कभी-कभी ऐसा होता है न कि आप जीवन में तैयारी किसी और चीज की करते हैं, लेकिन आपकी मंजिल कुछ और ही होती है। कहते हैं कि उस मंजिल तक आपको पहुंचाने के लिए पूरी कायनात अपनी ताकत लगा देती है। धीरे-धीरे आप उसके करीब पहुंचते हैं और अपने लिए एक मुकाम बना लेते हैं।
कुछ ऐसी कहानी है क्रिएटिव डायरीज चैनल बनाने वाली कंटेंट क्रिएटर गायत्री राजेश की। गायत्री ने कभी नहीं सोचा था कि उनका अपना एक यूट्यूब चैनल भी कभी होगा। वह इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर इतनी लोकप्रिय हो जाएंगी। उनके कंटेंट को लोगों से प्यार मिलेगा और तारीफ मिलेगी। उन्होंने तो मैकेनिकल इंजीनियरिंग की थी और अच्छी खासी नौकरी कर रही थीं।
एक मां की भूमिका निभाने के साथ ही वह एक सफल कंटेंट क्रिएटर बन गईं। कैसे? एक मैकेनिकल इंजीनियर को DIY क्राफ्ट्स का ऐसा चस्का लगा कि उन्हें इस काम से प्यार हो गया। उनकी दीवानगी, जुनून और पैशन में बदल गई और वह अपनी नौकरी को छोड़कर एक फुल टाइम कंटेंट क्रिएटर बन गईं।
अगर आप उनके इंस्टाग्राम पोस्ट देखेंगे तो आपको पता चलेगा कि वह अपने काम में कितनी कुशल हैं। घर की साज-सज्जा के लिए खुद ही क्रिएटिव क्राफ्ट्स बनाने में उन्हें जो खुशी मिलती है, वो आप उनके चेहरे पर देख सकते हैं। उनके बारे में ऐसा बहुत कुछ है जो बेहद दिलचस्प है। हमने उनसे बातचीत की और उन्हें और उनके काम के बारे में ज्यादा जानने का एक प्रयास किया। गायत्री राजेश से हमारी बातचीत का एक अंश हम आपके साथ साझा कर रहे हैं।
मेरा नाम गायत्री राजेश है और मैंने मैकेनिकल इंजीनियरिंग में पढ़ाई की है। मुझे इंजीनियरिंग के क्षेत्र में 4 साल का अनुभव है। हालांकि अब मेरा गायत्री क्रिएटिव डायरीज के नाम से एक यूट्यूब चैनल है और मैं फुल-टाइम कंटेंट क्रिएटर हूं।
सच कहूं तो मैंने यूट्यूब चैनल शुरू करने के बारे में कभी सोचा ही नहीं था। दरअसल, मैंने अपने बेटे की डिलीवरी के बाद नौकरी छोड़ दी थी। इसके बाद कुछ हेल्थ कॉम्प्लिकेशन के कारण मैं 8 से 9 महीने तक बिस्तर पर पड़ी रही। इस दौरान मैंने यूट्यूब पर बहुत समय बिताना शुरू कर दिया था। मैं काफी कंटेंट देखने लगी और मुझे लगा मैं भी यह कर सकती हूं। फिर चैनल की शुरुआत की। कई सारे अलग-अलग विषयों को एक्सप्लोर किया और फिर डीआईवाई के लिए एक अलग रुचि और पैशन जागा।
शुरुआत में मुझे वीडियो मेकिंग, एडिटिंग और टाइटल के SEO के बारे में कोई जानकारी नहीं थी, लेकिन यूट्यूब एक बेहतरीन प्लेटफॉर्म है जहां आप सभी चीजें सीख सकते हैं। वीडियो को कैसे एडिट करना है, वीडियो को और अधिक दिलचस्प तरीके से कैसे बनाना है यह सब सीखा और फिर अप्लाई करना शुरू कर दिया। इन सभी चीजों के बारे में सीखना मेरे लिए वाकई संघर्ष भरा था।
इसे भी पढ़ें : कौन हैं क्रिएटिव ऑवर्स के यूट्यूब इन्फ्लूएंसर देबारती धर और अम्लान भट्टाचार्य, जिनके क्राफ्ट आइडियाज हैं चारों तरफ चर्चा में
