क्या वाकई सबके लिए जरूरी है 8 घंटे की नींद? जानें इससे जुड़े कुछ बड़े मिथक

कोई कहता है 7 घंटे की नींद काफी होती है तो किसी के लिए 8 घंटे हैं जरूरी। आखिर सोने के लिए कितना समय सही होना चाहिए?

how much sleep do we need

आपका शरीर जब दिन भर मेहनत करता है तो उसे आराम करने के लिए एक अच्छी नींद की आवश्यकता होती है। एक अच्छी और भरपूर नींद अगले दिन सुबह आपके मूड को फ्रेश करती है और आपका दिमाग भी शांत होता है। आप अपने काम को करने के लिए एनर्जेटिक फील करती हैं और प्रोडक्टिविटी बेहतर होती है।

हालांकि हम सभी जानते हैं कि अच्छे स्वास्थ्य को बनाए रखने के लिए नींद महत्वपूर्ण है फिर भी कई ऐसे सवाल हैं, जिनके जवाब नहीं हैं। यही कारण है कि नींद से जुड़े कई सारे मिथक हम सुनते रहते हैं।

इस बार, हम उन्हीं मिथकों पर ध्यान केंद्रित करने जा रहे हैं। हम इस आर्टिकल के जरिए आपको बताएंगे कि एक औसत व्यक्ति को कितनी नींद की जरूरत है। झपकियां, बहुत कम या बहुत देर तक सोने के प्रभावों पर भी यहां आप जानेंगे।

क्या 8 घंटे की नींद सबके लिए है जरूरी?

is  hour sleep is necessary for everyone

आपने कई लोगों से सुना होगा कि एक अच्छी नींद का मतलब है कि आप कम से कम 8 घंटे सोएं। मगर क्या वाकई यह सही दृष्टिकोण है? कुछ शोध बताते हैं कि स्वस्थ युवा वयस्कों के लिए 7-9 घंटे की नींद काफी होती है। लेकिन सबके लिए इतनी नींद जरूरी नहीं होती। हर दिन हमें जो पर्याप्त नींद चाहिए होती है, वो उम्र के हिसाब से बदलती रहती है।

  • एक नवजात शिशु दिन में 14-17 घंटे सोता है और यह उसके लिए पर्याप्त होता है। वह एक बढ़ते बच्चे यानी टॉडलर के लिए 11-14 घंटे नींद पर्याप्त होती है।
  • स्कूल जाने वाले छोटे बच्चे से लेकर टीनेज बच्चों के लिए 10-13, 9-11 और 8-10 घंटे की नींद जरूरी होती है।
  • वहीं एक वयस्क को 7-9 घंटे की नींद लेनी चाहिए और ओल्डर एडल्ट्स को 7-8 घंटे की नींद लेनी चाहिए।

ज्यादा सोने से क्या पड़ते हैं प्रभाव?

हममें से बहुत से लोग अपने शरीर की आवश्यकता से अधिक समय तक सोते हैं। उन्हें ऐसा लगता है कि इस तरह से वह ज्यादा समय तक तरोताजा महसूस करेंगे। हालांकि, कई शोधकर्ता इसे सही नहीं बताते हैं। औसत अवधि के स्लीपरों की तुलना में छोटी और लंबी अवधि की नींद लेने वालों में मोटापे के विकास (मोटापे के कारण होने वाले हेल्थ रिस्क) का जोखिम27% और 21% तक बढ़ जाता है।

कम नींद लेने से क्या पड़ते हैं प्रभाव?

sleeping myths and facts

क्या आप भी कम नींद लेते हैं और क्या आपको लगता है कि कम नींद लेना आपके शरीर के लिए काफी है? अगर आपको लगता है कि आप अपने शरीर को कम नींद लेने के लिए ट्रेन कर सकते हैं तो यह एकदम गलत है। मेडिकलन्यूजटुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ऐसा नहीं हो सकता है। कुछ स्टडीज और विशेषज्ञों के अनुसार, ऐसा बहुत कम होता है कि किसी को काम करने के लिए 6 घंटे से कम की नींद की आवश्यकता हो। इससे संभावना है कि ऐसे लोग कम नींद के नकारात्मक प्रभाव देख सकते हैं।

जो लोग हर रात 6 घंटे या उससे कम सोते हैं, वे नींद की कमी के प्रभावों के आदी हो जाते हैं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि उनके शरीर को कम नींद की जरूरत है।

क्या झपकियां हेल्थ पर डालती हैं बुरा प्रभाव?

is napping good or bad

झपकी लेने से स्वस्थ वयस्कों को कई तरह के लाभ मिलते हैं। इससे आपके शरीर को आराम मिलता है और दिनभर की थकान भी कम होती है। झपकी लेने से आपका मूड बेहतर होता है जो आपकी प्रोडक्टिविटी के लिए जरूरी है। इससे आप में सतर्कता बढ़ती है और परफॉर्मेंस और मेमोरी बेहतर होती है।

इसे भी पढ़ें: जानें अच्छी नींद लेने के लिए क्या-क्या करते हैं लोग?

हालांकि, कुछ लोगों को झपकियां लेने से असहजता भी महसूस होती है। कुछ लोग दिन के दौरान सो नहीं सकते हैं। झपकी से उठने के बाद कुछ लोग ज्यादा परेशान हो जाते हैं और भटकाव महसूस कर सकते हैं।

झपकी आमतौर पर ज्यादातर लोगों की रात की नींद की गुणवत्ता को प्रभावित नहीं करती है। लेकिन अगर आप रात में अनिद्रा या खराब नींद की गुणवत्ता (नींद के लिए सुपरफूड्स) का अनुभव करते हैं, तो झपकी लेने से ये समस्याएं और भी गंभीर हो सकती हैं।

अगर आपने भी नींद से जुड़े इन मिथकों को कभी सुना है तो इनकी सच्चाई पर भी गौर करें। इन मिथकों में से किस मिथक को आपने सुना है, उसे हमारे कमेंट बॉक्स में शेयर करें।

हमें उम्मीद है कि यह जानकारी आपको पसंद आएगी। इसे लाइक करें और फेसबुक पर आगे शेयर करें। हेल्थ से जुड़े ऐसे ही लेख पढ़ने के विजिट करें हरजिंदगी।

Recommended Video

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP