प्रेगनेंसी के दौरान अगर आप स्मोकिंग कर रही हैं तो विटामिन सी के सेवन से आप अपने होने वाले बच्चे के फेफड़ों को संभावित नुकसान से बचा सकती हैं। इससे पहले की स्टडी में कहा गया था कि जिन महिलाओं ने स्मोकिंग नहीं छोड़ी, उनमें विटामिन सी लेने से शिशुओं में पल्मोनरी फंक्शन बेहतर पाया गया।
एक साल में इस स्टडी में पाया गया कि जिन महिलाओं ने विटामिन सी लिया, उनके शिशुओं को सांस लेने में परेशानी नहीं हुई। नई स्टडी में अमेरिकन थोरेसिक सोसाइटी ने 252 महिलाओं के न्यूबॉर्न बेबीज के फोर्स एक्सपायरेटरी फ्लो (एफईएफ को मापा। एफईएफ उस स्पीड को मापता है, जिसके जरिए हवा फेफड़ों के बाहर भेजी जाती है। जो महिलाएं स्मोक कर रही थीं उन्हें प्रीनेटल विटामिन के अलावा हर रोज 500 मिलिग्राम विटामिन सी भी दिया गया। उन्हें पूरी प्रेगनेंसी के दौरान स्मोकिंग छोड़ने के लिए भी प्रेरित किया गया। इन महिलाओं ने औसतन 7 सिगरेट रोजाना पीं।
स्टडी को-इन्वेस्टिगेटर इलियट स्पिंडेल, एमडी, प्रोफेसर ऑफ न्यूरोसाइंस का अनुमान है कि विटामिन सी के सेवन से सांस के रास्ते कोलेगन डिपोजिशन में कमी आई, जैसा कि जानवरों के शिशुओं में प्रेगनेंसी के बाद नजर आता है। यह स्टडी इन बच्चों पर इनके 6 साल होने तक जारी रहेगी और इसमें देखा जाएगा कि विटामिन सी के सेवन से उनकी रेस्पिरेटरी हेल्थ अच्छी होती है या नहीं। रिसर्चर इस बात में भी दिलचस्पी ले रहे हैं कि वे विटामिन सी लेने वाली महिलाओं के बच्चों की एक साल तक की अवस्था में अस्थमा होने की आशंका घटती है या नहीं।
रिसर्चर मेकइवॉय ने कहा कि विटामिन सी के जाहिर तौर पर पता बेनिफिट्स के बावजूद महिलाओं को प्रेगनेंसी में स्मोकिंग छोड़ना पहली प्रायोरिटी होनी चाहिए। मोटे तौर पर ऐसी 50 फीसदी महिलाएं, जो स्मोकिंग नहीं छोड़ पा रहीं या स्मोकिंग नहीं छोड़ेंगी, के विटामिन सी लेने से उनके बच्चे बेहतर तरीके से सांस ले सकेंगे। यह स्टडी एटीएस 2018 इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस में पेश की गई थी।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।