herzindagi
vadodara grandma

शादी की वजह से छूट गई थी पढ़ाई, 67 साल की उम्र में गुजरात की इस महिला ने पूरी की PhD

जिस उम्र में लोग रिटायर होने के बाद चैन की जिंदगी जीते हैं, उस उम्र में गुजरात की इस महिला ने पीएचडी की पढ़ाई पूरी कर मिसाल पेश की है।
Editorial
Updated:- 2021-06-23, 11:44 IST

उम्र के मोहताज नहीं होते सपने, ये कहावत वडोदरा की रहने वाली ऊषा लोदया पर बिल्कुल फिट बैठती है। ऊषा उन महिलाओं के लिए प्रेरणा हैं जो अपनी पढ़ाई किसी वजह से बीच में छोड़ देती हैं। ऊषा डॉक्टर बनना चाहती थीं, लेकिन जब उनकी शादी 20 साल की उम्र में कर दी गई तो उनका सपना अधूरा ही रह गया। हालांकि उन्होंने अपने सपने को दिल में संजोय रखा था, ऐसे में लगभग 5 दशक बाद उन्होंने अपने सपने को आखिरकार पूरा कर लिया।

जिस उम्र में लोग रिटायर होते हैं उस उम्र में ऊषा लोदया ने अपने नाम के आगे डॉक्टर लगाने का सपना पूरा किया है। गुजरात के वडोदरा में हरनी रोड की रहने वाली ऊषा ने 67 साल की उम्र में डॉक्टरेट की डिग्री हासिल की है। टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में ऊषा ने बताया कि जब मैं जवान थी, तब मैंने यह तया किया था, हालांकि अब जाकर अपने सपने को पूरा कर पाई और ऐसा करने में मुझे 50 साल लग गए। मेडिकल के जरिए तो नहीं लेकिन डॉक्टरेट की डिग्री तो हासिल कर ही ली।

शादी के बाद छूट गई थी पढ़ाई

phd degree

ऊषा लोदया ने महाराष्ट्र स्थित शत्रुंजय एकेडमी से जैन धर्म में डॉक्टरेट की उपाधि हासिल की। वह आगे भी धर्म की खोज जारी रखने और समुदाय के छात्रों को पढ़ाने का काम करेंगी। इंटरव्यू में ऊषा ने आगे बताया कि जब वह सातवीं में थीं, तब वह डॉक्टर बनना चाहती थीं। इसके बाद वह अपनी आगे की पढ़ाई पूरी करने में जुट गईं और इसके बाद उन्होंने मुंबई के झुनझुनवाला कॉलेज से बीएससी की पढ़ाई शुरू कर थी, लेकिन फर्स्ट ईयर में ही उनकी शादी हो गई और इस वजह से उन्हें अपनी पढ़ाई बीच में ही छोड़नी पड़ गई। उस वक्त उनकी उम्र 20 साल थी, और शादी के बाद वह मुंबई से वडोदरा शिफ्ट हो गईं। वह अपनी आगे की पढ़ाई पूरी करना चाहती थीं, लेकिन घर परिवार की जिम्मेदारियों में व्यस्त हो जाने की वजह से वह ऐसा नहीं कर पाईं। हालांकि पढ़ाई पूरी करने की ललक हमेशा उनके दिल में रहती थी।

इसे भी पढ़ें:जानिए कौन हैं ऑनलाइन फैशन साइट Limeroad की फाउंडर सुची मुखर्जी

9 साल पहले पूरी की अपनी एकेडमिक

academic studies

ऊषा लोदया ने 9 साल पहले ही अपनी एकेडमिक की पढ़ाई पूरी की है। उन्होंने पहले महाराष्ट्र के जलगाँव में शत्रुंजय अकादमी से स्नातक की डिग्री पूरी की और फिर जैन धर्म में परास्नातक किया। 4 साल पहले ऊषा ने अपने गाइड डॉ जयदर्शिता श्रीजी महाराज के तहत पीएचडी के लिए रजिस्ट्रेशन कराया, जो मुंबई के एक कॉलेज में प्रोफेसर थे। पीएचडी पूरी करना काफी मुश्किल था क्योंकि इसके लिए उन्हें पढ़ाई करनी थी और इसके लिए उन्हें सबकुछ ऑनलाइन करना था। कभी-कभी एकेडमी जाने के लिए ऊषा लोदया को खुद ही यात्रा करनी पड़ती थी, लेकिन इस दौरान उनके बेटे और बेटी सपोर्ट बनकर खड़े रहे।

इसे भी पढ़ें:7 बेटियों की मां होने पर सास देती थी ताने, आज Spice Girls के नाम से हैं मशहूर

पति के निधन के बाद भी नहीं टूटा हौसला

ऊषा को पीएचडी की पढ़ाई पूरी करने के दौरान कई तरह की मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा था। इस बीच उनके पति का निधन हो गया, लेकिन ऊषा तब भी रूकी नहीं बल्कि एक या डेढ़ साल बाद उन्होंने फिर से अपनी पढ़ाई शुरू की। पीएचडी की पढ़ाई में उन्हें रिसर्च करने और थीसिस लिखने में चार साल लग गए। ऊषा लॉकडाउन को इसका श्रेय देती है, जिसकी वजह से उन्हें थीसिस और रिसर्च के लिए पर्याप्त समय मिल पाया।

यह जानकारी आपको अच्‍छी लगी हो तो इसे शेयर और लाइक जरूर करें। साथ ही इसी तरह और भी आर्टिकल्‍स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।