कैंसर से अपने करीबी को जूझते देखा तो बना दी Canfem जैसी हेल्पिंग कम्यूनिटी, जानें आकृति गुप्ता के बारे में

कैनफेम की को-फाउंडर आकृति गुप्ता जब 17 साल की थीं, तभी से कैंसर की फील्ड से जुड़ी है। इस साल HZ वुमेप्रीन्योर अवॉर्ड्स में उन्हें एडिटर्स चॉइस वुमन राइजिंग स्टार ऑफ द ईयर पुरस्कार नवाजा गया। वह कैंसर सर्वाइवर्स के लिए एक सम्मानजनक जीवन स्थापित करने की दिशा में काम कर रही हैं।

 
womenpreneurs award  winner akriti gupta

वह कहते हैं न जब अपने में बीतती है, तो समझ आता है...ऐसा ही कुछ हुआ आकृति गुप्ता के साथ। आकृति के पिता को जब कैंसर हुआ तो उनका जीवन पल में बदल गया। आकृति और उनका परिवार जिस दर्द से गुजरा, वह दिल दहलाने वाला था। बस इसके बाद, आकृति ने सोच लिया कि जो उन पर गुजरी है, वो किसी और पर गुजरने नहीं देंगी। इसलिए वह कैंसर सर्वाइवर के लिए एक हेल्पिंग कम्यूनिटी लेकर आईं।

साल 2020 में उन्होंने कैनफेम (Canfem) की शुरुआत की। वह कैंसर सर्वाइवर्स के लिए जीवन को और भी बेहतर बनाने के लिए काम कर रही हैं, ताकि उन्हें समाज में वापस अपनी जगह बनाने में मदद मिल सके। हाल ही में एचजी वुमेनप्रेन्योर अवार्ड्स 2024 में प्रतिष्ठित एडिटर्स चॉइस वुमन राइजिंग स्टार ऑफ द ईयर पुरस्कार से सम्मानित, आकृति अपनी कंपनी के जरिए विभिन्न उत्पाद और सेवाएं पेश करती हैं।

ये विशेष रूप से कैंसर सर्वाइवर्स के लिए तैयार की गई हैं, जो उन्हें बेस्ट कंफर्ट प्रदान करता है। 4 सालों में उनकी कंपनी एक नया मुकाम हासिल किया है, लेकिन वह अब भी ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचना चाहती हैं। सफर आसान न होने के बावजूद वह लगातार अपने पथ पर निरंतर आगे बढ़ रही हैं। आइए आपको वंडरवुमन से मिलाएं।

आकृति को कहां से मिली प्रेरणा?

who is akriti gupta co founder canfem

आकृति के पिता को साल 2015 में कैंसर हुआ था और उन्होंने पांच सालों तक इससे जंग जारी रखी। इस दौरान वह और उनका परिवार कई चीजों से गुजरा। अपने पिता के कैंसर के इलाज के दौरान, उन्होंने अपने माता-पिता के साथ मिलकर नॉन प्रोफिट ऑर्गेनाइजेशन 'विन ओवर कैंसर' की शुरुआत की।

यह उनके पिता के लिए एक उम्मीद थी कि वह अपने जैसे दूसरे लोगों की मदद कर सकते हैं। एक लंबी जंग के बाद, आकृति ने अपने पिता को खो दिया, मगर दूसरों की मदद करने का माइंडसेट वैसा ही था। 2020 में, उन्होंने भारत में स्तन कैंसर रोगियों की मनो-सामाजिक यात्रा का पता लगाने वाली एक थीसिस लिखी और बाद में कैनफेम की शुरुआत की, जिससे कैंसर रोगियों को सम्मान के साथ अपना जीवन जीने में सक्षम बनाया जा सके।

कैनफेम एक सोशल एंटरप्राइज है, जो कैंसर सर्वाइवर के लिए काम कर रहा है। यह कैंसर सर्वाइवर्स के लिए हेयर विग्स, ब्रेस्ट कैंसर से पीड़ित महिलाओं के लिए कैंसर ब्रा और ब्रेस्ट प्रोस्थेटिक्स जैसे उत्पाद प्रदान करता है। इसके साथ ही, काउंसलिंग फिजियोथेरेपी और न्यूट्रिशन जैसी सर्विसेस प्रदान करता है।

इसे भी पढ़ें: WomenPreneur Awards 2024 : इन पावरफुल महिलाओं को मिला सम्मान, जानें कौन हैं लिस्ट में शामिल

मुश्किल भरी थी राहें

हरजिंदगी से बात करते हुए, आकृति ने बताया, "मैंने 2020 में COVID के दौरान Canfem की शुरुआत की, जब पूरा हेल्थ सिस्टम ही चरमरा गया थी। उस दौरान लोग बाहर नहीं निकल सकते थे और यही मेरे लिए बड़ी चुनौतियों में से एक था। हमें बैंक अकाउंट खोलने में ही 4 महीने लग गए थे। मगर हमने टेक्नोलॉजी का जितना हो सकते उतना यूज किया और लोगों तक पहुंच पाए।"

महिलाओं को कभी न हार मानने की देती हैं सलाह

winner akriti gupta canfem

सभी की जिंदगी में उतार-चढ़ाव आते हैं, लेकिन उनका सामना करके आगे बढ़ना ही सबसे जरूरी है। आपको कभी भी हार नहीं माननी चाहिए। दूसरा यह है कि सिर्फ सोचो मत, उसे करो। हम लोग अक्सर किसी काम को करने के लिए सोचते रहते हैं, मगर वो आगे तभी होगा, जब उसे करेंगे। पहला स्टेप यही है कि आप जो सोच रहे हैं, उसे शुरू करें फिर चीजें अपने आप होने लगती हैं।

इसे भी पढ़ें: मिलिए भारत की इन 3 सफल Women Entrepreneur से और जानिए कैसा रहा इनका सफर

कई अवॉर्ड्स से हो चुकी हैं सम्मानित

woman rising star akriti gupta

उनके काम और उपलब्धियों के लिए आकृति को भारत में ही नहीं, बल्कि विदेश में भी सम्मानित किया जा चुका है। उन्हें ब्रिटिश रॉयल फैमिली द्वारा 'द डायना अवॉर्ड्स 2022' से नवाजा जा चुका है। इसके अलावा, 'यूनाइटेड नेशंस वालंटियरिंग अवॉर्ड 2020', वी केयर फाउंडेशन द्वारा 'रतन अवॉर्ड 2023', 'ग्लोबल स्टूडेंट एंटरप्रेन्योर अवार्ड 2020', 'यंग लीडर क्रिएटिंग ए बेटर वर्ल्ड फॉर ऑल' आदि पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है।

वह TEDx स्पीकर रह चुकी हैं। उन्हें '7वें एमिरेट्स ब्रेस्ट पैथोलॉजी एंड ब्रेस्ट कैंसर कॉन्फ्रेंस' में की नोट स्पीकर के रूप में और हेल्थकेयर और इनोवेशन पर यूएस-भारत गोलमेज सम्मेलन में द्विपक्षीय राजनयिक वार्ता के लिए आमंत्रित किया जा चुका है।

आकृति को जज्बे को हम सलाम करते हैं और हमें उम्मीद है कि वह इसी तरह लोगों की मदद करती रहेंगी। इस लेख को लेकर अगर आपके कोई सवाल हैं, तो उन्हें हम तक जरूर पहुंचाएं। अगर यह लेख पसंद आया, तो इसे लाइक और शेयर करें और ऐसे ही आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP