herzindagi
How much did Vineeta Singh invest in Shark Tank India

विनीता सिंह से लेकर नमिता थापर तक, जानिए शार्क टैंक 2 के जजेस का नेटवर्थ

'शार्क टैंक इंडिया 2' के जजेस के बारे में तो हर कोई जानता है लेकिन आज हम आपको उनकी कमाई और उनके बारे में खास बाते भी बताएंगे।
Editorial
Updated:- 2023-01-31, 18:14 IST

इस बार छह अद्भुत और लोकप्रिय जज 'शार्क टैंक इंडिया 2' हैं। विनीता सिंह, अमन गुटा, अनुपम मित्तल, पीयूष बंसल, अमित जैन और नमिता थापर। विनीत सिंह आज किसी पहचान की मोहताज नही है। दिल्ली में जन्मी विनीत सिंह को आपने शार्क टैंक में बतौर judge देखा होगा। बता दें कि विनीत सिंह देश के लिडिंग कॉस्मेटिक ब्रांड शुगर की सीईओ है। आज हम आपको'शार्क टैंक इंडिया 2' के जजेस के बारे में कुछ रोचक बातें।

विनिता सिंह ने अपने ब्रांड को साल 2012 में लॉन्च किया था। वही बात साल 2019 की करें तो इस साल शुगर कॉस्मेटिक ने 57 करोड़ की बिक्री में गिरावट के बावजूद साल 2020 में 104 करोड़ रुपये कमाए थे। खास बात यह है कि यह ब्रांड 15 प्रतिशत की कमाई अंतरराष्ट्रीय बाजारों से करता है।

विनिता सिंह

नेट वर्थ- 300 करोड़

Interesting story of judges vineeta singh

शुगर कॉस्मेटिककी शुरुआत की बात करें तो इस कंपनी की शुरुआत साल 2019 में हुई थी। लैक्मे, लोरियल जैसे बड़े ब्रांड होने की बावजूद भी शुगर कॉस्मेटिक सिर्फ पांच सालों में भारत में ब्यूटी ब्रांड में अपनी एक अलग जगह बनाई है।

शुगर कॉस्मेटिक ब्रांड का अब 130 से अधिक शहरों में 2500 से अधिक ब्रांडेड आउटलेट हैं। वही बात रेवन्यू की करें तो 100 करोड़ से अधिक का रेवेन्यू है। विनीता के लिए यह सफर इतना आसान नही था। इससे पहले भी विनिता के आइडिया फेल हो गए थे। वही शुगर कॉस्मेटिक का बिजनेस शुरू करने के लिए विनीता ने करीब 1 करोड़ की पैकेज को छोड़ दिया था।

इसे भी पढ़ें-जानें कौन हैं शार्क टैंक इंडिया के 7 जज, बिजनेस आइडिया पसंद आने पर बदल सकते हैं आपकी जिंदगी

अमित जैन

नेट वर्थ- 2900 करोड़

अमित की कुल संपत्ति लगभग 2900 करोड़ रुपये है। आपको बता दें कि अमित जैन सीजन की सबसे नए शार्क हैं और उन्होंने अशनीर ग्रोवर की जगह ली है। वह बिजनेस टाइकून 15 साल से अधिक समय से इंडस्ट्री में है। वह एक ऑनलाइन पोर्टल के मालिक है, जो लोगों को ऑनलाइन कार खरीदने और बेचने में मदद करता है।

More For You

इसे भी पढ़ें-शार्क टैंक इंडिया सीजन 2 का प्रोमो हुआ रिलीज, जानें किसने ली अशनीर ग्रोवर की जगह

नमिता थापर?

नेट वर्थ- 600 करोड़

View this post on Instagram

A post shared by Namita Thapar (@namitathapar)

बिजनेस टाइकून पुणे में स्थित है और उन्होंने कई स्टार्ट अप और व्यवसायों में नमिता ने निवेश किया है। नमिता एक फार्मा कंपनी की सीईओ भी हैं। उनकी रिपोर्ट की गई कुल संपत्ति 600 करोड़ रुपये है।

पीयूष बंसल

नेट वर्थ- 600 करोड़

View this post on Instagram

A post shared by Peyush Bansal (@peyushbansal)

आपको बता दें कि शार्क टैंक इंडिया जज पीयूष बंसल एक आईवियर ब्रांड के सीईओ हैं। वह आईवियर कंपनी लेंसकार्ट के लिए काफी लोकप्रिय है। उनकी कुल संपत्ति लगभग 600 करोड़ रुपये है। उन्होंने अमेरिका में एक फर्म में काम करने के बाद 2010 में कंपनी की स्थापना की थी।

अनुपम मित्तल

नेट वर्थ- 185 करोड़

View this post on Instagram

A post shared by Anupam Mittal (@anupammittal.me)

अनुपम मित्तल शार्क टैंक इंडिया पर उनके जवाबों और अद्भुत शैली के लिए वह दर्शकों के बीच बहुत लोकप्रिय हैं। आपको बता दें कि वह ऑनलाइन वैवाहिक वेबसाइट शादी डाट कॉम के सीईओ हैं। अनुपम कई कंपनियों में निवेश के लिए भी जाने जाते हैं। मित्तल की अनुमानित कुल संपत्ति 185 करोड़ रुपये है।

अमन गुप्ता

नेट वर्थ- 700 करोड़

View this post on Instagram

A post shared by Aman Gupta (@boatxaman)

अमन ने टेक कंपनी बोट की स्थापना 2015 में हुई थी जो हेडफोन, ईयरफोन और कई अन्य ट्रैवल गैजेट बनाती है। उनकी रिपोर्ट की गई कुल संपत्ति 700 करोड़ रुपये हैं।

शार्क टैंक के जजेस के बारे में ये जानकारी क्या पता थी आपको? क्या आप शार्क टैंक देखती हैं और इस शो के बारे में सबसे अच्छी चीज क्या लगती है? इसके बारे में हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

image credit: instagram

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।