herzindagi
dadi runs handicraft business at the age of

जानें कौन हैं पद्मा पारेख जिन्होने 88 साल की उम्र में देश- विदेश में बनाई अपनी पहचान

कुछ बड़ा करने के लिए मेहनत और जज्बे की आवश्यकता होती हैं। फिर फर्क नहीं पड़ता कि आपकी उम्र क्या है। चलिए जानें पद्मा पारेख की इंस्पायरिंग स्टोरी।
Editorial
Updated:- 2023-03-22, 20:00 IST

88 साल की पद्मा पारेख ने कुछ ऐसा कर दिखाया है जो काफी कम लोग कर पाते हैं। आज की युवा पीढ़ी थोड़ी मेहनत करके ही थक जाती हैं वही पुराने जमाने के लोग इतनी मेहनत करने के बाद भी काम करने से पीछे नहीं हटते हैं। इस बात को साबित 88 वर्षिय पद्मा पारेख ने किया हैं।

पद्मा पारेख ने अपने कला से सभी को हैरान कर दिया है। उनके कला की तारीफ केवल भारत में नही ब्लकि विदेश में भी होती हैं। उनकी उम्र के लोग कब का रिटायरमेंट लेकर घर बैठ जाते हैं लेकिन वह अपनी कला को लोगों तक पहुंचाने का काम करती हैं। बचपन से ही पद्मा पारेख को आर्ट और क्राफ्ट में काफी ज्यादा रुचि थी।

अहमदाबाद की रहने वाली हैं पद्मा पारेख

अपनी इसी शोक को पूरा करने के लिए उन्होंने अपना बिजनेस शुरू करने का सोचा। यही वजह है कि वह आज एक सक्सेसफुल हैंडीक्राफ्ट बिजनेस की मालकिन हैं। बता दें कि पद्मा पारेख अहमदाबाद की रहने वाली हैं। वह काफी कम उम्र से ही क्रोशिया और कढ़ाई में दिलचस्पी रखती थी।

एक आंस से नहीं दिखता हैं पद्मा पारेख को

View this post on Instagram

A post shared by PB Handmades (@pb_handmades)

ऐसे में उनके पड़ोसी उनके और से बनाई गई कई चीजों को खरीदते थे। ऐसे में उन्होने अपने इस शोख को ही अपना बिजनेस बनाने का सोचा। पद्मा पारेख को एक आंख से दिखता नहीं है साथ ही उन्हें घुटनों में तकलीफ भी रहती हैं। इतना कुछ होने के बाद भी वह काम करती हैं। (Shilpa Shetty ने कम समर्थन और ज्यादा जिम्मेदारियों को बताया महिलाओं के लिए बाधा)

इसे जरूर पढ़ें:देश में स्वच्छ पेयजल प्रदान करने के लिए डॉ. विभा त्रिपाठी ने ऐसे की बून की शुरुआत

भारत में ही नहीं बल्कि विदेश में भी लोग

View this post on Instagram

A post shared by PB Handmades (@pb_handmades)

अपनी दादी की ऐसी लगन को देखते हुए उनकी पोतियों ने 2019 में उनके इस हुनर को हैंडीक्राफ्ट बिजनेस में बदलने का सोचा। सबसे पहले उनकी पोतियों ने उनका Instagram अकाउंट बनाया और अपनी दादी की ओर से बनाई गई चीजों को पोस्ट किया। लोगों ने पद्मा पारेख की बनाई हुई चीजों को पसंद किया और उन्हें इंस्टाग्राम के जरिए भी ऑर्डर आने लगे।

इसे जरूर पढ़ें:आर्ट प्रेन्योर चारुवी अग्रवाल ने हर मुश्किल का किया ऐसे सामना, आप भी लीजिए इंस्पिरेशन

वेसट चीजों को भी बनाती हैं खास

आपको बता दें कि दादी केवल कपड़ों पर नहीं बल्कि पुरानी वेस्ट चीजों को भी अपनी आर्ट से नया बना देती हैं। उनके डिजाइन काफी यूनिक होते हैं। लोगों को उनका आर्ट काफी ज्यादा पसंद आता है। आज पद्मा जी पहुंच केवल भारत में ही नहीं, बल्कि कनाडा, अमेरिका, जापान सहित 10 देशों में भी है।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit: Instagram

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।