करीना 2 साल बाद ‘वीरे दी वेडिंग’ फिल्म से कमबैक कर रही हैं, इसी दौरान जब करीना ने अपने कमबैक की कहानी अपने फैंस से शेयर की तो उनकी जुबा अपने पति सैफ और अपने बेटे तैमूर का नाम आया। दरअसल हाल ही में फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' का ट्रेलर रिलीज हुआ है। रिलीज के बाद से ही ट्रेलर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
‘वीरे दी वेडिंग’ फिल्म में करीना कपूर खान के साथ-साथ सोनम कपूर, स्वरा भास्कर और शिखा तल्सानिया लीड रोल में हैं। करीना कपूर ने इस फिल्म के साथ लंबे समय बाद कमबैक किया है। अपने इस कमबैक को लेकर करीना ने सैफ अली खान से जुड़ी कुछ खास बातों का खुलासा किया।
करीना कपूर खान के फिगर को देख यह कह पाना मुश्किल है कि करीना एक बच्चे की मां हैं। उनकी इस फीटनेस ने कितनी लेडीज़ को इंस्पायर किया है प्रेग्नेंसी के बाद ऐसा फिगर बनाने के लिए। करीना कपूर खान के इस फिगर के पीछे का राज कई घंटे एक्सरसाइज करना तो है ही और साथ ही इसके पीछे एक और सीक्रेट है।
‘वीरे दी वेडिंग’ फिल्म का ट्रेलर रिलीज के मौके पर करीना ने मीडिया से बात की। इस बातचीत के दौरान करीना ने फिल्मों में अपने कमबैक का पूरा श्रेय पति सैफ अली खान को दिया। करीना ने कहा, “मुझे बहुत खुशी है कि मैं सैफ अली खान की पत्नी हूं। सैफ ने मुझे फिल्म में कमबैक करने और फिटनेस पर ध्यान देने के लिए बहुत ज्यादा प्रोत्साहित किया है।“
Image Courtesy: HerZindagi
साथ ही करीना ने कहा, “तैमूर को जन्म देने के बाद सैफ ने मुझे प्रोत्साहित करते हुए कहा कि मैं जिम जाऊं और फिटनेस पर ध्यान दूं। इतना ही नहीं सैफ ने मुझे यह भी कहा कि मैं बेटे तैमूर के साथ फिर से स्टूडियो ज्वाइन करके कई मां के लिए उदाहरण बनूं जोकि मैंने कर भी दिखाया है इसलिए मुझे इस बात की काफी खुशी है कि मैं सैफ की पत्नी हूं।“
Read more: करीना कपूर खान की लेटेस्ट पिलेट्स फोटो देखकर आप भी शेप में आने के लिए हो जायेगी मजबूर
Image Courtesy: HerZindagi
बता दें कि फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' का ट्रेलर 25 अप्रैल को रिलीज हो गया है। पहली बार एक साथ स्क्रीन शेयर कर रहीं करीना कपूर खान और सोनम कपूर की जोड़ी ट्रेलर में काफी दिलचस्प लग रही है। फिल्म में लव, सेक्स, रिलेशनशिप, शादी और दोस्ती को उजागर करने की कोशिश की गई है। सोनम कपूर की बहन रेहा कपूर और एकता कपूर इस फिल्म की प्रोड्यूसर हैं। यह फिल्म 1 जून को रिलीज होगी।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।