जैसा कि मैंने उल्लेख किया है, मेरी डिलीवरी के बाद मुझे कुछ मेडिकल कॉम्प्लिकेशन थीं, जिसके कारण मैं कुछ काम नहीं कर सकी। ठीक होने के बाद मैं करियर के रूप में अन्य संभावित विकल्पों की तलाश कर रही थी, फिर मैंने यूट्यूब को आजमाने का फैसला किया, क्योंकि यहां पर हर तरह के कंटेंट को देखकर मुझे मजा आ रहा था। मैं डीआईवाई खूब देखा करती थी और मुझे धीरे-धीरे इसमें रुचि हुई। मुझे घर पर क्राफ्ट्स बनाने में मजा आने लगा तो मैंने सोचा कि क्यों न YouTube पर वीडियो बनाया जाए, इस तरह इसकी शुरुआत हुई, तो आप कह सकते हैं कि मैं एक ऐसी मैकेनिकल इंजीनियर हूं जिसे क्राफ्ट्स से प्यार हो गया।
मुझे वेस्ट मटेरियल से उपयोगी कुछ बनाना पसंद है जो मेरा मेन फोकस रहता है। आइडियाज भी तभी आते हैं जब मैं वेस्ट आइटम्स को देखती हूं। सोचती हूं कि किस तरह से उन्हें रचनात्मक रूप से एक सुंदर कला में बदल सकती हूं। कभी-कभी मेरे दर्शक मुझे ऐसे आइडियाज देते हैं जो वे चाहते हैं कि मैं कोशिश करूं और मैं उन विषयों पर रिसर्च करती हूं और फिर उन्हें बनाने की कोशिश करती हूं।
अब तक कोई ऐसा लोएस्ट पॉइंट तो नहीं रहा है, लेकिन हां नौकरी छोड़ने के बाद जो समय देखा वो संघर्षपूर्ण था। हां, ऐसा भी हुआ जब मैंने यूट्यूब चैनल बनाने के बारे में सोचा तो तब भी यह फैसला करना मेरे लिए कठिन था। अपने अच्छे-खासे करियर को स्विच करके एक फुल टाइम कंंटेंट क्रिएटर बनने के बारे में सोचा तो बहुत, लेकिन फिर हिम्मत कर यह भी शुरू किया। आज जिस तरह के रिस्पॉन्स हैं, उससे मैं खुश हूं।
इसे भी पढ़ें : मिलिए यूट्यूब इन्फ्लूएंसर उत्तरा मुंग्रे से जिनके क्राफ्ट की होती है हर जगह तारीफ
मुझे खुशी होती है जब मेरे काम को लोग पसंद करते हैं। मेरे नए विचारों और मेरे क्राफ्ट को सभी पसंद करते हैं। ऐसा कोई एक अनुभव तो नहीं है, लेकिन यह जरूर कहूंगी कि जब लोग मेरी मेहनत को पसंद करते हैं, तो एक अलग ही उत्साह रहता है। मैं कोशिश करती हूं कि मेरा काम दूसरों से अलग और हटके हो। लोगों को लाइक्स और अच्छे कॉमेंट्स ही मेरे लिएलिए बेस्ट कॉम्प्लिमेंट हैं।
जैसा कि मैंने बताया कि मैं वेस्ट चीजों को कलात्मक रूप देने की कोशिश करती हूं। जहां तक आइडियाज की बात है तो मान लीजिए कि लिविंग रूम के डेकोर की बात हो रही है तो उसके लिए सिंपल और ब्यूटीफुल दीवार की सजावट का सुझाव दे सकती हूं। लिविंग रूम के लिए हैंगिंग आइटम्स या DIY लैंप बनाया जा सकता है। इसी तरह से घर के किस स्पेस में क्या बेहतर लगेगा यह सोचना पड़ता है। आप वेस्ट आइट्म्स को कैसे प्रयोग में ला सकते हैं, यह देखना पड़ता है। सही तरह के आइडियाज और एग्जिक्यूशन के बाद मेरे क्राफ्ट्स तैयार होते हैं।
View this post on Instagram
मैंने इसी तरह अच्छा काम करते रहने के साथ-साथ इस वर्ष यूट्यूब चैनल के लिए 50k ग्राहकों का लक्ष्य रखा। इसके साथ ही मैं एक नया वेंचर शुरू करने के बारे में भी सोच रही हूं और मुझे उम्मीद है कि वह भी इस साल तक हो जाएगा, उसके लिएपहले से ही उस दिशा में काम करना मैंने शुरू कर दिया है।
कहीं तक पहुंचने के लिए जरूरी है कि कहीं निकला जाए, तो अगर आपका भी ऐसा कोई पैशन है जो छूट गया है, तो गायत्री से सीखें। खुद को मजबूत बनाएं और अपने सपने की ओर काम करना शुरू कर दें।
हमें उम्मीद है कि गायत्री के बारे में जानकर आपको अच्छा लगा होगा। इसे लाइक और शेयर करें और ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।