Body Facts: आखिर क्यों तैरने के बाद आती है नींद? जानें तैराकी के बाद थकान लगने के कारण

अगर आप तैराकी के बाद थकान और नींद महसूस करते हैं, तो यह बिल्कुल सामान्य है। यह आपके शरीर में होने वाला एक पॉजिटिव रिएक्शन है। मगर यह फैक्ट जानना जरूरी है कि आखिर स्वीमिंग करने के बाद हमें नींद क्यों आती है?
image

मैंने अभी कुछ दिन पहले ही स्वीमिंग करना शुरू किया है। शुरू के एक-दो दिन तो बड़ी एनर्जेटिक रही, लेकिन फिर मुझे गजब की नींद आने लगी। मैं जब भी तैराकी करके बाहर निकलती हूं, तो कुछ देर बाद आंखें भारी होन लगती है। लगता है कि शरीर थक गया है। स्विमिंग उन वर्काउट्स में गिना जाता है, जिसमें आपकी पूरी बॉडी मेहनत करती है। यह एक्टिविटी न केवल शरीर की मांसपेशियों को मजबूत बनाती है, बल्कि मानसिक तनाव को भी दूर करती है।

आपने भी गौर किया होगा कि एक अच्छे स्विमिंग सेशन के बाद अक्सर शरीर भारी लगने लगता है और नींद घेर लेती है। यह सिर्फ आपकी थकावट नहीं है, बल्कि इसके पीछे शरीर से जुड़ी कई साइंटिफिक और बॉडी-मैकेनिज्म की वजहें होती हैं।

स्विमिंग के दौरान पूरा शरीर लगातार एक्टिव रहता है- मांसपेशियां, हड्डियां, सांस लेने और छोड़ने की प्रक्रिया और दिमाग, सब कुछ एक साथ काम करता है। इससे एनर्जी काफी खर्च होती है और शरीर खुद को रिकवर करने के लिए रेस्ट की डिमांड करता है। साथ ही, पानी में रहने से शरीर का तापमान कम हो जाता है, जिससे ब्रेन को नींद के सिग्नल मिलने लगते हैं।

इस लेख में हम जानेंगे कि आखिर स्विमिंग के बाद इतनी गहरी नींद क्यों आती है और इसके पीछे कौन-कौन से बॉडी फैक्ट्स और साइकोलॉजिकल कारण छिपे हैं।

तैराकी के दौरान शरीर कैसे काम करता है?

how our body works while swimming

तैराकी के दौरान शरीर के लगभग सभी मसल्स काम करते हैं, जिससे शरीर की एनर्जी बहुत तेजी से खर्च होती है। ठंडे पानी में लंबे समय तक रहने से मेटाबॉलिज्म एक्टिव हो जाता है, जिससे थकावट और नींद का अनुभव होता है।

इसके अलावा, स्विमिंग एक ऐसा व्यायाम है जो शरीर की ऊर्जा को शांत करता है और ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर बनाता है, जिससे रिलैक्सेशन की भावना आती है। यही कारण है कि स्विमिंग के बाद एक हल्की थकान और गहरी नींद का अनुभव होता है। इसके अतिरिक्त नींद आने के ये कारण भी शामिल हैं-

1. पूरे शरीर की मांसपेशियों का उपयोग

तैराकी एक ऐसा व्यायाम है जिसमें शरीर के लगभग हर हिस्से की मांसपेशियों को काम करना पड़ता है। हाथ, पैर, पीठ, पेट और गर्दन-हर मांसपेशी किसी न किसी रूप में सक्रिय रहती है।

जब मांसपेशियां लगातार काम करती हैं, तो उनमें ऊर्जा की खपत ज्यादा होती है। इससे शरीर थक जाता है और मस्तिष्क को संकेत मिलता है कि अब विश्राम की जरूरत है। यही कारण है कि तैरने के बाद हमें थकावट महसूस होती है और नींद आने लगती है।

इसे भी पढ़ें: स्विमिंग पूल में जानें से त्वचा हो जाती है टैन, तो फॉलो करें ये एक्सपर्ट टिप्स

2. पानी का तापमान और शरीर का तापमान

पानी में रहने से शरीर का तापमान घटने लगता है, खासकर अगर पानी ठंडा हो। शरीर को अपना तापमान संतुलित करने के लिए अतिरिक्त ऊर्जा खर्च करनी पड़ती है। यह प्रक्रिया थकान को और बढ़ा देती है। तैराकी के बाद जब आप बाहर आते हैं तो शरीर तापमान सामान्य करने में लगा रहता है, जिससे सुस्ती और नींद महसूस होती है।

