मीठा खाने पर प्यास क्यों लगती है? जानें

क्या आपने कभी गौर किया है कि कुछ मीठा खाने के बाद प्यास क्यों लगती है? आइए जानते हैं इसके कारण

  • Aiman Khan
  • Editorial
  • Updated - 2024-04-04, 07:04 IST
Why do we feel thirsty after having a sweet

भूख और प्यास एक संकेत है कि आपके शरीर को खाना और पानी की जरूरत है। कुछ खाने के बाद तो पानी पीना जरूरी होता है, लेकिन क्या आपने कभी गौर किया है कि जैसे ही आप कुछ मीठा खाते हैं जैसे पेस्ट्री, मिठाई, या चॉकलेट तो आपको तेज की प्यास लगती है। अचानक से खूब सारा पानी पीने का मन करने लगता है। आखिर ऐसा क्यों होता है? क्या मीठा खाने से प्यास ज्यादा लगती है? आइए जानते हैं इस बारे में हेल्थ एक्सपर्ट्स से विस्तार से।Dr. Saroj Kumar Yadav, Consultant- Internal Medicine, Aakash Healthcare, New Delhi इस बारे में जानकारी दे रहे हैं।

मीठा खाने पर प्यास क्यों लगती है? (why do we feel thirsty after eating sweet dish)

pastry

एक्सपर्ट के मुताबिक मीठा खाने के बाद प्यास लगने का कारण है आपके ब्लड में शुगर लेवल का बढ़ना। जब आप मीठी चीज खाते हैं तो यह पहले आपके पेट में जाता है फिर आपके रक्त प्रवाह में जाता है। जब आपके खून में चीनी पहुंचता है तो वो कोशिकाओं में मौजूद पानी को सोख लेते हैं। ऐसे में कोशिकाओं का पानी खून में चला जाता है ताकि ब्लड में शुगर का संतुलन बनाया जा सकके।जैसे-जैसे कोशिकाओं से पानी कम होता है वैसे ही कोशिकाएं मस्तिष्क को केमिकल सिग्नल भेजती हैं जिससे शरीर को यह संकेत मिलता है कि उसे पानी की अधिक जरूरत है और इसी के परिणाम में आपको पानी पीने या कोई पेय पदार्थ पीने की इच्छा महसूस होती है।

मीठा खाने पर प्यास लगने पर क्या करना चाहिए

chocolate cake

एक्सपर्ट के मुताबिक अगर मीठा खाने के बाद आपको तेज प्यास लगती है तो आप किसी तरह की ड्रिंक पीने के बजाए एक गिलास पानी पिएं। मीठा खाने के बाद मीठा पेय पदार्थ पीने से कोई फायदा नहीं बल्कि आपको नुकसान होगा।आप ज्यादा कैलोरी का सेवन करेंगे जो की सेहत के लिए बिल्कुल भी सही नहीं है।

यह भी पढ़ें-कीटो डाइट पर भी खाए जा सकते हैं ये फल

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit-Freepik

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP