herzindagi
joint pain health main

इन '2 चीजें' को करते रहने से रूमेटाइड अर्थराइटिस का दर्द नहीं होगा कम

एक नई रिसर्च के अनुसार, अगर आप मोटापे से ग्रस्‍त हैं और स्‍मोकिंग भी करती हैं तो आपको रुमेटाइड अर्थराइटिस के दर्द से नहीं मिलेगी निजात। 
IANS
Updated:- 2018-06-18, 13:32 IST

रूमेटाइड अर्थराइटिस एक पुरानी सूजन की बीमारी है, जो किसी व्यक्ति के जोड़ों को प्रभावित करती है, जिससे व्यक्ति को दर्द होता है और चलने में असमर्थ हो जाता है। इससे आंतरिक अंगों पर भी असर पड़ सकता है। हालांकि इसे कुछ हद तक कंट्रोल किया जा सकता हैं, लेकिन एक नई रिसर्च के अनुसार महिलाओं में मोटापा व पुरुषों में धूम्रपान रूमेटाइउ अर्थराइटिसमें शुरुआती इलाज के बावजूद सुधार नहीं होने के प्रमुख कारक हो सकते हैं, आइए जानें कैसे।

Read more: इस जादुई घरेलू नुस्‍खे से कुछ ही दिनों में आपका joint pain होगा छूमंतर

fat increase joint pain inside

रूमेटाइड अर्थराइटिस और मोटापा और स्‍मोकिंग

रूमेटाइड अर्थराइटिसआमतौर पर शरीर के जोड़ों को प्रभावित करता है, यह शरीर के किसी भी जोड़ो को परेशान कर सकता है। रूमेटाइड अक्सर पहले हाथों व पैरों में छोटे-छोटे जोड़ों को प्रभावित करता है। रूमेटाइड अर्थराइटिससे जोड़ों का दर्द जुड़ा ही होता है। सुबह के समय या काफी देर तक आराम करने के बाद इसकी स्थिति और बद्तर हो जाती है। शोध से पता चलता है कि शुरुआती पहचान व तत्परता से इलाज के जरिए अर्थराइटिस के नतीजे में सुधार आता है। लेकिन दिशानिर्देशों के अनुसार, देखभाल के बावजूद पहले साल में छह फीसदी महिलाओं व 38 फीसदी पुरुषों में सुधार नहीं होता है।

smoking health inside

क्‍या कहती है रिसर्च

कनाडा में मैकगिल यूनिवर्सिटी के मेडिसिन के प्रोफेसर सुसान बार्टलेट ने कहा, हमारी रिसर्च बताती है कि लाइफस्‍टाइल में बदलाव--पुरुषों में स्‍मोकिंग बंद करना व महिलाओं में वेट कम--साथ ही साथ मेथोट्रेक्जेट के इस्तेमाल से तेजी से सूजन घटती है, जो शुरुआती रूमेटाइड अर्थराइटिसके इलाज का जरूरी लक्ष्य है।

Read more: जोड़ों के दर्द से हमेशा के लिए पाना है छुटकारा तो घर पर ही करें ये आसान थेरेपी

इस शोध का प्रकाशन एनल्स ऑफ रुमेटिक डिजिजेस नामक पत्रिका में किया गया है। इसमें 1628 वयस्कों को शामिल किया गया, जिनकी औसत आयु 55 साल है। इसमें विश्लेषण से पता चला कि ज्यादा मोटापा होने से महिलाओं में सुधार नहीं होने की संभावना दोगुनी हो जाती है। ये खबर सिंडिकेट फीड से ऑटो-पब्लिश की गई है।

 

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।