मुक्ता दगली ने समाज की उन लड़कियों को आगे बढ़ाने का जिम्मा उठाया है जिन्हें ध्यान और सुविधा की सबसे ज्यादा जरूरत होती हैं। आज के इस आर्टिकल में हम आपको 60 वर्षीय नेत्रहीन मुक्ता दगली के बारे में बताने वाले हैं। चलिए जानते हैं आखिर कैसे 60 वर्षीय नेत्रहीन मुक्ता दगली 200 नेत्रहीन महिलाओं की जिंदगी बदल रही हैं।
साल 1995 में मुक्ता ने अपने पति के साथ मिलकर सुरेंद्रनगर (गुजरात) में 'श्री प्रगना चक्षु महिला सेवा कुंज' की शुरुआत की थी। मुक्ता और उनके पति नेत्रहीन महिलाओं को शिक्षित करने का काम किया करते थे। साथ ही मुक्ता दगली ने 30 अपंग और 25 वृद्ध बेसहारों को रहने की पनाह भी दी है।
जब मुक्ता 7 वर्ष की थीं तब एक (Meningitis) की वजह से उनकी आंख की रोशनी चली गई। इसी वजह से उन्हें स्कूल छोड़ना पड़ गया था। उन्हें पढ़ाई का काफी शौक था। ऐसे में जब मुक्ता 14 साल की थी तो गर्मियों की छुट्टी के बाद जब वह वापस स्कूल गई तो उन्हें पता चला कि उनकी दोस्त स्कूल नहीं आई है। बाद में मुक्ता ने यह पता लगाया कि आखिर वह स्कूल क्यों नहीं आई हैं तो उन्हें पता चला कि उनकी दोस्त के माता- पिता ने उसे मारकर जला दिया है। इस बात को सुनकर मुक्ता हैरान भी थी और वह घबरा भी गई।
इसे भी पढ़ें:जानें कौन हैं पद्मा पारेख जिन्होने 88 साल की उम्र में देश- विदेश में बनाई अपनी पहचान
मुक्ता बताती है कि- उस घटना के बाद ही मुक्ता को जीवन का उद्देश्य स्पष्ट हो गया। ऐसे में मैंने उन नेत्रहीन लड़कियों की मदद करनी शुरु कि जो अपने परिवार पर बोझ है। मुक्ता ने अपने मिशन के बारे में आगे बताया- मैं और मेरे पति ने 13 साल कड़ी मेहनत की। शुरुआत में हमें डोनेशन के लिए काफी चक्कर लगाना पड़ा। डोनेशन मिलने के बाद उन्होंने हॉस्टल और अन्य सुविधाएं तैयार की। (बेहद इंस्पायरिंग है जान्हवी की स्टोरी)
इसे भी पढ़ें:जानिए कौन हैं जयंती चौहान जो जल्द ही संभाल सकती हैं Bisleri की कमान
यहां महिलाओं को पढ़ाई के साथ ही उन्हें कढ़ाई और अन्य चीजें सिखाई जाती हैं। इतना ही नही लड़कियों को निर्भर बनाने के लिए मुक्ता उन्हें होम साइंस, सिलाई की ट्रेनिंग भी देती हैं। आपको बता दे कि 2001 में मुक्ता को नारी शक्ति पुरस्कार से सम्मानित किया था।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik, shutterstock
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।