WomenPreneur Awards 2024 : इन पावरफुल महिलाओं को मिला सम्मान, जानें कौन हैं लिस्ट में शामिल

WomenPreneur Awards 2024 में महिलाओं के व्यावसायिक कौशल, दूरदर्शिता, जुनून और समर्पण को सम्मानित किया गया। 

womenpreneur awards  second season

बीते गुरुवार को जागरण न्यू मीडिया के HerZindagi.com- WomenPreneur Awards के दूसरे सीजन का आयोजन ग्रेटर नोएडा के क्राउन प्लाजा होटल में किया गया। यह समारोह महिला उद्यमशीलता को सेलिब्रेट करने के लिए आयोजित किया गया था।

इसमें उन महिलाओं को पुरस्कार से नवाजा गया, जिन्होंने एक लीडर की भूमिका निभाकर अपनी कंपनी को बढ़ाया और दूसरी महिलाओं के लिए मिसाल बनी। इस समारोह का बैंकिंग पार्टनर IDBI बैंक था।

WomenPreneur Awards list herzindagi

आज हर क्षेत्र में महिलाओं की भागीदारी बढ़ रही है। महिलाएं एक जिम्मेदार लीडर्स के रूप में न केवल बड़े फैसले ले रही हैं, बल्कि अपने काम के जरिए समाज में प्रेरणास्रोत भी बन रही हैं।

WomenPreneur Award list

महिलाएं हर तरह की इंडस्ट्री में अपनी विशेषज्ञता का प्रदर्शन कर रही है, चाहे पर्सनल केयर और कॉस्मेटिक इंडस्ट्री हो या फिर फूड, हेल्थकेयर, फेशन और शिक्षा हो। बिजनेस वुमन के कामों को सम्मानित करता है जागरण न्यू मीडिया का वुमन विंग प्लेटफॉर्म HerZindagi.com

 WomenPreneur Awards

WomenPreneur Awards 2024 में महिलाओं के व्यावसायिक कौशल, दूरदर्शिता, जुनून और समर्पण को सम्मानित किया गया। उन्हें विभिन्न कैटेगरी में अवार्ड से पुरस्कृत किया गया।

WomenPreneur Awards 2024 के विजेता

WomenPreneur Awards
  • वुमन आईकॉन ऑफ दी ईयर - संतोष अग्रवाल, पीबी फिनटेक (पॉलिसी बाजार)
  • वुमन सोशल एंटरप्रेन्योर ऑफ दी ईयर - प्राची कौशिक, वयोमिनी सोशल एंटरप्राइज
  • हेल्थ एंड वेलनेस एंटरप्रेन्योर ऑफ दी ईयर - सलोनी आनंद, को-फाउंडर, Traya
  • ट्रेलब्लेजिंग टेक लीडर अवार्ड - समृद्धि भट्टाचार्य, लघु व्यवसाय निदेशक, डेल इंडिया
  • इनोवेटिव एंटरप्रेन्योर ऑफ दी ईयर - दिव्या रंगेनहल्ली, फाउंडर/क्रिएटर, मीडिया कनेक्ट

WomenPreneur Awards  list

  • वुमन राइजिंग स्टार ऑफ दी ईयर - विदिशा बथवाल , पैपरिका गॉरमेट
  • सस्टेनेबल ब्रांड ऑफ दी ईयर - प्रियदर्शनी कृष्णन, ROOT एंड SOIL
  • क्रिएटिव इंडस्ट्री एंटरप्रेन्योर ऑफ दी ईयर - दिव्यांशी गुप्ता, द मार्कोम एवेन्यू
  • फैशन एंटरप्रेन्योर ऑफ दी ईयर - तनुश्री बियानी, AnaarWomenPreneur Awards list
  • ब्यूटी एंटरप्रेन्योर ऑफ दी ईयर - रितिका जायसवाल, नॉरिश मंत्रा
  • लाइफस्टाइल एंटरप्रेन्योर ऑफ दी ईयर - रिधि अग्रवाल, स्पेसमैन स्पिरिट्स लैब
  • एडिटर चॉइस इनवेस्टर वुमन फाउंडर ऑफ दी ईयर - सोनम श्रीवास्तव, Wright Research

WomenPreneur Award

  • एडिटर चॉइस वुमेन राइजिंग स्टार ऑफ दी ईयर - आकृति गुप्ता, Canfem
  • एडिटर चॉइस लाइफस्टाइल एंटरप्रेन्योर ऑफ दी ईयर - दीक्षा सिंह, A Little Extra

यह आर्टिकल लेखक शक्ति सिंह के द्वारा लिखा गया है।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP