UPSC Success Story: पिता के मौत के बाद भी नहीं हारी हिम्मत, कॉर्पोरेट की नौकरी छोड़ नोएडा की वरदाह ने हासिल की 18वीं रैंक

सिविल सेवा की तैयारी करने के लिए वरदाह खान ने अपनी कॉर्पोरेट की नौकरी से इस्तीफा दे दिया था। आखिरकार उन्होंने यूपीएससी का एग्जाम पास कर 18 वीं रैंक हासिल कर ही ली।

Wardah khan

नोएडा में रहकर पढ़ाई करने वाली वरदाह खान ने यूपीएससी परीक्षा 2023 में 18वी रैंक हासिल की है। बता दें, वरदाह ने सिविल सेवा की तैयारी करने के लिए अपनी कॉर्पोरेट नौकरी से भी इस्तीफा दे दिया था। इसके अलावा भी वरदाह ने अपने जीवन में कई उतार-चढ़ाव देखे हैं। कुछ साल पहले उन्होंने अपने पिता को भी खो दिया। पर, उन्होंने कभी भी अपनी हिम्मत नहीं हारी और आखिरकार अपनी मंजील तक पहुंच ही गईं। हालांकि, वह पहले प्रयास में प्री-टेस्ट पास नहीं कर पाईं थी। इस बार उनका दूसरा प्रयास था, जिसमें वरदाह टॉप 20 की लिस्ट में शामिल हुईं। चलिए इसी के साथ उनके लाइफ के किस्से के बारे में विस्तार से जानते हैं। साथ ही, यह भी जानेंगे कि कैसे उन्होंने यूपीएससी की जर्नी की शुरुआत की।

नौ साल पहले सिर से उठ गया था पिता का साया

upsc topper wardah khan

वरदाह प्रयागराज की रहने वाली हैं। उन्होंने अपनी शुरुआती शिक्षा भी वहीं से ली थी। बाद में, वह ग्रेजुएशन की पढ़ाई के लिए दिल्ली आई थी। वरदाह अपने माता-पिता की इकलौती बेटी हैं। पर, उन्होंने नौ साल पहले ही अपने पिता को खो दिया था। पर, वरदाह ने कभी हार नहीं मानी। कड़ी मेहनत कर उन्होंने महज 24 साल की उम्र में ही यूपीएससी की परीक्षा पास कर टॉप 20 की लिस्ट में शामिल हो गई हैं।

वरदाह रोजाना 8 से 9 घंटे तक करती थी पढ़ाई

प्रयागराज की रहने वाली वरदाह ने एएनआई के इंटरव्यू में अपनी सक्सेस स्टोरी साझा करते हुए बताया कि वह रोजाना 8 से 9 घंटे तक पढ़ाई करती थी। यूपीएससी परीक्षा की तैयारी के दौरान उन्हें परिवार और दोस्तों का भी सहयोग मिला, जो उनके लिए किसी प्रेरणा से कम नहीं थी। उन्होंने दसवीं और बारहवीं की पढ़ाई प्रयागराज से ही की है। इसके बाद, वरदाह ने दिल्ली विश्वविद्यालय के खालसा कॉलेज से ग्रेजुएशन किया। फिर, कुछ महीने कॉर्पोरेट में काम करने के बाद सिविल सर्विसेज में जाने का मन बनाया और अपनी दूसरी ही कोशिश में उन्होंने ऑल इंडिया 18वीं रैंक हासिल कर ली।

इसे भी पढ़ें-जज्बा हो तो कुछ भी करना नामुमकिन नहीं, रोचक है 5वें प्रयास में IPS बनीं मोहिता की कहानी

यूपीएससी की तैयारी में सोशल मीडिया रहा हेल्पफुल

वरदाह खान अपनी सक्सेस के पीछे की एक वजह सोशल मीडिया को भी मानती हैं। क्योंकि उन्होंने अपनी तैयारी में इसका खूब इस्तेमाल किया था। वह सोशल मीडिया पर पढ़ाई की चीजों को देखती थी और उससे भी स्टडी किया करती थी। इसके अलावा, वरदाह अपनी पढ़ाई टाइम टेबल के साथ किया करती थी।

इसे भी पढ़ें-UPSC IAS परीक्षा की कर रहे हैं तैयारी, तो जान लें कुछ खास बातें

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image credit- Herzindagi

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP