बैडमिंटन प्लेयर और पूर्व ओलंपिक मेडल विनर पीवी सिंधु ने टोक्यो ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर इतिहास रच दिया। पीवी सिंधु ओलंपिक में लगातार दो मेडल जीतने वाली पहली महिला खिलाड़ी हैं। उन्होंने इससे पहले रियो ओलंपिक में रजत पदक जीता था। पीवी सिंधु ओलंपिक के पर्सनल इवेंट में दो पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बनी हैं।
कोरोना महामारी के बीच ओलंपिक खेल जापान में 23 जुलाई से शुरू हो कर 8 अगस्त तक चलेंगे। पिछले साल कोरोना के प्रकोप को देखते हुए ओलंपिक को स्थगित कर दिया गया था। इस खेल और भारतीय महिला खिलाड़ियों के बारे में करीब से बताने के लिए हरजिंदगी महिला खिलाड़ी से जुड़ी कुछ खास बातों से आपको रूबरू करा रहा है। आज इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको भारतीय महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पुसरला वेंकट सिंधु के बारे में बताने जा रहे हैं, जो पहली भारतीय महिला हैं, जिन्होंने अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक सिल्वर मेडल जीता है और इसी के साथ वह भारत की पांचवी महिला ओलंपिक मेडलिस्ट बन गईं।
पुसरला वेंकट सिंधु 21वीं सदी की सबसे प्रसिद्ध भारतीय बैडमिंटन स्टार हैं। उनका जन्म 5 जुलाई, 1995 को आंध्र प्रदेश की राजधानी हैदराबाद में हुआ था। उनके माता-पिता दोनों ही नेशनल लेवल के वॉलीबॉल खिलाड़ी थे। उनके पिता पी. वी. रमण को वर्ष 2000 में उनके खेल के लिए अर्जुन अवार्ड से सम्मानित किया गया था। लेकिन सिंधु ने बैडमिंटन को अपना करियर चुना। ऐसा उन्होंने 2001 के ऑल इंग्लैंड ओपन बैडमिंटन चैंपियन बने पुलेला गोपीचंद की सफलता से प्रभावित होकर किया। उन्होंने महज आठ साल की उम्र से बैडमिंटन खेलना शुरू कर दिया था।
इसे जरूर पढ़ें:मिलिए पहलवान सोनम मलिक से जिन्होंने सबसे कम उम्र में ओलंपिक के लिए किया क्वालिफाई
सिंधु ने सिकंदराबाद में इंडियन रेल्वे इंस्टिट्यूट ऑफ़ सिग्नल इंजीनियरिंग एंड टेलीकम्यूनिकेशन में महबूब अली की देखरेख में बैडमिंटन सीखने की शुरुआत की। फिर बदलते समय के साथ युवा पीवी सिंधु ने पुलेला गोपीचंद की अकादमी से जुड़ गईं। सिंधु के घर और बैडमिंटन अकादमी में 56 किलोमीटर की दूरी थी, लेकिन वह हर रोज अपने निर्धारित समय पर अकादमी पहुंच जाती थीं। उनके भीतर अपने खेल को लेकर एक अजीब तरह की दीवानगी हैं।
इसे जरूर पढ़ें:तमाम मुश्किलों को पार करती हुई मोनिका मलिक आज भारतीय महिला हॉकी टीम की हैं शान, जानें उनके बारे में
ओलंपिक की सिल्वर मेडल विजेता और मौजूदा वर्ल्ड चैंपियन और पीवी सिंधु 23 जुलाई से शुरू हो रहे टोक्यो ओलंपिक के लिए आसान ड्रॉ मिला है। सिंधु को महिला सिंगल्स के ग्रुप जे में 6 वीं वरीयता मिली है। वहीं प्रतियोगिता के ग्रुप डी में प्रणीत को 13 वीं वरीयता मिली।
View this post on Instagram
पीवी सिंधु ने अपने इंस्टाग्राम के माध्यम से एक फोटो शेयर की है, जिसमें वह अपने नाखूनों पर बने ओलंपिक के logo को दिखा रही हैं। उन्होंने पोस्ट शेयर करते हुए हैशटग #olympicfever #10daystogo #tokyo2021 का भी इस्तेमाल किया। पीवी सिंधु रियो में फाइनल मे स्पेन की कैरोलीना मारिन से हार गई थीं। उनकी कोशिश होगी कि इस ओलंपिक में वो गोल्ड लाएं। अगर पीवी सिंधु गोल्ड मेडल जीतने में कामयाब हुईं, तो वह भारत की पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बन जाएंगी जिन्होंने 2 मेडल जीते हैं। इससे पहले भारतीय पहलवान सुशील कुमार ने साल 2008 में ब्रोन्ज और साल 2012 में सिल्वर मेडल जीता था।
हमें उम्मीद है कि आपको पीवी सिंधु से जुड़ी जानकारी पसंद आई होगी। साथ ही अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।