कोरोना मरीजों की मदद के लिए इस शख्स ने बेच दिए पत्नी के गहने, बांट रहे हैं फ्री में आक्‍सीजन

कोरोना काल में मुंबई के पास्‍कल साल्‍धाना लोगों के लिए फ़रिश्ता बनकर आए हैं। उन्होंने कोरोना के मरीज़ों के लिए कुछ ऐसा किया, जिससे हर तरफ़ उनकी तारीफ़ हो रही है।

pascal saldanha trending news

कोरोना की दूसरी लहर ने कई ज़िंदगियां बर्बाद कर दी हैं और कुछ अब भी ज़िंदगी और मौत की जंग लड़ रहे हैं। वहीं इस बार मरीज़ों को सबसे ज़्यादा ऑक्सीजन की कमी का सामना करना पड़ा है। कई ऐसे लोग हैं जिन्हें सही समय पर ऑक्सीजन नहीं मिल पाने पर दम तोड़ दिया। ऑक्सीजन की बढ़ती डिमांड को देखते हुए लोगों ने इसे लेकर कालाबाज़ारी भी शुरू कर दी है। बहुत से लोग मौक़े का फ़ायदा उठाते हुए इंसानियत को ताक पर रखकर ऑक्सीजन की कालाबाज़ारी से मोटी कमाई कर रहे हैं।

हालांकि इस मुश्किल वक़्त में कुछ ऐसे भी लोग हैं जो कोरोना के मरीज़ों के लिए फ़रिश्ता बनकर आए हैं। इस कड़ी में मुंबई के पास्कल साल्धाना का भी नाम जुड़ गया है। पास्कल साल्धाना मुंबई में मंडप डेकोरेटर का काम करते हैं और इस वक़्त कोरोना के मरीज़ों को फ़्री में ऑक्सीजन बांट रहे हैं। इस नेक काम को करने की वजह से वह सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं।

बीमार पत्नी ने पास्कल को दी प्रेरणा

pascal saldanha story

कोरोना के दूसरी लहर आने पर कई लोगों को समय पर ऑक्सीजन नहीं मिल पा रही है। इसकी वजह से लगातार लोगों की जान जा रही है। इस बीमारी की वजह से आई बदहाली का ठीकरा हर कोई एक-दूसरे पर थोप रहा है, लेकिन इस मुश्किल वक़्त में पास्कल साल्धाना अपना सबकुछ दांव पर लगाकर लोगों की सेवा कर कर रहे हैं। वो कोरोना के मरीज़ों को फ़्री में ऑक्सीजन बांट रहे हैं, हालांकि इस काम की प्रेरणा उनकी पत्नी ने उन्हें दी, जो ख़ुद इस वक़्त बीमार हैं। पास्कल ने एएनआई को दिए इंटरव्यू में बताया कि वह 18 अप्रैल से कोरोना के मरीज़ों को फ़्री में ऑक्सीजन बांट रहे हैं। इसके लिए उन्होंने अपनी पत्नी के गहने बेच दिए, जिससे वह 80 हजार रुपये इकट्ठा कर पाए। इस पैसे से वह ऑक्सीजन खरीदते हैं और कोरोना के मरीज़ों को फ़्री में दे देते हैं।

इसे भी पढ़ें:भारतीय सेना में महिलाओं का पहला दस्ता शामिल, इतनी कड़ी ट्रेनिंग के बाद बनी सैनिक

पत्नी की फेल हो चुकी हैं दोनों किडनियां

pascal saldanha viral story

पास्कल ने बताया कि उनकी पत्नी की दोनों किडनियां डैमेज हैं और वह डायलिसिस और ऑक्सीजन सपोर्ट पर है। इसलिए उनके पास स्पेयर में हमेशा सिलेंडर रहते हैं। एक दिन प्रिंसिपल ने मुझे बुलाया और अपने पति के लिए ऑक्सीजन मांगी। मैंने अपनी पत्नी के कहने पर उन्हें ऑक्सीजन दे दी। पास्कल बताते हैं कि उनकी पत्नी पिछले पांच साल से डायलिसिस पर है इसलिए मैं लोगों के दर्द को समझ सकता हूं। यही वजह है कि मेरी पत्नी ने मुझे अपनी ज्वैलरी बेचने के लिए कहा, ताक़ि लोगों की मदद कर सकूं।

इसे भी पढ़ें:21 साल की उम्र में छात्रा बनी प्रधान, किया स्मार्ट गांव बनाने का वादा

लोगों ने डोनेट किए लाखों रुपये

trending story

पास्कल साल्धाना के सच्चे सेवा भाव को देखने के बाद ketto ने उन्हें अप्रोच किया और पैसे जुटाने में उनकी मदद की है। केटो ने 31 दिनों में 31.3 लाख रुपये से अधिक पैसे जुटाएं हैं। पास्कल ने योजना बनाई है कि वह ना सिर्फ़ कोरोना के मरीज़ों की मदद करेंगे बल्कि इस महामारी के उपचार के दौरान अस्पतालों के ओवरचार्ज से बैंकक्रप्ट हो गए लोगों की भी मदद करेंगे। उन्होंने ज़रूरतमंदों को दान में देने के लिए 30 ऑक्सीजन कनस्तरों और इसकी किट ख़रीदने की भी योजना बनाई है।

Recommended Video

अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे शेयर और लाइक जरूर करें और साथ ही इसी तरह और भी लाइफ हैक्‍स जानने के लिए पढ़ती रहें हरजिंदगी।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP