आज के समय में भारत की महिलाएं हर क्षेत्र में काफी आगे निकल गई हैं। राजनीति हो या साइंस का क्षेत्र या फिर बिजनेस, हर जगह देश की सैकड़ों महिलाओं ने अपनी मेहनत के बल पर यह मुकाम हासिल किया है और हजारों महिलाएं इस लक्ष्य तक पहुंचने की कोशिश कर रही हैं।
बिजनेस के क्षेत्र में भारत की महिलाओं ने पूरे विश्व के अंदर अपनी पहचान बना ली हैं। ऐसी ही एक भारतीय महिलाएं के बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं। कोलर्न एजुकेशन की संस्थापक और सीईओ सृष्टि जैन को हाल ही में Herzindagi Womenpreneur Awards 2023 में वुमन राइजिंग स्टार ऑफ द ईयर का अवॉर्ड मिला है। तो चलिए जानते हैं कि सृष्टि जैन ने कैसे अपनी कंपनी की शुरुआत की और उन्हें कैसे सक्सेस मिली।
कैसे की सृष्टि जैन ने कोलर्न एजुकेशन की शुरुआत?
कोलर्न एजुकेशन की संस्थापक और सीईओ सृष्टि जैन का पालन-पोषण एक अकेली माँ ने किया। उन्होंने 90 के दशक में अपनी शादी के 14 साल बाद अपनी पढ़ाई की पूरी की थी। अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद सृष्टि ने अपने बिजनेस की शुरुआत की। सृष्टि जैन की कोलर्न एजुकेशन कंपनी ने कई सुरक्षा गार्डों और ड्राइवरों को स्पोर्ट्स में करियर बनाने में मदद की है।(HZ Womenpreneur Awards 2023: इन पावरफुल महिलाओं को मिला सम्मान, जानें कौन हैं लिस्ट में शामिल) कोलर्न एजुकेशन की शुरुआत करके सृष्टि जैन ने कई लोगों को स्पोर्ट फील्ड से जोड़ने का प्रयास किया और उनके सपने को पूरा करने में मदद की।
शादी के बाद सृष्टि जैन चाहती थी कि वह देश के लिए कुछ ऐसा करें जिससे लोगों को रोजगार मिले और साथ ही उनका सपना भी पूरा हो पाए। इस कारण से उन्होंने कोलर्न एड टेक कंपनी की शुरुआत की। सृष्टि जैन को कंपनी शुरू करने में कई परेशानियों का भी सामना करना पड़ा था लेकिन उन्होंने निडर होकर इन सभी परेशानियों का सामना किया और आज इस कंपनी का टर्नओवर 60,00,000 रुपये है।
लोगों के सपने को पूरा करता है कोलर्न एजुकेशन
कई लोग बचपन से यह सपना देखते हैं कि वह बड़े होकर स्पोर्ट्स में अपना करियर बनाकर पूरे विश्व में अपनी पहचान बनाए लेकिन माता-पिता के प्रेशर और समाज के दबाव के कारण उनका यह सपना अधूरा रहा जाता है।
सृष्टि जैन ने हमें बताया कि एक रिपोर्ट के अनुसार 93 प्रतिशत बच्चे अपने सपने को पूरा करने की जगह दबाव में आकर दूसरा करियर ऑप्शन चुन लेते हैं। अगर आप डॉक्टर, इंजीनियर और अकाउंटेंट नहीं बनना चाहते हैं तो आपको CoLLearn Education की मदद ले सकते हैं।
कोलर्न एड टेक कंपनी आपको कई सारे स्पोर्ट्स करियर के कोर्स के बारे में जानकारी देती है और साथ ही कई फेमस स्पोर्ट्स प्लेयर से भी आपका परिचय करवाती है जिससे आप स्पोर्ट्स में अपना करियर बनाने के लिए राह बना सकते हैं। कोलर्न एजुकेशन से सृष्टि उन सभी के सपने को पूरा करने का अवसर देना चाहती हैं जो स्पोर्ट में करियर नहीं बना पाए हैं।
इसे भी पढ़ें-जब कीवी से बनी एक इंडियन वाइन ने जीता दुनिया का दिल; टैगे रीता की साधारण-सी दिखती खास कहानी
सफलता की कहानियां
हमारे देश में आज भी कई लोग ऐसे हैं जो स्पोर्ट को करियर के रूप में नहीं मानते हैं और उनके लिए यह फिल्ड बस एक शौक की तरह ही देखी जाती है लेकिन कोलर्न एजुकेशन की मदद से अब तक हजारों लोगों ने स्पोटर्स में अपना करियर बनाया है और अपने सपनों को पंख दिए हैं। (HZ Womenpreneur Awards 2023: डॉ स्वाति पिरामल को मिला वुमन आइकन ऑफ द ईयर का अवॉर्ड, जानिए उनकी इंस्पिरेशनल स्टोरी)आपको बता दें कि हमारे देश का पहला व्हीलचेयर अंपायर सागर राघवेंद्र भी कोलर्न एजुकेशन की मदद से बना है।
इसके अलावा कई लोग ऐसे भी हैं जो ओलंपिक और फीफा में भी हिस्सा ले चुके हैं और उन्होंने भी कोलर्न एजुकेशन की मदद से अपना करियर बनाया है। सृष्टि जैन ने अपने साथ कई स्पोर्ट कंपनियों के साथ पार्टनरशिप भी की हुई है। सृष्टि जैन के कारण हमारे देश के कई लोग स्पोर्ट फील्ड से जुड़ पाए हैं और यह उनकी कमाई का भी जरिया बन गया चुका है।
इसे जरूर पढ़ें- Hz Exclusive: आयुषी जोशी को मिला स्टूडेंट एंटरप्रेन्योर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड, जानिए उनकी इंस्पिरेशनल स्टोरी
सृष्टि जैन की इंस्पायरिंग स्टोरी जानकर आपको कैसा लगा यह हमें जरूर बताएं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें साथ ही कमेंट करके हमें बताएं और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों