एनिमल के बाद बॉबी देओल इन फिल्मों में कर सकते हैं विलेन का रोल प्ले

एनिमल में बॉबी देओल अबरार हक का रोल प्ले कर एक बेहतरीन विलेन के रूप में नजर आए हैं। फिल्म के सुपरहिट होने के बाद एक्टर को इन फिल्मों में विलेन का रोल प्ले करने का मौका मिल सकता है।

 
bobby deol upcoming movies kanguva

बॉलीवुड अभिनेता बॉबी देओल के नेगेटिव रोल को दर्शक और फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। बात चाहे वेब सीरीज आश्रम में निराला बाबा के किरदार की हो या 'एनिमल' में अबरार हक की, दर्शक और फैंस ने बॉबी देओल के इन दोनों रोल को बहुत पसंद किया है। 'आश्रम', 'लव हॉस्टल' और 'एनिमल' के बाद अब बॉबी देओल इन फिल्मों में एक बार फिर विलेन के किरदार में नजर आने वाले हैं। इसके अलावा बॉबी देओल ने साउथ सिनेमा में भी डेब्यू कर लिया है, बता दें कि बॉबी देओल 'Kanguva' में नजर आने वाले हैं, जिसमें उनका फर्स्ट लुक आउट हो चुका है। तो चलिए विलेन ऑफ द ईयर बॉबी देओल के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स के बारे में जानते हैं, जिसमें वो विलेन की भूमिका में नजर आने वाले हैं।

इन फिल्मों में खलनायक का रोल प्ले करेंगे बॉबी देओल

Bobby Deol to play villain in Alia Bhatt and YRF's spy universe

खबर आ रही है कि फिल्म मेकर प्रियदर्शन ने बॉबी देओल को अपनी फिल्म में विलेन का रोल प्ले करने के लिए संपर्क किया है। फिल्म मेकर प्रियदर्शन की इस थ्रिलर फिल्म में सैफ अली खान एक नेत्रहीन शख्स की भूमिका में नजर आने वाले हैं, वहीं बॉबी देओल भी फिल्म में सैफ के साथ काम को लेकर उत्साहित हैं।

साउथ में भी बिखेरेंगे बॉबी अपने एक्टिंग का जलवा

bobby deol to play villain in these movies

बॉबी देओल के लिए साल 2023 बहुत खास था, फिल्म 'एनिमल' में 15 मिनट की स्क्रीन टाइम से ही एक्टर ने खूब तारीफें बटोरी है। भले ही फिल्म की कहानी रणबीर कपूर पर आधारित थी, लेकिन बॉबी देओल ने कम समय में भी दर्शकों के बीच अपने लिए जगह बनाने में कामयाब रहे। फिल्म में अपनी एक्टिंग से बॉबी ने ऐसी छाप छोड़ी है, जो दर्शक का दिल जीतने में कामयाब रहा ही साथ ही, फिल्म मेकर्स के नजर में भी बॉबी आ चुके हैं। तभी तो बॉबी को एक के बाद एक फिल्में ऑफर हो रही है। बता दें कि बॉबी देओल ने साउथ इंडिया में भी अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाया है। बॉबी देओल सिरुथाई शिवा द्वारा निर्देशित 'कंगुवा' में नजर आने वाले हैं। साउथ इंडियन सिनेमा में यहबॉबी देओल की पहली फिल्म है।

इसे भी पढ़ें: बॉबी देओल के इस फैसले ने कर दिया था उनका करियर बर्बाद

YRF के Spy वर्ल्ड में भी नजर आने वाले हैं बॉबी देओल

Why is Bobby Deol called Lord

'एनिमल' में अबरार की भूमिका के बाद अब बॉबी देओल आलिया भट्टऔर शारवरी वाघ के साथ YRF के Spy यूनिवर्स में भी नजर आने वाले हैं। फिल्म में बॉबी विलेन का रोल प्ले करेंगे, जो बॉबी देओल के करियर के लिए अच्छा मोड़ है। यह फिल्म 'एक था टाइगर', 'टाइगर जिंदा है', 'वॉर', 'पठान', 'टाइगर 3' और 'वॉर 2' के बाद बेहद आकर्षक YRF के Spy यूनिवर्स की सातवीं फिल्म होगी।

इसे भी पढ़ें: जब इंडस्ट्री में नहीं मिल रहा था बॉबी देओल को काम, जानिए एक्टर की लाइफ से जुड़ी कुछ खास बातें

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP