वजन कम करना हो या बढ़ाना हो Sidha Saji का कस्टमाइज्ड भोजन लोगों को दे रहा राहत

सिद्धा साजी ने वजन कम करने या वजन बढ़ाने की कोशिश कर रहे लोगों को स्वस्थ और समय पर खाने में मदद करने के लिए ईटनट्यून्स शुरू किया है। चलिए जाने उनके कंपनी से जुड़ी कुछ खास बातें।

hz womenpreneur awards  sidha saji eatntunes lifestyle entrepreneur of the year

हम सभी स्वस्थ और स्वादिष्ट खाने की इच्छा रखते हैं। बहुत सारे लोग यह समझते हैं कि एक स्वस्थ आहार में केवल उबली हुई सब्जियां और कम से कम मसालों के साथ बना हुआ खाना ही होता है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको Sidha Saji और उनकी कंपनी के बारे में बताने वाले है। यह काफी स्वादिष्ट और स्वस्थ खाना लोगो को सर्व करती है।

आहार चार्ट को फॉलो करना नही है आसान

एक आहार विशेषज्ञ अक्सर आपकी स्वास्थ्य संबंधी बीमारियों, जीवन शैली और शरीर की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए आहार चार्ट तैयार करता है। हालांकि, काम करते समय आहार का पालन करना कठिन हो सकता है। केरल में ईटनट्यून्स की संस्थापक सिद्धा साजी के साथ भी ऐसा ही हुआ था।

सिद्धा साजी की ईटनट्यून्स कंपनी केरल में है

View this post on Instagram

A post shared by Sidha Saji (@eatntunes)

हम अपने स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए किसी डाइटीसीयन से संपर्क करते है। ऐसे में वह हमारी जीवन शैली और शरीर की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए आहार चार्ट तैयार करते है। बता दें कि सभी के लिए संभव नही है उस रूटीन को फॉलो करना। सिद्धा साजी ने ऐसे लोगों के लिए ही ईटनट्यून्स कंपनी की स्थापना केरल में की है।

पूरे दिन काम के बाद खाना बनाना नही है आसान

सिद्धा साजी के लिए इतना आसान नही था वह जब UAE में काम करती थी तो वह पूरे दिन काम करने के बाद काफी ज्यादा थक जाती थी। वह अपने पोषण विशेषज्ञ द्वारा निर्धारित आहार को बनाए रखने के लिए संघर्ष कर रही थी। दिन भर की थकान के बाद खाना बनाने का झंझट से वह परेशान हो जाती थी।(HZ Womenpreneur Awards 2023: इन पावरफुल महिलाओं को मिला सम्मान, जानें कौन हैं लिस्ट में शामिल)

इसे भी पढ़ेंःElizabeth Thomas की कंपनी कर रही है स्पीच थेरेपी की मदद से बच्चों की सहायता

कोविड में हुआ था काफी दिक्कत

साल 2020 में सिद्धा साजी ने अपनी कंपनी की शुरुआत की थी। वही कोविड आने के बाद उन्हें काफी दिक्कत का सामना भी करना पड़ा लेकिन उन्होंने हार नही माना। वह हमेशा से एक ऐसा ब्रांड चाहता था जो उनके लिए सिर्फ मुनाफा कमाने के बजाय सीधे उपयोगकर्ताओं की मदद करे। साथ ही यहां आपको काफी ताजा खाना मिलने वाला है।

इसे भी पढ़ेंःसिर्फ 5 सिलाई मशीनों से हेमलता यादकी ने शुरू किया सपनों को बुनना; व्यवसाय की कीमत आज है करोड़ों में

साल 2023 में हुआ ईटनट्यून्स कंपनी की शुरुआत

View this post on Instagram

A post shared by Sidha Saji (@eatntunes)

वह लोगों को डाइट के अनुशार कम दाम में खाना देना चाहती थी। ऐसे में उन्होने ईटनट्यून्स कंपनी चलाने का फैसला किया। इसके तहत कोई भी व्यक्ति अपने जीवन शैली के अनुसार अनुकूलित भोजन का ऑर्डर कर सकता है। बता दें कि कई पोषण विशेषज्ञ मानते हैं कि यदि कोई व्यक्ति अपनी जीवन शैली का पालन करते हुए अपने शरीर की स्थितियों के अनुसार खाता है, तो इससे उन्हें जीवन में एक स्वस्थ संतुलन बनाने में मदद मिल सकती है।

सिद्धा साजी के साथ 5 अन्य महिलाएं करती है काम

Sidha Saji के साथ 5 अन्य महिलाएं काम कर रही है। वही अभी वह इस कंपनी से महिने का करीब 40 से 60 हजार रुपये कमा लेती है। वही हरजिदंगी की टीम ने उनसे पूछा की इस कंपनी को शुरू करने में आपको किन दिक्कतों का सामना करना पड़ा तो उनका जवाब था कि एक महिला के रूप में व्यवसाय स्थापित करने के लिए जगह की तलाश करना उनके लिए आसान नही था। वही उनके परिवार के तरह से भी उन्हे नौकरी करने का कहा जाता था। उनके परिवार का कहना था कि एक मध्यम वर्ग के लिए व्यवसाय करना वास्तव में जोखिम भरा है।

ईटनट्यून्स के वेबसाइट से करें खुद के लिए खाना ऑर्डर

यदि आप अपने टेस्ट बर्ड को शांत करने के लिए कुछ खाने की इच्छा रखते हैं, तो आप हेल्दी इडली बर्गर ऑर्डर कर सकते हैं। आप चाहे किसी भी तरह का खाना खाना पसंद करते हों, आप उनकी वेबसाइट पर उपलब्ध विकल्पों से चुन कर ऑर्डर कर सकती है।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।


HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP