herzindagi
about jayanti chauhan in hindi

जानिए कौन हैं जयंती चौहान जो जल्द ही संभाल सकती हैं Bisleri की कमान

जब भी कभी आप बाहर पानी की बोतल खरीदते हैं तो एक ब्रांड सभी के ध्यान में आता है और वो है बिसलेरी। जल्द ही बिसलेरी कंपनी की कमान जयंती चौहान संभालेंगी तो चलिए जानते हैं उनके बारे में।&nbsp; <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2023-03-22, 15:39 IST

भारत में बिसलेरी की पानी की बोतल काफी खरीदी जाती है और इस कंपनी का बिजनेस 20 हजार करोड़ रुपए से भी ज्यादा का हो चुका है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बिसलेरी इंटरनेशनल के अध्यक्ष रमेश चौहान की बेटी जयंती चौहान अब इस कंपनी की प्रमुख होंगी। चलिए जानते हैं आखिर जयंती चौहान हैं कौन और उनकी अब तक की जर्नी कैसी रही है।

कहां से पूरी की है पढ़ाई?

know about jayanti chauhan in hindi

आपको बता दें कि जयंती चौहान ने लंदन के फैशन इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन एंड मर्चेंडाइजिंग से फैशन डिजाइनिंग की पढ़ाई की है और उन्हें घूमने-फिरने का बहुत शौक है। इसके अलावा उन्हें फोटोग्राफरी करना भी बहुत पसंद है।

जयंती अपनी फैशन डिजाइनिंग की पढ़ाई के बाद साल 2009 में पिता के साथ उनकी कंपनी में हाथ बटाने लगी लेकिन ज्वाइन करने के एक साल बाद जयंती ही अरेबियन पढ़ने के लिए लंदन चली गई थी।(कभी बाथरूम में बैठकर बनाते थे जूते, आज हैं Adidas कंपनी के मालिक) इसके बाद साल 2011 में जयंती जब वापस भारत आई तो उन्होंने नए मार्केटिंग स्ट्रेटेजी के साथ पापा के बिजनेस को आगे बढ़ाया और इससे कंपनी को बहुत अधिक मुनाफा भी हुआ।

ऐसे हुई थी बिसलेरी की शुरुआत

बिसलेरी की शुरुआत बिजनेसमैन फेलिस बिसलेरी ने की थी। साल 1921 में फेलिस बिसलेरी की मृत्यु के बाद बिसलेरी कंपनी के मालिक डॉक्टर रोजिज बन गए थे। बिसलेरी शुरुआत में मलेरिया के इलाज के लिए दवा बनाने वाली कंपनी हुआ करती थी लेकिन साल 1965 में खुशरू संतुक ने मुंबई के ठाणे में बिसलेरी वाटर प्लांट को शुरू किया गया और चौहान ब्रदर्स ने इसे 4 लाख रुपये में खरीद लिया था।(चश्मा बनाने वाली कंपनी Ray Ban कभी होने वाली थी दिवालिया, जानें इंटरेस्टिंग स्टोरी) चौहान ब्रदर्स ने जब बिसलेरी खरीदी थी तब इसके देशभर में केवल 5 स्टोर ही थे। इनमें से 4 स्टोर मुंबई में और 1 स्टोर कोलकाता में था। देश में पहली बार इस ब्रांड ने ही पानी की बोतल को बेचना शुरू किया था।

रमेश चौहान ने इस कंपनी को सफल बनाने की शुरुआत 28 साल की उम्र से कर दी थी और इसे सफल बनाने में अपनी पूरी मेहनत की और आज यह कंपनी एक इंटरनेशनल ब्रांड बन चुकी है। इस कंपनी का मुनाफा और कारोबार दोनों ही साल-दर-साल बढ़ रहा है।

इसे जरूर पढ़ें-कैसे एक छोटी सी दुकान से हल्दीराम बनी फेमस स्नैक्स कंपनी?

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बिसलेरी के चेयरमैन रमेश चौहान ने यह बताया है कि जयंती हमारी प्रोफेशनल टीम के साथ कंपनी को चलाएंगी और हम बिजनेस को बेचना नहीं चाहते। आपको बता दें कि जयंती चौहान वर्तमान में बिसलेरी कंपनी में वाइस चेयरपर्सन हैं। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। साथ ही कमेंट बॉक्स में कमेंट जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

image credit- twitter

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।