मिलिए संजू रानी वर्मा से जिन्होंने शादी के दबाव में 7 साल पहले घर छोड़ा था, अब बनने जा रही हैं UP PCS अधिकारी

उत्तर प्रदेश की संजू रानी वर्मा शादी के दबाव के चलते सात साल पहले घर छोड़ा दिया था, और अब UP PCS अधिकारी बनने जा रही हैं।

 

sanju rani verma  of meerut

'अगर आप में मेहनत और लगन से काम करने की शक्ति है तो एक दिन आपको वो सभी कुछ मिल जाता है जिसके लिए आपने कभी घर को छोड़ा था'। ये पंक्ति उत्तर प्रदेश के मेरठ की 'संजू रानी वर्मा' के लिए एकदम परफेक्ट बैठती है। हमने ना जाने कितनी बार ऐसा सुना और देखा है कि किसी व्यक्ति या महिला ने दुनिया भर की कठिनाइयों का सामना करने के बाद सफलता हासिल की। कुछ ऐसा ही किस्सा एक बार फिर सामने आया है।

इसे भी पढ़ें:मिलिए ‘वायर वुमन’ से, देखते ही देखते पोल पर चढ़ ठीक कर देती हैं बिजली की तार

sanju rani of meerut cracks up pcs exam inside

मेरठ की संजू रानी वर्मा ने UP PCS पास कर अपने सपनों को साकार कर लिया है। संजू रानी की जीत इसलिए भी खास है, क्योंकि संजू रानी के पास एक समय खाने-पीने और रहने के लिए पैसा नहीं था। कुछ टाइम फ़ीस के लिए किसी और से पैसा भी मांगने पड़ते थे, लेकिन आज वो किसी पहचान की मोहताज नहीं है।(UPSC: टॉप 10 में तीन लड़कियों ने बनाई जगह)

यूपी के मेरठ की रहने वाली संजू रानी वर्मा ने सात साल पहले शादी के दबाव में घर को छोड़ दिया था, क्यूंकि संजू रानी को लाइफ में कुछ करना था। जो सपना उन्होंने देखा था उसे हासिल करना था। जब वो 28 साल की थी, तो उनकी मां का देहांत हो गया। तब घरवालों ने उनपर शादी करने का दबाव बनाया, लेकिन संजू रानी को कुछ मुकाम हासिल करना था, जिसके लिए उन्होंने घर को छोड़ना उचित समझा।(कारगिल पायलट गुंजन सक्सेना)

इसे भी पढ़ें:मिलिए देश की पहली महिला एंबुलेंस ड्राइवर एम वीरलक्ष्मी से

sanju rani of meerut cracks up pcs exam inside

संजू रानी ने मेरठ के आरजी डिग्री कॉलेज से ग्रैजुएशन की हैं और दिल्‍ली यूनिवर्सिटी से पीजी कर रही हैं। संजू पढ़ाई के साथ-साथ घर जाकर छोटे बच्चों को भी पढ़ाती थी। संजू रानी ने प्राइवेट स्‍कूलों में भी पार्ट टाइम टीचर के तौर पर पढ़ाया।(इंग्लिश वाली दादी)

बीते कुछ दिन पहले यूपी पीसीएस एग्जाम 2018 की लिस्‍ट जारी हुई है जिसमें उनका नाम आया है। एक मीडिया से बात करते हुए संजू कहती हैं कि 'अभी मुझे और भी आगे जाना है और सिविल सेवा परीक्षा UPSC में भी कमियाबी हासिल करनी है। फ़िलहाल संजू कमर्शल टैक्‍स ऑफिसर के रूप में अपना पदभार ग्रहण करेंगी।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit:(@sarkariexam.com,anandabazar.com,humsamvet.com)

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP