herzindagi
martyr major vibhuti and wife nikita last rites

शादी के 1 साल बाद मेजर विभूती ढौंडियाल हो गए थे शहीद, पत्नी आर्मी ज्वाइन कर करेंगी उनका सपना पूरा

मेजर विभूती ढौंडियाल की पत्नी निकिता का वीडियो पिछले साल वायरल हो गया था। उन्होंने पति के शहीद होने के बाद पूरे परिवार को बखूबी संभाला है। 
Editorial
Updated:- 2020-02-20, 12:46 IST

पिछले साल पुलवामा में एक मुठभेड़ हुई थी जहां आतंकियों ने कई वीर सैनिकों को नुकसान पहुंचाया था और कई शहीद हुए थे। भारत मां के लिए लड़ने और जान देने वाले शहीद सैनिक अपने पीछे अपना परिवार छोड़ जाते हैं। उनकी ही तरह उनका परिवार भी बहुत वीर होता है तभी तो अपने लाडलों को देश की सेवा के लिए भेज देते हैं और उनके शहीद हो जाने पर भी हिम्मत नहीं हारते। ऐसा ही एक परिवार था शहीद मेजर विभूति ढौंडियाल का परिवार। पिछले साल पुलवामा में ही एक आतंकी मुठभेड़ में वो शहीद हो गए थे। इस दौरान उनकी पत्नी निकिता का वीडियो वायरल हो गया था जो अपने पति को अंतिम विदाई देते वक्त आई लव यू के साथ जय हिंद बोल रही थीं।  

निकिता कौल ढौंडिया जो शहीद मेजर की पत्नी हैं अब भारतीय सेना का हिस्सा बनने की तैयारी कर रही हैं। वो महिला जिसने शादी के बाद अपने पति का साथ कम दिनों के लिए महसूस किया उसकी हिम्मत की तारीफ तो करनी ही होगी।  

major vibhutiandnikita

निकिता कौल ने अपनी शॉर्ट सर्विस कमीशन की परीक्षा पास कर ली है। इसी के साथ, उन्होंने इंटरव्यू भी क्लियर कर लिया है और अब वो सेना की वर्दी पहनने के लायक हो गई हैं। इस परीक्षा का नतीजा मेजर विभूती की शहादत के 1 साल बाद आया है।  

इसे जरूर पढ़ें- Indian Army Day 2020: भारतीय सेना का हिस्सा बनिए, देश का गौरव बढ़ाइए 

pulwama attack viral video major vibhuti

रिपोर्ट के अनुसार अब निकिता अपनी ननंद के घर में मेरिट लिस्ट निकलने का इंतज़ार कर रही हैं ताकि वो अपने डॉक्युमेंट्स फाइल कर सकें और भारतीय सेना का हिस्सा बनने की तैयारी शुरू कर सकें।  

इस उपलब्धि के बारे में बात करते हुए निकिता कहती हैं, 'मैंने विभू के शहीद होने के 6 महीने बाद SSC की परीक्षा के लिए आवेदन किया। ये मेरा तरीका था ठीत होने का। जब मैंने वही एग्जाम दिया, वही इंटरव्यू दिया तो मुझे महसूस हुआ कि वो ऐसा ही महसूस कर रहे होंगे। मैं उनके और करीब आ गई। उनके डर और असहजता मुझे भी महसूस हुई और किसी तरह से ये मेरी हिम्मत बने।' 

 

शादी के 9 महीने बाद हो गए थे शहीद- 

पिछली फरवरी को मेजर विभूती ढौंडियाल शहीद हो गए थे। वो 55 राष्ट्रीय राइफल्स पर पोस्टेड थे और उस दौरान पुलवामा में आतंकियों के साथ 20 घंटे लंबी चली मुठभेड़ का हिस्सा थे। जहां उन्होंने तीन अन्य सैनिकों की जान बचाई थी वहीं वो खुद ऐसा करते हुए आतंकियों की गोली का शिकार हो गए थे और आखिर देश के लिए शहीद हो गए थे।  

major vibhuti and his wife nikita

मेजर विभूती की शादी 2018 में ही हुई थी और निकिता और विभूती को साथ में सिर्फ 9 महीने ही हुए थे। जहां शहादत के वक्त विभूती 35 साल के थे वहीं निकिता 28 साल की हैं।  

निकिता कश्मीरी परिवार से ताल्लुक रखती हैं और वो अपने पति की हिम्मत से बहुत प्रेरित हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें जब भी डर लगता था वो अपने पति के बारे में सोचती थीं। उनके पति चाहते थे कि निकिता उनसे भी आगे बढ़ें और अब निकिता अपने पति का यही सपना पूरा करने जा रही हैं।  

 

इसे जरूर पढ़ें- First Women In Indian Army: प्रिया झिंगन ने फौजी से शादी नहीं बल्कि खुद फौजी बनने का पूरा किया सपना 

महिला सशक्तिकरण की अनोखी मिसाल बन गई हैं वो और कई लोगों को प्रेरित कर रही हैं। निकिता फिलहाल नोएडा की एक मल्टीनेशनल कंपनी में काम कर रही हैं, लेकिन जल्दी ही वो यहां से छोड़कर चेन्नई अपनी ट्रेनिंग के लिए जाएंगी।  

निकिता के साथ पूरा देश खड़ा था जब उनका वीडियो सामने आया था। निकिता ने अपने पति के अंतिम दर्शन करते हुए प्यार के वो तीन शब्द बोले थे। हिम्मत नहीं हारी थी। तीन बहनों के भाई विभूति के परिवार को संभाला था। खुद को भी संभाला था और अपनी लगन का परिचय दिया। निकिता कौल ढौंडियाल को हमारी तरफ से बहुत-बहुत बधाई।  

वो कई लोगों के लिए इंस्पिरेशन बन सकती हैं। वो अब चाहती हैं कि और भी लोग सेना से जुड़ें और देश की रक्षा करें।  

All Image Credit: ANI, Facebook Army Fan Page

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।