Bollywood 500 Crore Club Movies: सनी देओल की फिल्म 'गदर 2' को रिलीज हुए लगभग 1 महीना होने वाला है। फिल्म को न केवल ऑडियन्स ने भरपूर प्यार दिया, बल्कि कमाई के मामले में भी फिल्म कई बड़े रिकॉर्ड्स तोड़ चुकी हैं। कल यानी की 7 सितंबर को 'जवान' रिलीज होने वाली है और फैंस को पूरी उम्मीद है कि 'जवान', बॉक्स ऑफिस कलेक्शन और फैंस को पसंद आने के मामले में 'गदर 2' के रिकॉर्ड्स को भी तोड़ देगी। बता दें कि' गदर 2' की इंडियन कलेक्शन लगभग 510 करोड़ के आस-पास पहुंच चुकी है।
हालांकि, जवान की रिलीज से पहले ही 'गदर 2' की कमाई कुछ कम होती दिखी है। वैसे यह पहली बार नहीं है कि किसी बॉलीवुड फिल्म ने 500 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया है। इससे पहले भी कई फिल्में 500 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी हैं। ये कौन सी फिल्मे हैं और इनमें किंग खान की कितनी फिल्में शामिल हैं, आइए आपको बताते हैं।
शाहरुख खान की फिल्म जवान से जहां पहले ही दिन 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई करने की उम्मीद हैं। वहीं, इससे पहले किंग खान की फिल्म पठान भी बॉक्स ऑफिस पर कमाई के कई रिकॉर्ड्स तोड़ चुकी है। फिल्म का इंडिया में नेट बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 600 करोड़ के आस-पास था और ओवरसीज फिल्म ने 1000 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया था।
इस लिस्ट में साउथ की फिल्म 'बाहुबली-2' का नाम भी आता है। इस फिल्म को भी ऑडियन्स का बहुत प्यार मिला था और फिल्म ने जबरदस्त कमाई भी की थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, बाहुबली-2 के हिन्दी वर्जन ने इंडिया में लगभग 511 करोड़ की कमाई की थी। जिसके रिकॉर्ड को फिर 'पठान' ने तोड़ दिया था।
जहां 500 करोड़ क्लब में किंग खान की 1 मूवी शामिल है। वहीं, इसमें आमिर खान की तीन मूवीज 'धूम-3', 'पीके' और 'दंगल' शामिल हैं। इन तीनों ही फिल्मों ने 500 करोड़ क्लब में कदम रखा था। (एक्ट्रेस नयनतारा की नेटवर्थ)
रानी पद्मवाती की जिंदगी की कहानी पर बनी फिल्म पद्मावत का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन भी शानदार रहा था। हालांकि, फिल्म रिलीज से पहले कई चीजों को लेकर विवादों में रही लेकिन इन विवादों का फिल्म की कमाई पर उल्टा असर नहीं पड़ा। इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 500 करोड़ से अधिक की कमाई की थी।
संजय दत्त की लाइफ पर बनी फिल्म 'संजू', जिसनें रणबीर कपूर ने संजय दत्त का किरदार निभाया था। इसे भी फैंस ने खूब पसंद किया था। इस फिल्म ने 15 दिन में ही 500 करोड़ क्लब में एंट्री कर ली थी।
यह भी पढ़ें- Jawan Box Office: Shahrukh Khan की फिल्म बनाएगी रिकॉर्ड, जानिए पहले दिन कितने करोड़ कमा सकती है यह फिल्म
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit-Social Media
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।