अपने ज़ख्मों को बुद्धिमत्ता में तब्दील कर लो।
ओपरा विनफ्रे
ओपरा विनफ्रे जल्द ही टीवी पर comback कर रही हैं। इनका नाम ही लोगों को प्रेरित करने के लिए काफी होता है। एक ऐसी महिला जिसने वाकई में गरीबी को हराया। यौन शोषण से उभरी और आज दुनिया के अमीरों में शामिल हैं। मिसिसिप्पी के एक गरीब गाँव में कुंवारी माँ ने ओपरा को जन्म दिया। फिर परिवारवालों के रेप की शिकार हुईं। गरीबी में पली। जॉब की खोज में निकली। 19 साल की उम्र में रेडियो के इवनिंग प्रोग्राम में को-एंकर बनीं। 32 साल की उम्र में पहली ब्लैक वूमेन लखपति बनीं। 2004 से 2006 तक उन्हें फ़ोर्ब्स ने दुनिया के सबसे अमीर काले लोगों की लिस्ट में शामिल किया। ये अपने आप में एक इतिहास है क्योंकि वो इस लिस्ट में शामिल होने वाली पहली ब्लैक वूमेन थीं।
इन पांच से छह लाइन्स में ओपरा विनफ्रे की पूरी कहानी तो आप जान सकते हैं लेकिन इस मंजिल तक पहुंचने के अलावा भी उनकी ज़िंदगी के कई ऐसे पहलू हैं जिनके बारे में जानना जरूरी है।