मल्टीनेशनल कंपनी में जॉब छोड़कर ऐसे की आईएएस अपूर्वा यादव ने यूपीएससी की तैयारी  

यूपीएससी परीक्षा में हर साल लाखों स्टूडेंट्स शामिल होते हैं। अपनी मेहनत और प्रयास से यूपीएससी परीक्षा पास करने वाली आईएएस अपूर्वा यादव की इंस्पिरेशन जर्नी आज हम आपको बताएंगे। 

 
success story of ias apoorva yadav in hindi

यूपीएससी परीक्षा को पास करने के लिए कड़ी मेहनत और धैर्य रखने की जरूरत होती है। पढ़ाई पूरी करने के बाद ज्यादातर स्टूडेंट्स अलग-अलग कंपनियों में अप्लाई करते हैं और जॉब करने लगते हैं लेकिन आईएएस अपूर्वा यादव ने मल्टीनेशनल कंपनी में जॉब छोड़कर यूपीएससी की तैयारी शुरू की और उसमें कैसे सफलता हासिल की इसके बारे में हम आपको बताएंगे।

हिंदी मीडियम से की पढ़ाई

inspirational story of ias apoorva yadav

अपूर्वा यादव उत्तर प्रदेश के छोटे से शहर मैनपुरी के रहने वाली हैं और उन्होंने हिंदी मीडियम स्कूल से अपनी 12वीं तक की पढ़ाई पूरी की है। पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की। इसके बाद उन्हें टीसीएस में जॉब मिल गई। तीन साल तक अपूर्वा ने अमेरिका में टीसीएस जैसी मल्टीनेशनल कंपनी में काम किया।

कैसे की यूपीएससी परीक्षा की तैयारी?

View this post on Instagram

A post shared by Apoorva (@apoorvayadav)

तीन साल तक अपूर्वा ने टीसीएस कंपनी में काम किया और इस नौकरी के दौरान ही अपूर्वा यादव ने तय किया कि उन्हें यूपीएससी क्लियर करना है। (IAS अफसर सर्जना यादव ने नौकरी के साथ ऐसे की यूपीएससी की तैयारी, आप भी लीजिए इंस्पिरेशन)अमेरिका से लौटकर यूपीएससी की तैयारी शुरु कर दी। इस परीक्षा में अपूर्वा तीन बार असफल भी हुई। परीक्षा में असफलता मिलने के बाद भी उन्होंने इसकी तैयारी जारी रखी और साल 2016 में चौथे अटेंप्ट में यूपीएससी की परीक्षा पास कर ली। अपूर्वा ने अंग्रेजी सीखने के लिए टीवी के इंग्लिश प्रोग्राम देखे, नॉवेल्स पढ़े। उनका मानना है कि यदि व्यक्ति प्रयास करता रहे तो कोई भी चीज सीखी जा सकती है।

इसे भी पढ़ें- स्कूल के दौरान फेल हुए ये बच्चे बड़े होकर कैसे बन गए IAS? आप भी जानें

कौन सी रैंक हासिल की?

View this post on Instagram

A post shared by Apoorva (@apoorvayadav)

साल 2016 में यूपीएससी परीक्षा में अपूर्वा यादव ने 13वीं रैंक हासिल की और वह अपने शहर मैनपुरी की पहली महिला एसडीएम बन गई। सोशल मीडिया पर भी अपूर्वा के हजारों फॉलोअर्स हैं। अपनी सफलता के बारे में बताते हुए अपूर्वा ने एक इंटरव्यू में बताया था कि अगर कड़ी मेहनत और सच्चे लगन से किसी परीक्षा की तैयारी की जाए, तो सफलता जरूर मिलती है। अपूर्वा यूपीएससी टॉप करके लाखों युवाओं के लिए प्रेरणा बनी हैं। अहम बात यह है कि उन्होंने हिंदी माध्यम से स्कूलिंग की थी और फिर भी तैयारी के समय हार नहीं मानी और अंग्रेजी सीखने का प्रयास किया।

इसे भी पढ़ें- IAS Ruveda Salam: बंदूकों के खौफ में बिताया बचपन फिर ऐसे बनी कश्मीर की पहली महिला IPS डॉ. रुवेदा सलाम

आपको आईएएस अपूर्वा यादव की इंस्पिरेशनल स्टोरी कैसी लगी हमें जरूर कमेंट करके बताएं। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

image credit- instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP