Gadar 2 Success: 'गदर 2' से पहले ये फिल्में कमा चुकी हैं 500 करोड़, किंग खान की इतनी फिल्में हैं शामिल

'गदर 2' के 500 करोड़ के क्लब में शामिल होने के बाद  'जवान' से भी ऑडियन्स को काफी उम्मीदें हैं। इसी बीच चलिए जानते हैं कौन सी हैं वो बॉलीवुड फिल्में जो 500 करोड़ कमाई के क्लब में शामिल हैं।

 
bollywood movies that crossed  crores

Bollywood 500 Crore Club Movies: सनी देओल की फिल्म 'गदर 2' को रिलीज हुए लगभग 1 महीना होने वाला है। फिल्म को न केवल ऑडियन्स ने भरपूर प्यार दिया, बल्कि कमाई के मामले में भी फिल्म कई बड़े रिकॉर्ड्स तोड़ चुकी हैं। कल यानी की 7 सितंबर को 'जवान' रिलीज होने वाली है और फैंस को पूरी उम्मीद है कि 'जवान', बॉक्स ऑफिस कलेक्शन और फैंस को पसंद आने के मामले में 'गदर 2' के रिकॉर्ड्स को भी तोड़ देगी। बता दें कि' गदर 2' की इंडियन कलेक्शन लगभग 510 करोड़ के आस-पास पहुंच चुकी है।

हालांकि, जवान की रिलीज से पहले ही 'गदर 2' की कमाई कुछ कम होती दिखी है। वैसे यह पहली बार नहीं है कि किसी बॉलीवुड फिल्म ने 500 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया है। इससे पहले भी कई फिल्में 500 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी हैं। ये कौन सी फिल्मे हैं और इनमें किंग खान की कितनी फिल्में शामिल हैं, आइए आपको बताते हैं।

शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (Shahrukh Khan Film Pathan Box Office Collection)

pathan box officd collection

शाहरुख खान की फिल्म जवान से जहां पहले ही दिन 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई करने की उम्मीद हैं। वहीं, इससे पहले किंग खान की फिल्म पठान भी बॉक्स ऑफिस पर कमाई के कई रिकॉर्ड्स तोड़ चुकी है। फिल्म का इंडिया में नेट बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 600 करोड़ के आस-पास था और ओवरसीज फिल्म ने 1000 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया था।

प्रभास की फिल्म 'बाहुबली-2' का कलेक्शन (Bahubali 2 Box Office Colletion)

bahubali  box oiffce collection

इस लिस्ट में साउथ की फिल्म 'बाहुबली-2' का नाम भी आता है। इस फिल्म को भी ऑडियन्स का बहुत प्यार मिला था और फिल्म ने जबरदस्त कमाई भी की थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, बाहुबली-2 के हिन्दी वर्जन ने इंडिया में लगभग 511 करोड़ की कमाई की थी। जिसके रिकॉर्ड को फिर 'पठान' ने तोड़ दिया था।

आमिर खान की फिल्म 'पीके' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (PK Box Office Colletion)

pk box oiffce collection

जहां 500 करोड़ क्लब में किंग खान की 1 मूवी शामिल है। वहीं, इसमें आमिर खान की तीन मूवीज 'धूम-3', 'पीके' और 'दंगल' शामिल हैं। इन तीनों ही फिल्मों ने 500 करोड़ क्लब में कदम रखा था। (एक्ट्रेस नयनतारा की नेटवर्थ)

यह भी पढ़ें- Jawan: शाहरुख खान फिल्म की रिलीज से पहले इन दो खास लोगों के साथ पहुंचे तिरुपति मंदिर, सोशल मीडिया पर फैंस ने ऐसे किया रिएक्ट

दीपिका पादुकोण की फिल्म 'पद्मावत' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (Padmaavat Box Office Collection)

padmavaat box office collection

रानी पद्मवाती की जिंदगी की कहानी पर बनी फिल्म पद्मावत का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन भी शानदार रहा था। हालांकि, फिल्म रिलीज से पहले कई चीजों को लेकर विवादों में रही लेकिन इन विवादों का फिल्म की कमाई पर उल्टा असर नहीं पड़ा। इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 500 करोड़ से अधिक की कमाई की थी।

रणबीर कपूर की फिल्म 'संजू' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (Sanju Box Office Collection)

sanju movie box office collection

संजय दत्त की लाइफ पर बनी फिल्म 'संजू', जिसनें रणबीर कपूर ने संजय दत्त का किरदार निभाया था। इसे भी फैंस ने खूब पसंद किया था। इस फिल्म ने 15 दिन में ही 500 करोड़ क्लब में एंट्री कर ली थी।

यह भी पढ़ें-Jawan Box Office: Shahrukh Khan की फिल्म बनाएगी रिकॉर्ड, जानिए पहले दिन कितने करोड़ कमा सकती है यह फिल्मअगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit-Social Media

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP