बीते गुरुवार को जागरण न्यू मीडिया के HerZindagi.com- WomenPreneur Awards के दूसरे सीजन का आयोजन ग्रेटर नोएडा के क्राउन प्लाजा होटल में किया गया। यह समारोह महिला उद्यमशीलता को सेलिब्रेट करने के लिए आयोजित किया गया था।
इसमें उन महिलाओं को पुरस्कार से नवाजा गया, जिन्होंने एक लीडर की भूमिका निभाकर अपनी कंपनी को बढ़ाया और दूसरी महिलाओं के लिए मिसाल बनी। इस समारोह का बैंकिंग पार्टनर IDBI बैंक था।
आज हर क्षेत्र में महिलाओं की भागीदारी बढ़ रही है। महिलाएं एक जिम्मेदार लीडर्स के रूप में न केवल बड़े फैसले ले रही हैं, बल्कि अपने काम के जरिए समाज में प्रेरणास्रोत भी बन रही हैं।
महिलाएं हर तरह की इंडस्ट्री में अपनी विशेषज्ञता का प्रदर्शन कर रही है, चाहे पर्सनल केयर और कॉस्मेटिक इंडस्ट्री हो या फिर फूड, हेल्थकेयर, फेशन और शिक्षा हो। बिजनेस वुमन के कामों को सम्मानित करता है जागरण न्यू मीडिया का वुमन विंग प्लेटफॉर्म HerZindagi.com।
WomenPreneur Awards 2024 में महिलाओं के व्यावसायिक कौशल, दूरदर्शिता, जुनून और समर्पण को सम्मानित किया गया। उन्हें विभिन्न कैटेगरी में अवार्ड से पुरस्कृत किया गया।
यह आर्टिकल लेखक शक्ति सिंह के द्वारा लिखा गया है।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।