3. ऑक्सीजन की खपत और सांस लेने का पैटर्न

sleepy after swimming

तैरते समय सांस लेने का पैटर्न बदल जाता है। जब आप बार-बार गहरी सांस लेते हैं, तो इससे ब्लड में ऑक्सीजन की मात्रा बढ़ती है, जिससे शरीर पहले तो सक्रिय महसूस करता है, लेकिन बाद में यही अधिक ऑक्सीजन रिलैक्सेशन का कारण बनती है। यही वजह है कि स्विमिंग के बाद लोग अक्सर रिलैक्स महसूस करते हैं और नींद आती है।

4. पानी में तनाव की कमी

जब आप पानी में होते हैं, तो शरीर को ग्रैविटी का कम असर झेलना पड़ता है। यह शरीर को एक प्रकार की राहत प्रदान करता है। मांसपेशियां पानी में ज्यादा रिलैक्स होती हैं और मन भी शांत रहता है। यह मानसिक शांति स्वाभाविक रूप से नींद लाने का कारण बनती है। स्विमिंग को थेरेप्यूटिक एक्टिविटी भी कहा जाता है, जो शरीर के साथ-साथ मानसिक तनाव को भी कम करती है।

5. मानसिक और शारीरिक थकान का कॉम्बिनेशन

स्विमिंग के दौरान शारीरिक थकान के साथ-साथ मानसिक थकावट भी होती है। खासतौर पर यदि आप किसी प्रतियोगिता या लक्ष्य को लेकर तैर रहे हैं, तो मस्तिष्क भी लगातार सतर्क रहता है। इससे मानसिक ऊर्जा की खपत होती है और जब आप तैरकर बाहर आते हैं तो शरीर और दिमाग दोनों विश्राम मांगते हैं, जिससे नींद आना स्वाभाविक हो जाता है।

6. एंडोर्फिन्स और रिलैक्सेशन हार्मोन्स का रिलीज

swimming fatigue causes

तैराकी के दौरान शरीर एंडोर्फिन्स नामक हार्मोन रिलीज करता है, जो मूड को बेहतर बनाते हैं और स्ट्रेस को कम करते हैं। यही हार्मोन एक सुकून की भावना भी देते हैं, जिससे आप तैराकी के बाद हल्के और नींद-भरे महसूस करते हैं। यह नींद प्राकृतिक होती है और आपके शरीर के रिकवरी सिस्टम का हिस्सा होती है।

7. तैराकी के बाद भोजन और हाइड्रेशन की भूमिका

तैराकी करने के बाद शरीर में एनर्जी की आवश्यकता होती है। यदि आप सही समय पर संतुलित आहार नहीं लेते हैं या पानी की कमी हो जाती है, तो थकावट और नींद ज्यादा महसूस हो सकती है। सही आहार और हाइड्रेशन आपके शरीर को फिर से ऊर्जा देने में मदद करते हैं।

इसे भी पढ़ें: दोस्तों के साथ स्विमिंग पूल में नहाने का प्लान बना रहे हैं, तो इन बातों को न करें नजरअंदाज

क्या तैराकी के बाद सोना चाहिए?

तैराकी के बाद नींद आती है और रिलैक्स करने का मन करता है, तो आपको आराम करना चाहिए, लेकिन कुछ बातों का ध्यान रखते हुए-

नींद शरीर की मरम्मत और एनर्जी रीचार्ज करने में मदद करती है। पानी में रहना मानसिक तनाव कम करता है। नींद उस रिलैक्सेशन को गहराई देती है और आपकी मेंटल हेल्थ के लिए भी फायदेमंद होती है। तैरने से एंडोर्फिन्स और मेलाटोनिन जैसे हार्मोन एक्टिव होते हैं, जिससे नींद आना आसान हो जाता है और यह नींद की गुणवत्ता सुधार सकता है।

  • तैरने के तुरंत बाद नहीं सोना चाहिए, खासकर अगर आपने खाना नहीं खाया है या शरीर डिहाइड्रेटेड है।
  • पहले हल्का स्नैक लें और पानी जरूर पिएं ताकि बॉडी को जरूरी पोषण मिल सके।
  • अगर नींद बहुत गहरी आ रही है और हर बार ऐसा हो रहा है, तो ओवरएक्सर्शन या न्यूट्रिशनल कमी की जांच करवाएं।

अगर तैराकी के बाद आपको नींद आती है, तो यह आपके शरीर की रिकवरी और आराम की जरूरत का संकेत है। यह एक सकारात्मक संकेत भी हो सकता है कि आप एक प्रभावी फिजिकल एक्टिविटी कर रहे हैं। बस ध्यान रखें कि ओवरएक्सर्शन में खुद को ज्यादा न थकाएं।

हमें उम्मीद है यह जानकारी आपको पसंद आएगी। अगर आपको यह लेख पसंद आया, तो इसे लाइक करें और फेसबुक पर शेयर करना न भूलें। ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP