herzindagi
image

खाना खाते वक्त आप भी करती हैं बातें? जान लें नुकसान

क्‍या आपको भी खाना खाते समय बातें करने की आदत है? आइए इस आर्टिकल के माध्‍यम से जानते हैं कि खाते वक्त बात करने से सेहत पर क्या असर पड़ता है। 
Editorial
Updated:- 2025-08-12, 19:10 IST

अक्सर बड़े बुजुर्ग खाने के वक्त बातचीत करने से मना करते हैं। लेकिन ना चाहते हुए भी खाने के टेबल पर बातचीत करते ही हैं। एक सामान्य सामाजिक व्यवहार है, खासकर दो दोस्त या रिश्तेदार के साथ खाने बैठ जाएं, तो खूब हंसी ठिठोली होती है। लेकिन क्या आपको मालूम है कि खाते वक्त बात करने से सेहत पर क्या असर पड़ता है। इस बारे में जानने के लिए हमने एक्सपर्ट से बात की। Dr. Anjana Kalia, Ayurvedic Doctor and Nutritionist at Anjana Kalia's Diet Clinic, Delhi इस बारे में जानकारी दे रही हैं।

खाना खाते वक्त बात करने से क्या होता है?

एक्सपर्ट के मुताबिक जब हम खाना खाते वक्त बात करते हैं, तो इसे पाचन तंत्र पर बुरा असर पड़ता है। खाने के साथ मुंह से हवा भी अंदर जाती है। इससे शरीर में अतिरिक्त गैस बनने लगती है, जिसे एरोफैजिया कहा जाता है। इसका नतीजा होता है डकार, पेट फूलना और लगातार ऐसा करने से अपच और एसिडिटी जैसी समस्याएं भी हो सकती हैं।

eating in small plate

वहीं जब आप खाना खाते वक्त बात करती हैं, तो आपका ध्यान भोजन से हट जाता है, जिससे हम या तो जरूर से ज्यादा खा लेते हैं या फिर ठीक से चाबा नहीं पाते इससे खाना अच्छी तरह से नहीं पचता है और शरीर को पोषक तत्वों का पूरा लाभ नहीं मिल पाता है। आधा चबाया हुआ खाना आंतों पर ज्यादा दबाव डालता है, जिससे गैस कब्ज और पेट दर्द जैसी परेशानी हो सकती है।

 यह भी पढ़ें-क्या आप भी पीती हैं तांबे के बर्तन में रखा पानी? जान लीजिए इसका सही तरीका वरना फायदे की जगह होगा नुकसान

इसके अलावा मुंह में खाना होते हुए बोलने से भोजन सांस की नली में जा सकता है, जिससे खांसी या दम घुटने जैसी गंभीर स्थिति हो सकती है। खासकर बच्चों और बुजुर्गों में इसका खतरा ज्यादा होता है।

एक्सपर्ट बताती है कि खाना खाते समय शांत वातावरण में बैठकर पूरा ध्यान खाने पर केंद्रित करना चाहिए यह न सिर्फ खाना पचाने में मदद करेगा, बल्कि भोजन का स्वाद भी बेहतर लगेगा और शरीर को संपूर्ण पोषण मिलेगा

 यह भी पढ़ें-कैसे पता करें आपको है पित्त की थैली में पथरी? हर बॉडी पार्ट में दिखने वाले इन लक्षणों को बिल्कुल न करें नजरअंदाज

अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है,तो हमें आर्टिकल के नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है,तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हर जिंदगी से।

Image Credit: Freepik, Shutterstocks

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।