कौन कहता है कि महिलाएं कुछ नहीं कर सकती... और आसमान में तो बिल्कुल भी नहीं उड़ सकती।
जो यह कहते हैं उन्हें Avani Chaturvedi से मिलना चाहिए।
Avani Chaturvedi... इस नाम को याद कर लीजिए क्योंकि इस नाम में एक इतिहास बसा हुआ है। Avani Chaturvedi इंडिया में अकेले फाइटर प्लेन चलाने वाली पहली महिला है।
दरअसल आजतक कभी किसी महिला ने फाइटर प्लेन अकेले नहीं चलाया। केवल पुरुष ही अपने देश में ऐसा करते थे। बल्कि 2016 से पहले इंडिया में कोई महिला फाइटर पायलट थी ही नहीं।
अवनी ने उड़ाई मिग-21
भारतीय वायु सेना की फ्लाइंग ऑफिसर अवनी चतुर्वेदी ने बीते 19 फरवरी को मिग-21 को उड़ा कर इतिहास रच दिया। इसकी अवनी ने गुजरात के जामनगर एयरबेस से उड़ान भरी और सफलतापूर्वक अपना मिशन पूरा किया। इस फाइटर एयरकाफ्ट को उड़ाकर अवनी भारत की पहली महिला बन गई हैं। पूरी उड़ान के दौरान अनुभवी फ्लायर्स और प्रशिक्षक जामनगर एयरबेस के एयर ट्रैफिक कंट्रोल और रन-वे पर निगरानी के लिए मौजूद रहे।
अवनी के अकेले फाइटर एयरक्राफ्ट उड़ाने के बाद इंडिया में महिलाओं द्वारा फाइटर एयरक्राफ्ट उड़ाने की दिशा में ये पहला कमद है। गौरतलब है कि मिग-21 'बाइसन' की दुनिया में सबसे ज्यादा लैंडिंग और टेक-ऑफ स्पीड है।
Read More: सिंगल होने की खुशी जाहिर करती है संध्या मृदुल की ये कविता
2016 में पहली बार मिली थी इंडिया का फीमेल फाइटर पायलट
महिला फाइटर पायलट बनने के लिए 2016 में पहली बार तीन महिलाओं अवनि चतुर्वेदी, मोहना सिंह और भावना को वायु सेना में कमिशन किया गया था। आपको बता दें कि दुनिया में ऐसे कम ही देश हैं जहां महिलाएं फाइटर पायलट बन सकती हैं। इन देशों में ब्रिटेन, अमेरिका, इजरायल और पाकिस्तान जैसे देशों के नाम शामिल है।
ANI से बातचीत में एयर कमोडोर प्रशांत दीक्षित ने कहा, 'यह भारतीय वायु सेना और पूरे देश के लिए एक विशेष उपलब्धि है।' बता दें कि दुनिया के चुनिंदा देशों जैसे ब्रिटेन, अमेरिका, इजरायल और पाकिस्तान में ही महिलाएं फाइटर पायलट बन सकती हैं। अक्टूबर 2015 में सरकार ने महिलाओं के फाइटर पायलट बनने की राह प्रशस्त कर दी थी।
Read More: जानिए ज़रीन खान ने इस शख्स को क्यों कहा, "दूं एक तमाचा अभी?"
जल्द ही भावना और मोहना भी भरेंगी उड़ान
अवनी के बाद जल्द ही भावना और मोहना भी उड़ान भरने वाली हैं। इन दोनों ने अवनी के साथ ही एयरफोर्स ज्वॉ.न किया था। इन दोनों ने अपनी ट्रेनिंग पूरी कर ली है। इन तीनों को जनवरी में ट्रेनिंग दी गई. थी। भावना कंठ जल्द ही अंबाला एयरबेस से उड़ान भरेंगी और मोहाना सिंह कालीकुंडा एयरबेस से उड़ान भरेंगी। फिलहाल ये दोनों हॉक एडवांस्ड जेट उड़ाने की ट्रेनिंग ले रही हैं।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों