवा बच्चे भूथनाथ भी देख सकते हैं। अपने लाइफ में कितने जरूरी होते हैं यह फिल्म यही दिखाती है। शाहरुख खान, अमिताभ बच्चन और जूही चावला इस फिल्म में मुख्य किरदार में हैं।
इसे भी पढ़ेंःजानिए उन बॉलीवुड फिल्मों के बारे में जो कभी रिलीज नहीं हुई
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।
Photo Credit: Instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों