अक्षय कुमार के बर्थडे पर हॉरर कॉमेडी 'भूत बंगला' का फर्स्ट लुक हुआ जारी

14 साल बाद अक्षय कुमार और प्रियदर्शन एक साथ काम करते हुए नजर आएंगे। रहे हैं। बता दें प्रियदर्शन की फिल्म 'भूत बंगला' का फर्स्ट लुक रिलीज हो चुका है। फिल्म के मोशन पोस्टर में अक्षय एक काली बिल्ली को अपने कंधों पर सवार करके दूध पीते नजर आ रहे हैं।

 
Bhoot Bangla Priyadarshan

अक्षय कुमार आज अपना 57वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस मौके पर उन्होंने अपनी अगली हॉरर कॉमेडी फिल्म 'भूत बंगला' का पहला लुक शेयर किया है। मोशन पोस्टर पर फैन्स अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। हालांकि यह मूवी कब रिलीज होगी और इसमें कौन-कौन से एक्टर देखने को मिलेंगे। इन सभी बातों को हिडन रखा गया है। साल 2024 में एक्टर की 'खेल-खेल में', 'सरफिरा' और 'बड़े मियां छोटे मियां' जैसी कई फिल्में रिलीज हो चुकी है। लेकिन उन्हें इसमें कुछ खास सफलता नहीं मिली। बता दें कि अपनी अपकमिंग फिल्म भूत बंगला में एक्टर 14 साल बाद प्रियदर्शन के साथ काम करने जा रहे हैं।

अक्षय कुमार की नई फिल्म का पोस्टर रिलीज

प्रियदर्शन के डायरेक्शन में बनने वाली फिल्म 'भूत बंगला' का फर्स्ट लुक जारी कर दिया गया है। फिल्म के मोशन पोस्टर में एक्टर एक काली बिल्ली को अपने कंधों पर सवार करके दूध पीते नजर आ रहे हैं। भूत बंगला एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है।

अक्षय कुमार ने अपनी फिल्म की पहली झलक शेयर करते हुए लिखा कि, ''साल दर साल मेरे जन्मदिन पर आपके प्यार के लिए धन्यवाद। इस साल का जश्न 'भूत बंग्ला' के फर्स्ट लुक के साथ। मैं 14 साल बाद प्रियदर्शन के साथ फिर से जुड़ने को लेकर बेहद एक्साइटेड हूं। इस ड्रीम कोलैबरेशन को काफी समय हो गया है... इस इनक्रेडिबल जर्नी को आप सभी के साथ शेयर करने के लिए इंतजार नहीं कर सकता. मैजिक के लिए बने रहें!”

प्रियदर्शन की इन फिल्मों में कर चुके हैं काम

अक्षय कुमार प्रियदर्शन के साथ कई फिल्मों में काम कर चुके हैं। उन्होंने हेरा फेरी, गरम मसाला, भागम भाग और भूल भुलैया जैसी फिल्मों में साथ काम किया है। भूत बांग्ला 2025 में रिलीज़ होने वाली है। इस फिल्म का निर्देशन प्रियदर्शन ने किया है और इसे एकता कपूर की बालाजी टेलीफिल्म्स और अक्षय कुमार की केप ऑफ गुड फिल्म्स ने प्रोड्यूस किया है।

अक्षय कुमार का वर्क फ्रंट

अक्षय कुमार के पास 'वेलकम टू द जंगल', 'हाउसफुल 5', 'सिंघम अगेन', 'स्काई फोर्स' और 'जॉली एलएलबी 3' जैसी फिल्में हैं।

इसे भी पढ़ें-हिंदी के बाद अब इस भाषा में आ रही है पंचायत की कहानी, जानें कब और कहां होगी रिलीज

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा तो इसे शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image Credit- Instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP