वक्त से पहले सफेद हो रहे हैं बाल, शरीर में हो सकती है इस चीज की कमी

क्या आपके भी बाल समय से पहले सफेद हो रहे हैं, तो जरूर आपके शरीर में खून की कमी हो सकती है। आइए जानते हैं खून को कैसे बढ़ाया जा सकता है।
  • Aiman Khan
  • Editorial
  • Updated - 2024-12-24, 13:09 IST
image

उम्र जैसे जैसे ढलती है शरीर में कई तरह के बदलाव आते हैं, चेहरे पर झुर्रियां पड़ती है तो वहीं बाल भी सफेद होने लगते हैं, हालांकि आजकल कुछ ऐसे मामले देखने को मिल रहे हैं जिनमें व्यक्ति की उम्र बेहद कम होती है लेकिन बाल ग्रे होना शुरू हो जाते हैं, इससे बचने के लिए लोग न जाने कितने उपाय अपनाते हैं लेकिन आपको बता दें कि बालों की सफेदी अंदरूनी कमी की वजह से होती है, ऐसे में अगर आप जब तक उस कमी को दूर करने की कोशिश नहीं करेंगे तो आपको फायदा नहीं होगा, खासकर महिलाओं को, आज हम इस आर्टिकल में आपको बताएंगे की आखिर किस चीज की कमी की वजह से आपके बाल कम उम्र में सफेद होते हैं। इस बारे में हेल्थ एक्सपर्ट रामिता कौर ने जानकारी साझा की है।

कम उम्र में बाल सफेद क्यों होते हैं?

what cause grey hair early

एक्सपर्ट बताती हैं की खून की कमी के कारण अक्सर लोग एनीमिया के शिकार हो जाते हैं। शरीर में हीमोग्लोबिन की कमी के ऑक्सीजन शरीर के अलग अलग अंगों तक नहूं पहुंच पाता है इससे सेहत के साथ साथ बालों पर भी बुरा असर पड़ता है। खून की कमी के चलते बाल सफेद होते हैं।खून की कमी के कारण बालों के रोमों तक सही पोषण और ऑक्सीजन नहीं पहुंच पाता है जिससे बालों की रंगत उड़ने लगती है। इसके लिए आप अपनी डाइट में आयरन रिच फूड को शामिल करें।

आयरन की कमी दूर करते हैं ये फूड्स

  • बीटरूट
  • पालक
  • अंजीर
  • खजूर
  • किशमिश


यह भी पढ़ें-सर्दियों में बर्फ की तरह ठंडे रहते हैं आपके हाथ-पैर? जान लीजिए कारण

एक्सपर्ट बताती हैं कि आयरन रिच डाइट लेने के साथ ही आपको विटामिन सी का भी सेवन करना चाहिए, इससे आयरन के अवशोषण को बढ़ाने में मदद मिलती है, इससे आपकी खून की कमी जल्दी दूर हो सकती है।


यह भी पढ़ें-इस संक्रमण की चपेट में आते ही डांस करने लगते हैं लोग,जान लीजिए कैसे फैलती है यह बीमारी

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP