जानिए कौन हैं मिस इंडिया 2023 की फर्स्ट रनर-अप और सेकंड रनर-अप

हाल ही में राजस्थान की नंदिनी गुप्ता को मिस इंडिया 2023 विनर चुना गया। इसके अलावा श्रेया पूंजा को फर्स्ट रनर-अप रहीं और स्ट्रेला थुनाओजम लुवांग को सेकंड रनर-अप चुना गया। 

 
who is first runner shreya poonja and second runner up strela thounaojam luwang

हाल ही में फेमिना मिस इंडिया 2023 की घोषणा हुई और राजस्थान की नंदिनी गुप्ता को मिस इंडिया 2023 विनर चुना गया। वहीं दिल्ली की श्रेया पूंजा फर्स्ट रनर-अप रहीं और मणिपुर की स्ट्रेला थुनाओजम लुवांग दूसरी रनर-अप चुना गया। चलिए हम आपको बताते हैं इन दोनों रनर-अप के बारे में।

कौन हैं मिस इंडिया 2023 की फर्स्ट रनर-अप?

know who is miss india  first runner shreya poonja

ब्यूटी पेजेंट फेमिना मिस इंडिया 2023 की फर्स्ट रनर-अप श्रेया पूंजा दिल्ली की रहने वाली हैं और उन्होंने इकोनॉमिक्स में ग्रेजुएशन पूरी की है। इसके अलावा श्रेया पूंजा फाइनेंस में हायर एजुकेशन कर रही हैं। श्रेया पूंजा पढ़ाई के अलावा डांस करना भी बहुत पसंद करती हैं। श्रेया पूंजा को सिर्फ कथक ही नहीं बल्कि जैज़ और कंटेंपरेरी डांस फॉर्म भी आता है। यही नहीं, श्रेया पूंजा स्विमिंग, स्केटिंग और ताइक्वांडो में भी पारंगत हैं।

कॉलेज की पढ़ाई पूरी करने के बाद श्रेया पूंजा ने बतौर एक्टर और मॉडल काम करना शुरू कर दिया था और सिर्फ 19 साल की उम्र में श्रेया पूंजा ने कैंपस प्रिंसेस कॉन्टेस्ट जीता था। आपको बता दें कि श्रेया पूंजा ने मनीष मल्होत्रा, राघवेंद्र राठौर और नीता लूला जैसे बड़े इंडियन डिजाइनर के लिए रैंप वॉक में भी हिस्सा लिया है।

इसे भी पढ़ेंः क्या आप मिस इंडिया बनना चाहती हैं, तो जानिए ब्यूटी कॉन्टेस्ट की पूरी जानकारी और टिप्स

कौन हैं मिस इंडिया 2023 की सेकंड रनर-अप?

who is miss india  second runner up strela thounaojam luwang

ब्यूटी पेजेंट फेमिना मिस इंडिया 2023 की सेकंड रनर-अप स्ट्रेला थुनाओजम लुवांग मणिपुर की रहने वाली हैं। स्ट्रेला थुनाओजम लुवांग ने इंटरनेशनल बिजनेस की पढ़ाई पूरी की है। स्ट्रेला चाहती हैं कि वह चाइल्ड फ्रेंडली शिक्षा को प्रोत्साहित करें ताकि बच्चों का पढ़ाई में मन अधिक लगे।

स्ट्रेला को बहुत कम उम्र में यह पता चल गया था कि उन्हें मिर्गी की बीमारी है, क्योंकि उन्हें बचपन मेंबुलिंग का शिकार होना पड़ा था। (क्या आप भी जानते हैं मिस यूनिवर्स और मिस वर्ल्ड के बीच अंतर?)इसके कारण वह तनाव में भी बहुत अधिक रहती थी। स्ट्रेला हमारे देश की सभी महिलाओं के लिए प्रेरणा है क्योंकि इतना कुछ होने के बावजूद उन्होंने अपने जीवन में कभी हार नहीं मानी। वह प्रियंका चोपड़ा और वेल्स की दिवंगत राजकुमारी डायना को अपनी इंस्पिरेशन मानती हैं।

इसे जरूर पढ़ें-Miss India 2023: आखिर कौन हैं राजस्थान की नंदिनी गुप्ता जिनके सिर पर सजा मिस इंडिया 2023 का ता

इस ब्यूटी पेजेंट में 30 कंटेस्टेंट शामिल हुईं थी और उनमें से फेमिना मिस इंडिया 2023 नंदिनी के अलावा श्रेया पूंजा और स्ट्रेला थुनाओजम लुवांग ने अपनी पहचान बनाई। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

image credit- instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP