कहते है ना कि उड़ान वहीं भरते हैं जो उंचा उड़ने का सपने देखते हैं। कुछ ऐसा ही किस्सा के बारें में आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं। चलिए जानते हैं राफेल स्क्वाड्रन की पहली महिला फाइटर पायलट शिवांगी सिंह के लाइफ के बारें में।
हमने न जाने कितनी बार ऐसा देखा और पढ़ा है कि किसी इंसान ने मुश्किलों का सामना करते हुए अपने ध्यान और लक्ष्य से कभी नहीं भटका। कुछ ऐसा ही मिसाल दिया है राफेल स्क्वाड्रन फाइटर पायलट शिवांगी सिंह ने। काफी मुश्किलों का सामना करने के बाद शिवांगी ने अपनी मंजिल को हासिल किया है।
पिता करते है टूर एंड ट्रैवेल में काम
वाराणसी से ताल्लुक रखने वाली शिवांगी सिंह 2017 में वायु सेना में शामिल हुई थीं। शिवांगी सिंह के पिता का नाम कुमारेश्वर सिंह है और माता सीमा सिंह हैं। उनके पिता कुमारेश्वर सिंह टूर एंड ट्रैवेल का काम करते हैं। वहीं दो भाई मयंक व शुभांशु और एक बहन हिमांशी सिंह है।
इसे भी पढ़ेंःअकेले फाइटर प्लेन उड़ाकर अवनी ने रचा इतिहास, अब भारत में महिलाएं भी बनेंगी फाइटर पायलट
वाराणसी के फुलवरिया गांव की रहने वाली है
शहर के फुलवरिया गांव की रहने वाली शिवांगी सिंह बचपन से ही आसमान में उड़ना चाहती थीं। शिवांगी सिंह ने शुरुआती पढ़ाई वाराणसी से ही पूरी की। क्लास आठ तक शिवांगी ने वाराणसी के कैंटोमेंट स्थित सेंट मेरीज स्कूल के पढ़ाई की। जिसके बाद उन्होंने शिवपुर के सेंट जोजर्स कॉन्वेंट स्कूल बाईपास से 12वीं परीक्षा पास की। बचपन से ही शिवांगी पढ़ाई में अव्वल रहीं।12वीं में उनके 89 फीसदी अंक आए थे।
इसे भी पढ़ेंःजानें गणतंत्र दिवस की परेड में भाग लेने वाली पहली महिला फाइटर पायलट भावना कंठ के बारे में
पढ़ाई के साथ किया था एनसीसी ज्वाइन
इसके बाद शिवांगी ने बीएससी सनबीम विमेंस कॉलेज भगवानपुर से की। यहां 68 फीसदी अंक मिले। पढ़ाई के दौरान उन्होंने एनसीसी ज्वाइन कर ली। स्पोर्ट्स में भी शिवांगी सिंह काफी अच्छी थीं। जैकलिन थ्रो में उन्होंने नेशनल लेवल की प्रतियोगिता में हिस्सा लिया और स्वर्ण पदक जीता था।
वायुसेना में कैसे हुई शामिल
बता दें कि एमएससी करने के बाद साल 2015 में शिवांगी ने वायुसेना की परीक्षा पास की और डेढ़ साल कर ट्रेनिंग ली। साल 2017 में उन्हें देश की पांच महिला फाइटर विमान पायलटों की टीम में चुना गया। ट्रेनिंग पूरी करने के बाद शिवांगी मिग-21 की फाइटर पायलट बनीं।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों