हरजिंदगी ने इस साल वुमनप्रेन्योर अवॉर्ड्स का अब तक का पहला एडिशन पेश किया। जहां उन महिलाओं को अवार्ड्स से नवाज़ा गया जिन्होंने अपनी मेहनत और काबिलियत के दम पर न सिर्फ बिज़नस का रास्ता चुना बल्कि अपने बिजनस को सफलता की ऊचाइयों तक भी पहुंचाया। पुरस्कारों की मेजबानी नई दिल्ली में की गई जहां माननीय केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री, स्मृति जुबिन ईरानी ने मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
इस अवार्ड्स फंक्शन के दौरान 15 विभिन्न पुरस्कार श्रेणियों के माध्यम से महिला उद्यमियों को उनकी उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया गया। विनर्स की लिस्ट में एक नाम था अंकिता सेठ का, स्टेविस्टा प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की को-फाउंडर, जिन्होंने गेम चेंजर के तौर पर बिज़नस अवार्ड अपने नाम हासिल किया। यूं तो हर क्षेत्र में अब महिलाएं अलग-अलग मुकान हासिल कर रही हैं, लेकिन अंकिता सेठ की जर्नी में क्या कुछ रहा और कैसे उन्होंने भीड़ से अपनी एक अलग पहचान बनाई, इस बारे में आज हम जानेंगे।
कैसे अंकिता ने स्टेविस्टा को औरों से बनाया अलग
स्टेविस्टा, एक लक्जरी विला रेंटल प्लेटफॉर्म की स्थापना के बारे में बात करते हुए, सह-संस्थापक, अंकिता सेठ ने बताया कि लोग आज कल ग्रुप में यानी कि दोस्तों, परिवार या अपनों के साथ ट्रेवल करना पसंद करते हैं। इस ट्रैवलिंग के दौरान वो बस दो ही चीजें चाहते हैं पहला प्राइवेसी और दूसरा किसी रिसोर्ट में रहने जैसा अनुभव। 'मैनेज्ड हॉलिडे होम' की ये धारणा लोगों की इन्हीं दो इच्छाओं की पूर्ती करती है।
स्टेविस्टा की नीव 2015 में मेरे सह-संस्थापकों प्रणव माहेश्वरी और अमित दमानी के साथ रखी गई थी जिसका उद्देश्य था एक सामान्य सी पारिवारिक छुट्टी को या विशेष अवसरों को जैसे कि जन्मदिन, वर्षगांठ, दूरस्थ यानी कि रिमोट वर्किंग, कॉर्पोरेट सभाएं और शादी आदि को साप्ताहिक तौर पर खास बनाना।
इसे जरूर पढ़ें:अपने हुनर से आगे बढ़ने वाली Aaj Pakao की को-फाउंडर Prachi Patil की कहानी
किन चुनौतियों का अंकिता ने डटकर किया सामना
अंकिता बताती हैं कि बाकी स्टार्ट-अप्स की तरह ही अंकिता को भी उन शुरुआती दिनों के दौरान एक ऐसा सही प्रोडक्ट जो मार्किट में फिट बैठ सके चुनने में सबसे बड़ी मुश्किलात आईं थीं। इस विजनेस का सफर असल में बजट होटलों की सूची के साथ शुरू हुआ था। जब भारतीय बाजार में प्रतियोगिता का स्तर बढ़ा तो हमने इंटरनेशनली अपने बिजनेस को ले जाने की तैयारी शुरू कर दी।
हमें मार्किट के हिसाब से अभी भी एक सही प्रोडक्ट की तलाश थी और वो तलाश पूरी तब हुई जब हमें विला रेंटल मॉडल का आईडिया आया। यहां तक कि एक विला रेंटल प्लेटफॉर्म के रूप में, हम बिक्री और मार्केटिंग से प्रेरित होकर अब अपने सपनों को उड़ान देने के लिए पूरी तरह से तैयार थे। 2022 का वित्तीय माहौल कठिन था। यह सिर्फ आर्थिक मंदी नहीं थी बल्कि कुलपतियों ने बड़े पैमाने पर उनका निवेश वापस खींच लिया था।
हमने जिस वक्त अपने आगे के प्लान्स के लिए पूंजी जुटाने का सोचा था या कोशिशों में लगे हुए थे उस वक्त आर्थिक मंदी जैसी सिचुएशन का पैदा होना एक अच्छा संकेत नहीं था। यही वजह है कि हम उन निवेशकों के पास वापस गए, जिन्होंने शुरू से ही हम पर विश्वास किया था। जो हमारे व्यापार, विकास के लिए गुंजाइश, और इससे भी महत्वपूर्ण बात, यात्रा और आतिथ्य के लिए हमारे जुनून में विश्वास करते थे।
