herzindagi
who played role of jadoo in hrithik roshan film

आखिर कौन था ऋतिक रोशन की फिल्म कोई मिल गया का जादू ?

ऋतिक रोशन और प्रीति जिंटी की फिल्म कोई मिल गया ने पूरे किए 20 साल, चलिए जानें इस फिल्म से जुड़ी कुछ खास बातें।   
Editorial
Updated:- 2023-08-16, 11:40 IST

बॉलीवुड के सुपरहीरो ऋतिक रोशन और प्रीति जिंटा स्टारर ब्लॉकबस्टर फिल्म कोई मिल गया तो आपने देखा ही होगा। इस फिल्म को बड़े पर्दे पर दर्शकों ने काफी ज्यादा पसंद किया था। यह फिल्म 8 अगस्त 2003 को बड़े पर्दे पर रिलीज हुआ था। हालांकि, आज हम आपको बताने वाले हैं कि इस फिल्म में किसने निभाया था 'जादू' का किरदार।

कौन थे कोई मिल गया का जादू ?

कोई मिल गया फिल्म में ऋतिक रोशन के साथ एलियन जादू को भी दर्शकों ने काफी पसंद किया था। हालांकि अब भी काफी कम लोग हैं, जो यह जानते हैं कि जादू का किरदार किसने निभाया था। जादू का इस फिल्म में अहम रोल था। खैर कॉस्ट्यूम के कारण उसे पहचानना मुश्किल था। बता दें कि इस फिल्म में जादू का किरदार टीवी इंडस्ट्री के पॉपुलर एक्टर इंद्रवदन पुरोहित ने निभाया था।

क्यों हुई इंद्रवदन कास्टिंग?

इस फिल्म में उनकी कास्टिंग भी एक खास वजह से की गई थी। इंद्रवदन की हाइट महज 3 फुट थी। उनकी हाइट को देखते हुए उन्हें इस फिल्म में जादू के किरदार के लिए चुना गया था। बता दें कि ऋतिक रोशन और प्रीति जिंटी की इस फिल्म ने 20 साल पूरे कर लिए है।

कॉस्टयूम कैसे हुआ था तैयार?

hrithik roshan

जादू का किरदार काफी अलग था। ऐसे में इस किरदार के लिए कॉस्टयूम भी काफी खास तरीके से तैयार किया गया था। बता दें कि उनके लिए यह कॉस्ट्यूम ऑस्ट्रेलिया से बनवाकर लाया गया था। इतना ही नहीं, इस कॉस्ट्यूम को तैयार होने में करीब 1 साल का समय लग गया था। मीडिया के रिपोर्ट्स अनुसार, इस कॉस्ट्यूम की कीमत लगभग एक करोड़ थी। बता दें कि साल 2003 में कई सेलेब्स को इतनी फीस भी नहीं दी जाती थी। 

जादू का किरदार निभाना नहीं था आसान

इंद्रवदन के लिए जादू का किरदार निभाना काफी मुश्किल था। उन्हें इस रोल को करने के लिए इस स्पेशल कॉस्टयूम को पहनना था। इतना ही नहीं, इसके लिए उन्हें वजह भी कम करना पड़ गया था। कॉस्ट्यूम के अंदर उन्हें सांस लेने में भी काफी तकलीफ होती थी। 

इसे जरूर पढ़ें-  प्रीति जिंटा के जुड़वा बच्‍चे हैं बेहद क्यूट, आप भी देखें ये फोटोज

इंद्रवदन कौन हैं?

इंद्रवदन पुरोहित ने 200 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है। टीवी पर भी उन्हें 'बाल वीर' और 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' जैसे टीवी शो में भी देखा गया है। इंद्रवदन ने साल 2001 में हॉलीवुड फिल्म 'लॉर्ड ऑफ रिंग्स- द फेलोशिप ऑफ द रिंग' में भी काम किया था।

इसे जरूर पढ़ें-  47 की उम्र में इतनी यंग दिखती है प्रीति जिंटा, जानिए उनका फिटनेस सीक्रेट

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।

 

 

 

Photo Credit: instagram

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।