herzindagi
kangana ranaut gandhi going global main

मिशेल ओबामा और ओप्रा विंफ्रे के साथ मंच साझा करेंगी कंगना रनौत

इस साल कंगना अंतर्राष्ट्रीय मंच पर मिशेल ओबामा और ओप्रा विंफ्रे के साथ मंच साझा करते हुए गांधी जी के बारे में अपने विचार साझा करेंगी।  
Her Zindagi Editorial
Updated:- 2018-04-02, 11:46 IST

कंगना साल दर साल नई सफलता हासिल करती जा रही हैं और ये सफलताएं उनके लिए ये साल हेक्टिक बनाने वाली हैं। उनकी नई सफलता है, मिशेल ओबामा और ओप्रा विंफ्रे के साथ मंच साझा करना। इस साल 'गांधी गोइंग ग्लोबल' सम्मेलन में कंगना रनौत पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की पत्नी मिशेल ओबामा व टीवी होस्ट ओप्रा विंफ्रे के साथ मंच साझा करने वाली हैं। 

ये शो अमेरिका में होने वाला है जिसमें कई और बड़ी हस्तियां भी शामिल होंगी। दरअसल अगस्त में न्यू जर्सी में होने वाले 'गांधी गोइंग ग्लोबल इनीशिएटिव' में कंगना रनौत हिस्सा लेने जाने वाली हैं। इस इनीशिएटिव का मकसद ऐजुकेशनल प्रोग्राम्स के जरिए गांधीवाद को बढ़ावा देना है।  

ओप्रा को बताया आइडल

ओप्रा विंफ्रे अमोरिका की पहली अश्वेत टोवी होस्ट हैं। यह इस साल गोल्डेन ग्लोब अवार्ड जितने वाली पहली अश्वेत महिला बनीं थी अवॉर्ड जीतने के बाद इन्होंने अपने ऐतिहासिक संबोधन में महिला शोषण का पक्ष रखते हुए #मीटू कैंपन और उसमें शामिल हो रही महिलाओं की हिम्मत की तारीफ की थी। 

ओप्रा विंफ्रे पर बात करते हुए कंगना ने कहा- "मेरे लिए हमेशा ये अहम होता है कि आप समाज में अपना किस तरह से योदगान देते हैं। मैं कभी किसी की फैन नहीं रही, लेकिन ओपरा को अपना आइडल मानती हूं।"

कंगना ने कहा, कार्यक्रम हेगा प्रेरणादायी 

इस मौके पर कंगना रनौत अमेरिका में 'गांधी गोइंग ग्लोबल' सम्मेलन में पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की पत्नी व टीवी होस्ट ओप्रा विंफ्रे के साथ मंच साझा करेंगी। कंगना ने कहा, "उनके साथ मंच साझा करना प्रेरणादायक होगा। मैं कभी किसी की फैन नहीं रही लेकिन ओप्रा जैसी महिला को...सराहती हूं।" अगस्त में प्रस्तावित इस सम्मेलन में कंगना भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी।

kangana ranaut gandhi going global inside

'गांधी गोइंग ग्लोबल' ग्लोबल में कंगना गांधी जी के व्यक्तित्व पर अपने विचार रखेंगी। इस कार्यक्रम का मकसद एजुकेशनल प्रोग्राम्स के जरिए गांधीवाद को बढ़ावा देना होता है। जल्द ही अंतर्राष्ट्रीय मंच पर प्रतिनिधित्व के लिए तैयार राष्ट्रीय पुरस्कार-विजेता अभिनेत्री कंगना रनौत का कहना है कि वह महात्मा गांधी के विचारों से प्रेरित हैं। कंगना ने आईएएनएस से कहा, "मैं गांधीजी के कई मानसिक और आध्यात्मिक तत्वों पर विश्वास करती हूं, जो मानवता के साथ हैं.. उनके सरल मंत्र है, बिना काम किए धन, मानव विवेक के बिना खुशी, मानवता के बिना विज्ञान, सिद्धांत के बिना चरित्र और राजनीति के बिना ज्ञान घातक है।" बताया जा रहा है कि दुनियाभर के एनजीओ के अलावा स्कूली बच्चों समेत करीब 25 हजार लोगों के सामने वह अपने विचार रखेंगी। 

आने वाली है मुंबई

अभी फिलहाल कंगना पिछले एक महीने से अपने मनाली स्थित बंगले कार्तिकेय निवास में छुट्टियां बिता रही थीं। अब वह जल्द ही मुंबई आने वाली हैं। मुंबई पहुंचकर वह मणिकर्णिका फिल्म के पोस्ट प्रोडक्शन कार्य शुरू करेंगी जिसके बाद वह ‘मेंटल है क्या’ फिल्म की शूटिंग में शुरू कर देंगी। 

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।