ऋतिक रोशन और प्रीति जिंटा की सुपर हीट फिल्म 'कोई मिल गया' हर किसी की फेवरेट फिल्म में से एक है। यह नब्बे के दशक के बच्चों की फेवरेट फिल्म है। इस फिल्म ने अपने 20 साल पूरे कर लिए हैं, जिसकी खुशी में राकेश रोशन और ऋतिक रोशन ने दर्शकों और फैन्स को बड़ा तैफा दिया है। 20 साल पूरा करने की खुशी को सैलिब्रेट करने के लिए 'कोई मिल गया' को एक बार फिर थिएटर में रि-रिलीज करने वाली है। 'कोई मिल गया' के फैंस के लिए यह बड़ गिफ्ट है, वे इस फिल्म को 4 अगस्त से 10 अगस्त तक सिनेमा घरों में देख सकते हैं। यह फिल्म भारत के 30 शहरों में रि-रिलीज होगी।
साल 2003 में आई बच्चों और बड़ों की फेवरेट फिल्म 'कोई मिल गया' एक बार फिर PVR में रिलीज होगी। इस फिल्म को रि-रिलीज करने की वजह इसके 20 साल पूरे करने की खुशी है। यह फिल्म उस दौर में शानदार कमाई की थी। 20 साल पूरे होने की खुशी जाहिर करते हुए इस बात की जानकारी फिल्म समीक्षक तरण आर्दश ने सोशल मीडिया पर दी है। इस खबर के बाद फैंस काफी एक्साइटेड हैं और बेसब्री से 4 अगस्त का इंतेजार कर रहे हैं ताकि उन्हें एक बार फिर जादू को बड़े स्क्रिन पर देखने का मौका मिले।
View this post on Instagram
बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई करने वाली यह फिल्म 8 अगस्त 2003 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में ऋतिक रोशन और एक एलियन की दोस्ती के बारे में थी। 'कोई मिल गया' में बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा रेखा ने सोनिया मेहरा का रोल प्ले किया था, जो कि फिल्म में एक्टर की मां बनी थीं। फिल्म कोई मिल गया जब बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट हो गई तब फिल्म के सीक्वल के रूप में कृष को रिलीज किया गया था और कृष भी सुपरहीट हुई थी। कृष के बाद कृष 3 भी आई थी। फिलहाल कृष के सभी चैपटर के सक्सैस के बाद कृष 4 के आने की खबर भी मिल रही है।
इसे भी पढ़ें: Bigg Boss OTT 2 Winner: जानें कौनसा कंटेस्टेंट बन सकता है शो का विजेता
ये रही फिल्म कोई मिल गया के रि-रिलीज से जुड़ी कुछ जानकारी। अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit: Instagram
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।