आमिर खान कई धमाकेदार फिल्में में काम कर चुके हैं। उनकी फिल्में बाकी की फिल्मों से काफी अलग होती हैं। यही कारण है कि उनके फैंस उनकी फिल्में देखना काफी ज्यादा पसंद करते हैं। उनकी फिल्में रिलीज होते ही सुपरहिट साबित हो जाती हैं। ऐसे में आप भी चाहे तो आमिर खान की 5 फिल्में ओटीटी पर देख सकती हैं।
रंग दे बसंती
साल 2006 में रिलीज हुई फिल्म रंग दे बसंती अगर आपने नहीं देखा हैं तो आपको इसे एक बार जरूर देखना चाहिए। इस फिल्म को बड़े पर्दे पर काफी ज्यादा पसंद किया गया था। अब आप इस फिल्म को नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।
3 इडियट्स
आमिर खान की दोस्तों पर बनी फिल्म 3 इडियट्स अगर आपने नहीं देखा है तो इसे एक बार ओटीटी पर जरूर देखें। यह फिल्म बड़े पर्दे पर रिलीज होते ही हिट साबित हो गई थी। इस फिल्म में 3 दोस्तों की कहानी दिखाई गई है। इस फिल्म को आप अमेजन प्राइम पर देख सकती हैं।
लगान
आमिर खान की फिल्म लगान साल 2001 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की थी। वहीं इस फिल्म को ऑस्कर के लिए नॉमिनेट भी किया गया था। इस फिल्म को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकती हैं।
यह भी पढ़ें:पहली बार साथ काम करने वाले हैं सनी और करण देओल, आमिर खान ने शेयर की डिटेल्स
पीके
आमिर खान की फिल्म पीके अगर आपने नहीं देखा है तो इस एक बार जरूर देखें। कामेडी बेस्ड इस फिल्म से आपको काफी कुछ सीखने को भी मिलेगा। इस फिल्म में आमिर खान की एक्टिंग को काफी ज्यादा पसंद किया गया था। इस फिल्म को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकती हैं।
यह भी पढ़ें:जब शाहरुख खान की पार्टी में घर से अपना टिफिन लेकर पहुंचे थे आमिर खान, खुद बताई थी दिलचस्प वजह
दंगल
साल 2016 में रिलीज हुई फिल्म दंगल ने 2000 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था। इस फिल्म को काफी ज्यादा पसंद किया गया था। इस फिल्म में आमिर खान की बेटी का किरदार निभा रही एक्ट्रेसेस को भी काफी लोकप्रियता हासिल हुई थी। इस फिल्म को आप एपल टीवी+ पर देख सकती हैं।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
Image credit- instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों