तापमान में गिरावट होते ही कई सारी स्वास्थ्य समस्याएं हो जाती है। जैसे इम्यूनिटी का कमजोर होना, जोड़ों में दर्द होना, सर्दी, जुकाम, अस्थमा यह सभी समस्याएं सर्दियों में बढ़ जाती हैं। वहीं दूसरी तरफ हाई बीपी वाले लोगों को काफी परेशानी होती है। जब बाहर का तापमान गिरने लगता है तो जो लोग हाई बीपी की समस्या से जूझ रहे होते हैं उनका रक्तचाप स्तर बढ़ जाता है। बुजुर्गों के मामले में यह समस्या काफी आम है। इससे दिल का दौरा या हृदय संबंधी समस्याओं का खतरा बढ़ जाता है। अब सवाह है कि आखिर ठंड में हाई बीपी की समस्या क्यों होती है?जानेंगे इस आर्टिकल में विस्तार से।
एक्सपर्ट के मुताबिक की ठंड का मौसम रक्त वाहिकाओं और धमनियों को संकुचित कर देता है। इसके कारण खून को शरीर के अलग-अलग भागों तक पहुंचाने के लिए ज्यादा फोर्स लगने की जरूरत पड़ती है और इसके परिणाम स्वरूप रक्तचाप बढ़ जाता है। इसके अलावा इस मौसम में फिजिकल एक्टिविटी (कुर्सी पर बैठे-बैठे ही करें एक्सरसाइज) की कमी हो जाती है और खान-पान भी काफी ज्यादा गड़बड़ हो जाता है। इसके कारण भी बीपी हाई हो जाता है।
अक्सर सर्दियों में लोग शराब का सेवन करने लगते हैं। इससे आपके शरीर की गर्मी कम हो सकती है यह शरीर के तापमान को गिरा देता है, जिससे आपको ठंड का एहसास होता है इससे भी रक्त वाहिकाएं सिकुड़ने लगती है और रक्तचाप बढ़ जाता है।
यह भी पढ़ें-बढ़ गया है यूरिक एसिड? इन फूड्स की मदद से हो सकता है कंट्रोल
यह भी पढ़ें-Curry Leaves Benefits: गुणों से भरपूर होता है करी पत्ता, इन 5 तरीकों से करें इस्तेमाल
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
Image credit- Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।