पहली बार साथ काम करने वाले हैं सनी और करण देओल, आमिर खान ने शेयर की डिटेल्स

बड़े पर्दे पर धमाल मचाते नजर आने वाले हैं सनी देओल और करण देओल। आमिर खान की इस फिल्म में आने वाले हैं नजर...

 

lahore

सनी देओल की फिल्म 'लाहौर 1947' की कास्टिंग पर इन दिनों काम चल रहा है। ऐसे में इस फिल्म में आपको एक और कास्ट देखने को मिलने वाला है। अब कहा जा रहा है कि इस फिल्म में सनी देओल और करण देओल एक साथ काम करते नजर आने वाले हैं। इस खबर को सुनने के बाद सनी देओल के फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं।

सनी और करण एक साथ शेयर करेंगे स्क्रीन

आमिर खान ने इस बात की जानकारी साक्षा की हैं कि सनी देओल के बेटे को इस फिल्म में अहम रोल दिया गया है। फिल्म में करण, जावेद का किरदार निभाते नजर आने वाले हैं। ऐसे में सनी देओल के फैंस के लिए यह काफी खुशी की बात है।

आमिर खान ने साझा की जानकारी

   sunny deol karan deol

एक्टर-प्रोड्यूसर आमिर खान ने खुद कहा है कि- मैं खुश हूं की करण देओल हमारे साथ करने वाला है। उन्होंने इस अहम रोल के लिए काफी अच्छे तरीके से ऑडिशन दिया है। उनकी मासूमियत ने मेरा दिल जीत लिया है। मुझे करण की मासूमियत और ईमानदारी काफी ज्यादा पसंद आई हैं।

इसे जरूर पढ़ें-आमिर खान की ये 5 धमाकेदार फिल्में, एक बार जरूर देखें

चैलेंजिंग रोल निभाते नजर आएंगे करण

आमिर खान आगे कहते हैं कि- करण ने अपनी जबरदस्त एक्टिंग से मुझे खुश कर दिया है। जावेद जिस किरदार को करण निभाने वाले हैं वह इस फिल्म का अहम रोल है। इसे करना इतना आसान नहीं है। हालांकि करण इस किरदार के लिए परफेक्ट है। वह इस चैलेंजिंग रोल को काफी बखूबी से निभाने वाले हैं।

इसे जरूर पढ़ें-जब शाहरुख खान की पार्टी में घर से अपना टिफिन लेकर पहुंचे थे आमिर खान, खुद बताई थी दिलचस्प वजह

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image credit- Instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP