herzindagi
medical mask for women

मेडिकल मास्क या फ़ैब्रिक मास्क: WHO ने जारी की गाइडलाइन्स, बताया किसे और कब पहनना चाहिए

डब्लूएचओ ने हाल ही में एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो के ज़रिए मेडिकल और फ़ैब्रिक फेस मास्क को इस्तेमाल करने की जानकारी दी गयी है।
Editorial
Updated:- 2021-04-20, 13:51 IST

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने ट्विटर अकाउंट के ज़रिए गाइडलाइन्स जारी की हैं। वीडियो के ज़रिए डब्ल्यूएचओ ने मेडिकल मास्क और फ़ैब्रिक फेस मास्क इस्तेमाल करने की जानकारी दी है। इसी के साथ बताया है कि मास्क को कब, कैसे, और किसे पहनना चाहिए। देशभर में कोरोना के बढ़ते मामलों पर लगाम लगाने के लिए निर्धारित नियमों का पालन करना महत्वपूर्ण है। नियमों के तौर पर मास्क लगाना सबसे महत्वपूर्ण उपाय है।

आपको बता दें कि कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह से कई जगहों पर लॉकडाउन लगाया गया है ताकि लोग अपने-अपने घरों में बंद रहे। यही नहीं कोरोना की यह लहर पिछले की तुलना में अधिक ख़तरनाक है। वहीं कोरोना के तेज़ी से बढ़ते मामलों के बीच स्वास्थ्य पोर्टल और एक्सपर्ट लोगों से आग्रह कर रहे हैं कि वे अन्य सावधानियों के अलावा मास्क को पहनना ना भूलें।

मेडिकल मास्क

use medical mask

डब्ल्यूएचओ ने अपने वीडियो के ज़रिए लोगों को सलाह दी है कि उन्हें किस प्रकार के मास्क पहनने जाने चाहिएं:

  • हेल्थ वकर्स
  • जिन लोगों में कोविड-19 के लक्षण हैं
  • वो लोग जो सस्पेक्टेड या कोविड-19 से संक्रमित किसी की देखभाल कर रहे हों

वहीं उन क्षेत्रों में जहां वायरल व्यापक रूप में फैल रहा है और वहां कम से कम एक मीटर की सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने में मुश्किल है तब ऐसी स्थिति में मेडिकल मास्क का इस्तेमाल किया जाना चाहिए:

    • ऐसे लोग जो 60 साल से ऊपर हैं।
    • ऐसे लोग जिन्हें चिह्नित बीमारियां हैं।

इसे भी पढ़ें:दिल की सेहत से जुड़े इन 3 खास सवालों के जवाब एक्‍सपर्ट से जानें

फ़ैब्रिक मास्क का इस्तेमाल

use fabric mask

  • इस मास्क ने उस समय सप्लीमेंट के तौर पर काम किया जब मार्केट में मेडिकल मास्क की कमी हुई। कई लोग ने अपने घरों पर कॉटन या फिर अन्य कपड़ों के इस्तेमाल से मास्क बनाने का काम किया।
  • डब्ल्यूएचओ ने लोगों को सलाह दी है कि उन लोगों को फ़ैब्रिक मास्क नहीं पहनना चाहिए, जिन्हें कोरोना वायरस के लक्षण हैं। इसके अलावा सामाजिक कार्यकर्ताओं, कैशियर, और सर्वर के साथ करीबी संपर्क में हैं तो फ़ैब्रिक मास्क ना पहनें।
  • फ़ैब्रिक मास्क को सार्वजनिक परिवहन, कार्यस्थलों, किराने की दुकानों और अन्य भीड़ भरी जगहों पर पहना जाना चाहिए।

वहीं सर्जिकल मास्क एक बार पहने जाने के बाद दोबारा नहीं इस्तेमाल करना चाहिए। एक दिन पहनने के बाद तुरंत डस्टबीन में डंप कर देना चाहिए। जबकि फ़ैब्रिक मास्क वॉशेबल होता है और उसे अच्छी तरह साफ़ करने और डिसइनफेक्ट करने के बाद दोबारा यूज़ किया जा सकता है। हालांकि फ़ैब्रिक मास्क बनाते वक़्त कपड़े का चुनाव सही तरीक़े से किया जा सकता है।

इसे भी पढ़ें:Expert Tips: प्रेग्‍नेंसी के दौरान प्रोटीन्‍स और फैट्स जैसे पोषक तत्‍वों को शामिल करना क्‍यों है जरूरी? जानें

भारत में कोरोना के मामले

covid   effect

भारत में कोरोना के मामले तेज़ी से बढ़ रहे हैं। 19 अप्रैल तक कोराना के कुल मामले 1,50,61,919 है, जिनमें 19,29,329 एक्टिव केस हैं। महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, केरल, और तमिलनाडु जैसे और भी शहरों में कोरोना तेज़ी से फैल रहा है। संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ने के साथ-साथ लोगों की मौत भी काफ़ी हुई है। ऐसे में इससे बचने के लिए कई जगहों पर कम्पलीट लॉकडाउन लगाया गया है। लोगों को उपाय और नियमों को सख़्ती से पालन करने की सलाह दी जा रही है।

अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।