herzindagi
image

व‍िटाम‍िन डी की कमी के लक्षण कमजोर हड्ड‍ियां नहीं, कुछ और हैं; Vitamin-Mineral Deficiency पर क्‍या कहते हैं डॉक्‍टर?

आपको हमेशा थकान रहती है या रात में ठीक से नींद नहीं आती है? अगर हां, तो इसे सिर्फ तनाव या थकान समझकर नजरअंदाज न करें। कई बार ये संकेत हमारे शरीर में जरूरी विटामिन और मिनरल की कमी की वजह से होते हैं। ऐसे में आपको अपने शरीर के संकेतों को समझना चाह‍िए। इससे आपको बचाव में मदद म‍िलेगी।
Editorial
Updated:- 2025-11-12, 11:03 IST

आजकल की भागदौड़ भरी ज‍ि‍ंदगी में खराब खानपान और अनहेल्‍दी लाइफस्‍टाइल के कारण लोगों को कई तरह की समस्‍याओं का सामना करना पड़ रहा है। ज्‍यादातर लोग अल्‍ट्रा प्रॉसेस्‍ड फूड को तवज्‍जो दे रहे हैं। ये कम समय में बनकर तैयार हो जाते हैं और इनका स्‍वाद भी जबरदस्‍त होता है। हालांक‍ि, ये आपकी सेहत को बुरी तरह से प्रभाव‍ित करता है। लगातार इसके सेवन से आपके शरीर में जरूरी पोषक तत्‍वों की कमी हो जाती है।

इनकी कमी के लक्षण आपके शरीर पर पहले से नजर आने लगते हैं। कुछ लोगों में हमेशा थकान बनी रहती है, तो कुछ को रातों में नींद नहीं आती है। या फिर छोटी-छोटी बातों पर गुस्सा आ जाता है। अगर आपके साथ भी ऐसा हो रहा है, तो इसे सिर्फ तनाव या थकान समझकर नजरअंदाज न करें। कई बार ये संकेत हमारे शरीर में जरूरी विटामिन और मिनरल की कमी की वजह से होते हैं।

हाल ही में इंस्‍टाग्राम पर हार्वर्ड ट्रेंड गैस्ट्रोएंटीरियोलॉजिस्ट डॉ. सौरभ सेठी ने एक वीडियो शेयर कर इसकी जानकारी दी है। उनका कहना है जब शरीर को जरूरी पोषक तत्व नहीं मिलते, तो वो अलग-अलग तरीकों से संकेत देता है। जैसे नींद की कमी, मन उदास रहना या फोकस न कर पाना। आइए जानते हैं-

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Saurabh Sethi MD MPH | Gastroenterologist (@doctor.sethi)

मैग्नीशियम (Magnesium) की कमी

मैग्नीशियम शरीर को शांत और रिलैक्स महसूस कराने में मदद करता है। इसकी कमी होने पर रात में नींद ठीक से नहीं आती है। बिना वजह बेचैनी या घबराहट महसूस होती है। शरीर और दिमाग दोनों थके हुए लगते हैं। डॉक्टर ने कहा क‍ि मैग्नीशियम की कमी से तंत्रिका तंत्र यानी Nervous system असंतुलित हो जाता है। अगर आप रात में ठीक से सो नहीं पा रही हैं, तो अपने डाइट में बादाम, केला और पालक जैसी चीजें शामिल करें।

इसे भी पढ़ें: थकान, बाल झड़ना और कमजोर इम्यूनिटी! कहीं आपके शरीर में भी इन 8 पोषक तत्वों की कमी तो नहीं?

विटामिन डी (Vitamin D) की कमी

अक्सर हम सुनते हैं कि विटामिन डी हड्डियों को मजबूत बनाता है। ये सही भी है, लेकिन इसका पहला संकेत हड्डियों से नहीं, बल्कि आपके मूड से जुड़ा होता है। अगर आप बिना किसी कारण उदास रहती हैं, मोटिवेशन कम महसूस करती हैं या हमेशा थकान महसूस करती हैं, तो ये विटामिन डी की कमी का संकेत हो सकता है। धूप इस विटामिन का सबसे अच्छा स्रोत है, इसलिए रोजाना कुछ समय धूप में जरूर बिताएं।

ओमेगा-3 (Omega-3) की कमी

ओमेगा-3 फैटी एसिड दिमाग के लिए बहुत जरूरी होता है। अगर इसकी कमी हो जाए तो फोकस करने में दिक्‍कतें महसूस होती हैं। छोटी-छोटी बातों पर गुस्सा या चिड़चिड़ापन महसूस होता है। मछली, अलसी के बीज (flax seeds) और अखरोट ओमेगा-3 के अच्छे स्रोत हैं। आप इन्‍हें डाइट में शाम‍िल कर सकती हैं।

विटामिन बी12 (Vitamin B12) की कमी

बी12 की कमी का असर सबसे पहले नर्वस सिस्टम पर पड़ता है। इसके शुरुआती लक्षण कुछ इस तरह से नजर आते हैं। जैसे - हाथों-पैरों में झुनझुनी महसूस होना, बहुत जल्दी थक जाना, चीजें भूलने लगना। इसकी कमी को पूरा करने के ल‍िए दूध, अंडा, दही और साबुत अनाज (whole grains) को अपनी डाइट में जरूर शाम‍िल करें।

vitamin and mineral deficiency symptoms (1)

पोटैशियम (Potassium) की कमी

पोटैशियम की कमी का असर सीधे दिल की धड़कन पर पड़ता है। अगर दिल की धड़कन तेज या अनियमित लगे, या बहुत पसीना आने के बाद बेचैनी महसूस हो, तो ये पोटैशियम की कमी का संकेत हो सकता है। केला, नारियल पानी और संतरा पोटैशियम से भरपूर होते हैं। इन्‍हें डाइट का ह‍िस्‍सा जरूर बनाएं।

इसे भी पढ़ें: ग्रीन टी के साथ भूलकर भी न लें ये 3 सप्लीमेंट्स! आपकी सेहत को पहुंच सकता है गंभीर नुकसान, क्‍या कहती है स्‍टडी?

अगर आप थकी हुई, उदास या मन से कमजोर महसूस कर रही हैं, तो ये सिर्फ मानसिक तनाव नहीं, बल्कि आपके शरीर में विटामिन और मिनरल की कमी का नतीजा भी हो सकता है। अपनी डाइट में पौष्टिक खाना, धूप और पर्याप्त नींद शामिल करें। अगर लक्षण लगातार बने रहें, तो डॉक्टर से सलाह जरूर लें।

साथ ही अगर आपको ये स्‍टोरी अच्‍छी लगी हो तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

Image Credit- Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।