नहीं कम हो रहा भारत में टीबी का कहर : डब्ल्यूएचओ की रिपोर्ट

दुनिया भर में सबसे ज्यादा टीबी के मामले भारत में है। 2016 में सबसे ज्यादा टीबी के मामले भारत में सामने आए इसके बाद इंडोनेशिया, चीन, फिलीपींस और पाकिस्तान हैं।
 

  • Pooja Sinha
  • Her Zindagi Editorial
  • Updated - 2017-11-02, 11:17 IST
TB health main

सोमवार को विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्लूएचओ) द्वारा टीबी रिपोर्ट 2017 जारी की है। दुनिया भर में सबसे ज्यादा टीबी के मामले भारत में है। 2016 में सबसे ज्यादा टीबी के मामले भारत में सामने आए इसके बाद इंडोनेशिया, चीन, फिलीपींस और पाकिस्तान हैं।

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की रिपोर्ट के अनुसार, 2016 में दुनिया भर में ट्यूबरकुलोसिस (टीबी) के 1.04 करोड़ नए मामले सामने आए, जिसमें 64 फीसदी के साथ सात देशों में भारत पहले नंबर पर है। इसकी वजह से भारत में 2016 में 4.23 लाख मौतें हुई हैं। 2025 तक भारत टीबी मुक्त होने की महात्वाकांक्षी योजना है लेकिन इस रिपोर्ट में भारत की स्थिति चिंताजनक है।

समाने आए टीबी के मामले

भारत में टीबी की दवा के खिलाफ प्रतिरोधी क्षमता रखनेवाले मरीजों की संख्या 2015 में 79,000 थी, जो 2014 के मुकाबले 11 फीसदी अधिक है। नए टीबी के मामलों में करीब 2.5 फीसदी मामले ऐसे आ रहे हैं, जिन्होंने टीबी की दवा के खिलाफ प्रतिरोधी क्षमता विकसित कर ली है और उन पर दवाइयों का कोई असर नहीं हो रहा।

TB Health inside ()

डब्ल्यूएचओ की रिपोर्ट में कहा गया है, "भारत में टीबी अनुमान की तुलना में कही अधिक बड़ी महामारी है। यह निगरानी और सर्वेक्षण के नए आंकड़ों से पता चला है।"

पिछले दो सालों में भी निजी अस्पतालों में भी बड़ी संख्या में टीबी का इलाज हो रहा है और उसे सरकार के पास पंजीकृत करवाया जा रहा है। हालांकि, 2012 से पहले निजी अस्पतालों के लिए सरकार के पास पंजीकरण करवाना अनिवार्य था। इस रिपोर्ट में कहा गया है कि टीबी का इलाज संभव है, लेकिन भारत में केवल 59 फीसदी मरीजों को ही इलाज मिल पाता है।

मरीजों की संख्या भारत में है ज्‍यादा

पिछले साल 27.9 लाख मरीज टीबी से संक्रमित पाए गए। चीन में टीबी संक्रमित मरीजों की संख्या भारत की एक तिहाई है जबकि चीन की आबादी भारत से ज्यादा है। सबसे ज्यादा टीबी के मरीज इंडोनेशिया में हैं। यहां टीबी मरीजों की संख्या 10.2 लाख है। वहीं फिलीपींस और पाकिस्तान में करीब 5 लाख से ऊपर टीबी मरीज हैं।

TB health artical main

भारत ने 2025 तक टीबी फ्री होने का लक्ष्य तय किया है। जिसका मतलब है कि भारत को प्रति 1,00,000 पर एक मामले तक आना होगा। एक रिपोर्ट के मुताबिक, फिलहाल भारत में प्रति 1,00,000 पर 211 मामले दर्ज किए जाते हैं।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP