पसीना आना आम बात है। अब गर्मियों तो पसीना बहुत ज्यादा आता है। हां, कुछ लोगों को ज्यादा पसीना आता है और कुछ को कम होता है। मगर आपने नोटिस किया होगा कि कभी-कभी नींद में भी आपको पसीना आता है।
अगर आपको रात में पसीना आता है, तो आप शायद सुबह पसीने से भीगे हुए होंगे। यह रात को गर्मी लगने के कारण हो सकता है, मगर कुछ लोगों को 12 महीने इसका अहसास होता है। आपको बता दें कि सोते समय आपके शरीर के तापमान में बदलाव आना सामान्य है और कभी-कभी इससे पसीना आ सकता है। रात में पसीना आने की स्थिति को हाइपरहाइड्रोसिस कहते हैं। ऐसा क्यों होता है और आप इसे कम कैसे कर सकते हैं, आइए इस आर्टिकल में जानें।
इसे कारण भी रात में पसीना आता है। बुखार शरीर का 100.4 डिग्री फेरेनहाइट (38 डिग्री सेल्सियस) या उससे ज़्यादा का बढ़ा हुआ तापमान होता है। लगभग किसी भी तरह के बुखार से अत्यधिक पसीना आ सकता है। संक्रमण के कारण अक्सर शरीर का तापमान बढ़ जाता है।
टाइप 1 या टाइप 2 मधुमेह वाले लोगों में पसीना कम ब्लड शुगर से ट्रिगर हो सकता है, यह नर्वस सिस्टम को सक्रिय करता है और पसीने में वृद्धि जैसे लक्षण पैदा करता है।
इसे भी पढ़ें: कई लोगों को नहीं पता होते महिलाओं के शरीर से जुड़े ये Facts
रात में पसीना आना हॉट फ्लैश का परिणाम हो सकता है और यह PMS के एक गंभीर रूप का संकेत भी हो सकता है जिसे प्रीमेंस्ट्रुअल डिस्फोरिक डिसऑर्डर (PMDD) कहा जाता है। गर्भावस्था के दौरान या बच्चे को जन्म देने के बाद रात में पसीना आना शुरू हो सकता है।
रात में पसीना आना कई स्थितियों के कारण हो सकता है जो नर्वस सिस्टम को प्रभावित करते हैं। नर्वस सिस्टम मस्तिष्क और रीढ़ की हड्डी में उत्पन्न होने वाली नसों से बना होता है जो शरीर के बाकी हिस्सों में फैलती हैं।
रात में पसीना आना कई तरह की दवाओं का साइड इफेक्ट है, जिनमें पसीने की ग्रंथियों, नर्वस सिस्टम या शरीर के तापमान के रेगुलेशन को प्रभावित करने वाली दवाएं भी शामिल हैं। एंटीडिप्रेसेंट और हार्मोनल मेडिकेशन्स जैसी दवाइयां इसका कारण बन सकती हैं।
इसे भी पढ़ें: क्या वाकई सबके लिए जरूरी है 8 घंटे की नींद? जानें इससे जुड़े कुछ बड़े मिथक
अगर आपको भी रात में पसीना आता है, तो पहले पसीना आने के कारण की जांच करें। अगर आपको कारण समझ नहीं आ रहा है, तो आप अपने डॉक्टर से सलाह लें। हमें उम्मीद है यह लेख आपको पसंद आया होगा। इसे लाइक और शेयर करें। ऐसे ही आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।
Image Credit: freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।