सितंबर 2022 की शुरुआत में हमने कैप्री ग्लोबल और सीए होल्डिंग्स की भागीदारी से DSG कंज्यूमर पार्टनर्स के नेतृत्व में 40 करोड़ रुपये जुटाए। हमने महामारी (कोविड) के वक्त भी यही कमाल कर दिखाया और 2020 में 10 करोड़ रुपये बढ़ाए।
कितना फंड अंकिता की मेजबानी में हुआ रेज
अंकिता फंडिंग से जुड़े इस सवाल का जवाब देते हुआ कहा, 2020 में स्टेविस्टा ने 1।2 मिलियन डॉलर की प्री-सीरीज़ ए फंडिंग जुटाई। फिर 2022 की शुरुआत में, हमने 5 मिलियन डॉलर की सीरीज-ए फंडिंग जुटाई। इस दौर का नेतृत्व मुख्य रूप से डीएसजी कंज्यूमर पार्टनर्स और कैप्री ग्लोबल ने किया था।
अंकिता से जानें सफलता की असली परिभाषा
मेरे लिए, हमारी विला इन्वेंटरी को मुट्ठी भर घरों से बढ़कर 550 से अधिक घरों तक पहुंचते हुए देखना सफलता है। सफलता 5 में से 4।7 सितारों की औसत अतिथि रेटिंग के साथ 3,00,000 से अधिक मेहमानों की सफलतापूर्वक मेजबानी करना है। 30 व्यक्तियों की टीम से बढ़कर भारत के विभिन्न हिस्सों में 300 सदस्यों की टीम बनाना सफलता है। एक प्रसन्न अतिथि को अपने अनुभव के बारे में प्रशंसा गाते हुए देखना है और सालभर बार-बार हमारे साथ जुड़ना सफलता है।
इसे जरूर पढ़ें:अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 2023 (International Women's Day)
कब हुई थी अंकिता के बिजनेस की शुरुआत
स्टेविस्टा एक्सीलेंट स्टे एक्सपीरियंसिस को लोगों तक पहुंचाने की अवधारणा पर आधारित था। स्टेविस्टा की नीव 2015 में मेरे सह-संस्थापकों प्रणव माहेश्वरी और अमित दमानी के साथ ग्रुप गेटवे के लिए पूरी तरह से सर्विस्ड, लक्ज़री विला की पेशकश करके भारत के यात्रा परिदृश्य में अंतर को पाटने के लिए रखी गई थी। स्टेविस्टा ने अपने संचालन के सात वर्षों में कई मील के पत्थर हासिल किए हैं।
3,00,000 से अधिक मेहमानों की मेजबानी करते हुए हमने 500 से ज्यादा घर जोड़े हैं। अंकिता ने बताया कि उनकी कंपनी ने मुट्ठी भर कर्मचारियों से लेकर 300 से अधिक एम्प्लाइज तक का सफर तय किया है। महाराष्ट्र के कुछ अवकाश स्थलों से बढ़कर हम भारत के कोने-कोने में 50 से भी ज्यादा अवकाश स्थानों तक पहुंचे हैं। यह सब 1500 से अधिक प्रत्यक्ष रोजगार सृजित करने और एक कठिन नौकरी बाजार में अवसरों का योगदान करने के साथ-साथ है।
कहां है अंकिता का बिजनेस ऑफिस
हमारा मुख्यालय मुंबई में स्थित है, जिसमें सबसे बड़ी टीम है। जबकि दिल्ली और बंगलौर में भी हमारा ऑफिस है जो सह-कार्यस्थलों से संचालित होता है।
क्या है अंकिता के स्टेविस्टा का रेवेन्यू
पिछले साल, स्टेविस्टा ने 150 करोड़ रुपए का वार्षिक आवर्ती राजस्व हासिल किया था और आने वाले 3 से 4 सालों में 1,000 करोड़ हासिल करने का लक्ष्य है।
कितने अवार्ड्स अंकिता ने किये अपने नाम
अंकिता कोसेठ ने बिजनेस वर्ल्ड- बीडब्ल्यू डिसरप्ट 40 अंडर 40 से सम्मानित किया जा चुका है। इसके अलावा अंकिता को बिजनेस में गेमचेंजर के रूप में हरजिंदगी के वीमेनप्रेन्योर अवार्ड्स 2023 में हाल ही में सम्मानित किया गया था।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ। आपका इस बारे में क्या ख्याल है? हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।
Image Credit: Instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों