शार्क टैंक के दूसरे सीजन की शुरुआत हो चुकी है। इस शो के दौरान 2 बहने की जोड़ी ने अपना ऐसा बिजनेस आइडिया रखा जो इन दिनों लोगों द्वारा बहुत पसंद किया जा रहा है। दोनों बहनों से फूलों के बिजनेस का आइडिया दिया जिसे सुन जजेस खुश हो उठें। आइए हम आप जानते हैं इन दोनों बहनों की जोड़ी के बारे में।
सोमवार को शार्क टैंक इंडिया के मंच पर लगातार नए-नए बिजनेस आईडिया पहुंचे। इस दौरान यशोदा और रिया नाम की दो बहने भी अपने बिजनेस आईडिया के साथ पहुंची। उनके ब्रांड का नाम है ‘Hoovu’ है।
Hoovu एक फूल बेस्ड बिजनेस है जिसने जजेस को काफी प्रभावित किया है। आमतौर पर फूलों की लाइफ 2 दिन की होती है लेकिनHoovuफूलों को 15 दिनों तक इस्तेमाल करने लायक बना देता है। तमाम ऑनलाइन वेबसाइट परHoovuके प्रोडक्ट्स मौजूद हैं।यशोदा और रिया ने विदेश से पढ़ाई की हुई है। इसके बावजूद भारत में आकर काम करने के फैसले की लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं।
इसे भी पढ़ेंःजानें ‘शार्क टैंक इंडिया’ की महिला जजेस के बारे में इंटरेस्टिंग फैक्ट्स
यशोदा और रिया फूलों की खेती में ही पले-बढ़े हैं। उन्होंने अपनी वेबसाइट पर बताया हुआ है कि जब तक वो याद करती हैं उन्हें तब तक फसल के बारे में सुनने को मिलता है। हमारे पिता ने अपना गुलाब का खेत 1994 में शुरू किया था। यशोदा और रियाने अपने पारिवारिक व्यवसाय में भी काम किया है। इसके बाद दोनों ने फैसला लिया कि वो कुछ अलग करेंगी और उन्होंने खुद की कपंनी खड़ी की। भारत के ढेर सारे राज्यों में‘Hoovu’ काम कर रहा है।
इसे भी पढ़ेंःजानें कौन हैं शार्क टैंक इंडिया के 7 जज, बिजनेस आइडिया पसंद आने पर बदल सकते हैं आपकी जिंदगी
‘Hoovu’ ने अगस्त 2022 में 1 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है। वहीं सालाना टर्नओवर 5 करोड़ रुपये का है. ‘Hoovu’ के साथ 500 से ज्यादा किसान और 300 से ज्यादा मंदिर जुड़े हुए हैं। बता दें कि अमन और पियूष ने 2 प्रतिशत इक्विटी के बदले एक करोड़ रुपये का ऑफर दिया है। (घर बैठे महिलाएं कर सकती हैं ये बिजनेस)
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Photo Credit: Twitter
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।