बदलती लाइफस्टाइल और बढ़ते तनाव के कारण वजन का बढ़ना आज एक आम समस्या बन गई है। हालांकि कुछ महिलाएं वजन कम करने के लिए बहुत मेहनत भी करती हैं। वह जिम में जाकर वजन घटाने से लेकर योग और एक्सरसाइज के अलावा डाइटिंग करने तक ना जाने क्या-क्या नहीं करती हैं। लेकिन कई महिलाएं वजन कम करने के लिए मेहनत करने से घबराती हैं तो कुछ वजन करने के लिए आप जिम में पसीना बहाने में आलस करती हैं। अगर आप भी ऐसी ही महिलाओं में से एक हैं तो एक नए शोध से पता चला है कि दिन में सिर्फ कुछ घंटे खड़े रहकर आप अपने वजन को कम कर सकती है।
जी हां आजकल महिलाएं जिम में पसीना बहाकर वजन घटाने की कोशिश करते हैं। जबकि परिणाम कुछ नहीं निकलता है। लेकिन शोध से स्पष्ट हुआ है कि दिन में करीब 6 घंटे तक खड़े रहकर आपके अतिरिक्त वजन में कमी आ सकती है। शोधकर्ताओं ने पाया है कि खड़े रहने से बैठने की तुलना में प्रति मिनट 0.15 कैलोरी ज्यादा खपत होती है। दिन में करीब 6 घंटे बैठने के बजाय खड़े रहने से करीब 65 किलोग्राम के वयस्क में 6 घंटे में 54 कैलोरी अतिरिक्त खर्च होती है।
Read more: कम समय में ज्यादा कैलोरी burn करता है battle rope workout
US-based Mayo Clinic के Rochester Professor Francisco Lopez Jimenez के अनुसार, 'खड़े होने से सिर्फ कैलोरी ही बर्न नहीं होती है, बल्कि यह मसल्स की गति से heart attack, स्ट्रोक व डायबिटीज के स्तर में कमी से जुड़ा हुआ है! इसलिए खड़े होने का फायदा वजन के कंट्रोल से कहीं ज्यादा है।'
मोटापा कई बीमारियों की जड़ है, कई रिसर्च से यह बात सामने आई है। मोटापे से छुटकारा पाने के लिए आपका बहुत ज्यादा उपाय करने की जरूरत नहीं बल्कि कुछ उपायों को अपनाकर आप आसानी से अपने वजन को कम कर सकती हैं। आइए जानें कौन से हैं ये उपाय।
इस तरह से आप इन उपायों को अपनाकर फैट बर्न करके मोटापा कम कर सकती हैं। लेकिन एक बात ध्यान रखें कि आपको इस रूटीन को हमेशा के लिए अपनाना होगा।
इसके अलावा इन वीडियो में दिये उपायों को अपनाकर भी आप तेजी से वजन घटा सकती हैं।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।