HZ Exclusive: बेहद इंस्पायरिंग है जान्हवी की स्टोरी, महज 20 साल की उम्र में शुरु किया खुद का बिजनेस

जान्हवी गुप्ता ने महज 20 साल की उम्र में अपना खुद का बिजनेस शुरू किया है। ऐसे में जाह्नवी ने अपने कंपनी से जुड़ी तमाम जानकारी हमारे साथ शेयर किया है।

janvi gupta founder of nimantran brand

कुछ बड़ा करने के लिए मेहनत और जज्बे की आवश्यकता होती हैं। फिर फर्क नहीं पड़ता कि आपकी उम्र क्या है। 20 साल की उम्र से अपना बिजनेस चला रही जाह्नवी की कहानी भी यही बताती हैं। जाह्नवी ऑनलाइन कार्ड का बिजनेस करती हैं उनके कंपनी का नाम Nimantran है। बेहद कम उम्र में जान्हवी ने अपनी कंपनी की शुरुआत क्यों ना की हो लेकिन उन्होंने अपनी कंपनी को एक अलग मुकाम तक लेकर गई हैं।

हैदराबाद की रहने वाली हैं जान्हवी

अब सब कुछ डिजिटल होने के साथ, 20 वर्षीय जानवी गुप्ता अपने डिजिटल शादी के निमंत्रण के माध्यम से नवीन अवधारणाओं के साथ लहरें बना रही हैं। जान्हवी ने सेंट फ्रांसिस कॉलेज हैदराबाद से अपनी पढ़ाई की हैं। हमारी टीम ने जान्हवी से उनके बिजनेस को लेकर कुछ बातें की हैं। ऐसे मे जाह्नवी ने हमसे अपनी इंस्पायरिंग स्टोरी शेयर है। जान्हवी ने Nimantran शुरू करने की पीछे की कहानी बताई है। जान्हवी का कहना है कि भारतीय शादी काफी धूमधाम से मनाया जाता है। आगे जान्हवी कहती हैं कि परंपराओं को आधुनिक समकालीन के मिश्रण के साथ अपने आमंत्रणों में शामिल करते हैं।

20 साल की उम्र में खड़ा किया खुद का बिजनेस

जान्हवी कहती हैं कि- उनके माता- पिता शुरुआत से ही उन्हें खुद का कुछ नया करने के लिए प्रोत्साहित किया करते थे। ऐसे में जान्हवी ने अपने मन में इस बात को ठान लिया था कि वह खुद का कारोबार शुरु करेगी। जान्हवी आगे कहती हैं कि- किसी व्यक्ति के जीवन की सबसे महत्वपूर्ण दिन उनका शादी होता है। ऐसे में हम उनके इस खास दिन को और भी खास बनाने में उनकी मदद करते हैं।(ट्रैवल इंडस्ट्री को एक नई उड़ान देने वाली अंकिता सेठ की बेमिसाल जर्नी)

इसे जरूर पढ़ें:लोगों के सवालों से डरी नहीं पोयम काबरा, जानें उनके ज्वेलरी ब्रांड के बारे में

Nimantran कंपनी किस चीज की है

Nimantran के जरिए आप अपने शादी का कार्ड बनवा सकती हैं। साथ ही आप चाहे तो ऑनलाइन इन्विटेशन वीडियो भी बनवा सकती हैं। जान्हवी गुप्ता आगे बताती हैं कि- दुनिया में 300+ से अधिक शादियों में अपनी चिंगारी डाली है। हमारे ग्राहक पूरे भारत में फैले हुए हैं और यूएसए, यूके, कनाडा, नेपाल, इंडोनेशिया, यूएई आदि देशों में भी हैं। ऐसे में आप उनके इंस्टाग्राम के जरिए भी उनके काम को देख सकती हैं।

इसे जरूर पढ़ें:देश में स्वच्छ पेयजल प्रदान करने के लिए डॉ. विभा त्रिपाठी ने ऐसे की बून की शुरुआत

Nimantran कार्ड का दाम

जान्हवीकहती हैं कि- उनकेअनुकूलित डिजाइन के निमंत्रण प्रत्येक 2500 रुपये से शुरू होते हैं। बेसिक स्टेशनरी जैसे लगेज टैग, रूम टैग, सनबर्ड्सभी 2500 रुपये से शुरू होते हैं और आवश्यक सेवाओं के आधार पर ऊपर जाते हैं। वीडियो एनिमेशन 3000 रुपये से शुरू होती हैं।

शाही तरीके का बनवाएं कार्ड

अगर बात रेवेन्यू की करें तो प्रति वर्ष 25 लाख रुपये Nimantran कंपनी का आर्य है। बता दें कि जान्हवी के साथ अन्य 15 लोग काम करते हैं। जान्हवी कहती हैं कि- वह Nimantran को हैदराबाद की सर्वश्रेष्ठ वेडिंग डिज़ाइन कंपनी के रूप में देखते हैं।जाह्नवी शादी के कार्ड को परंपराओं को आधुनिक और समकालीन के मिश्रण के साथ एनिमेशन और वीडियो के माध्यम से आमंत्रित करती हैं और उन्हें एक रचनात्मक और शाही स्पर्श देती हैं

आप युवा महिला उद्यमियों को क्या संदेश देना चाहेंगी

केवल एक चीज जो मैंने सीखी है, वह है अपने आप में ताकत तलाशना। कोई आपकी मदद नहीं कर सकता, कोई आपके लिए कुछ नहीं कर सकता, आपको खुद काम करना होगा। हर महिला को आगे आकर अपने बिजनेस को शुरू करना चाहिए और चुनौतियों से घबराना नहीं चाहिए क्योंकि सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता है।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।


HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP