आज विश्व मासिक धर्म स्वच्छता दिवस मनाया जा रहा है। इसका उद्देश्य ही होता है महिलाओं को मासिक धर्म के दौरान साफ सफाई के प्रति जागरूक करना। काफी हद तक अब महिलाएं पीरियड्स में पैड का इस्तेमाल कर रही है,लेकिन इससे पर्यावरण संबंधी चिंताएं भी बढ़ी हैं । हालांकि इस बीच कई तरह के इको फ्रेंडली पीरियड्स प्रोडक्ट बाजार में आ चुके हैं जो आपके पॉकेट पर भी भारी नहीं पड़ेगा और इससे पर्यावरण को भी नुकसान नहीं पहुंचेगा।मैं भी काफी वक्त से ऐसे प्रोडक्ट के तलाश में थी और आखिरकार मुझे किफायती और अच्छा रीयूजेबल प्रोडक्ट मिल गया ।
आजकल मैं मैं आजकल रीवा (Revaa) की ओर से हाल ही में लॉन्च किए गए रीयूजेबल पीरियड प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल कर रही हूं। ये काफी कमाल के हैं और मुझे हर वक्त कंफर्ट का एहसास भी होता है। पहले मुझे पीरियड्स में रैशेज हो जाया करते थे लेकिन जब से मैं इन प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल कर रही हूं मुझे काफी अच्छा महसूस होता है। अगर आप भी इसका इस्तेमाल करना चाहते हैं तो इसका रिव्यू एक बार जरूर पढ़ें
रीवा की तरफ से 3 तरह के पीरियड प्रोडक्ट्स लॉन्च हुए हैं।
- रीयूजेबल पीरियड पैंटी
- रीयूजेबल पैंटी लाइनर
- रीयूजेबल नैपकिन
दावे
- ये ईको फ्रेंडली प्रोडक्ट हैं जो मेंस्ट्रुअल फ्लूड को बिना लीकेज के इफेक्टिव रूप से कलेक्ट करता है।
- अल्ट्रा सॉफ्ट सामग्री आपको हर वक्त तरोताजा और शानदार महसूस करा सकता है
- यह पर्यावरण के लिए भी काफी बढ़िया है।
- ये प्रोडक्ट्स काफी लॉन्ग लास्टिंग हैं।
क्या है इसकी कीमत
- रीयूजेबल पीरियड पैंटी की कीमत 875 रुपए हैं जिसमें आपको एक मॉर्डन डिजाइन की पैंटी मिलेगा।
- ये स्मॉल, मीडियम, लार्ज,एक्सएल, डबल एक्सएल साइज में मिल जाएंगे
- वहीं 4 रीयूजेबल पैंटी लाइनर की कीमत 449 रुपए हैं।
- 4 सैनिटरी पैड की कीमत 475 रुपए हैं।
यह भी पढ़ें-पीएमएस में नहीं होगी परेशानी, डाइट में शामिल करें ये 5 न्यूट्रिएंट्स
मेरा एक्सपीरियंस
मुझे ये रीयूजेबल पीरियड प्रोडक्ट्स को इस्तेमाल करके अच्छा लगा। इसकी सबसे अच्छी बात ये है की इससे रैशेज नहीं हो रहे हैं और यह काफी कंफर्टेबल है। इसकी सबसे अच्छी बात यह है कि इसके जो कपड़े हैं वह अल्ट्रा सॉफ्ट हैं। यह मुझे पॉकेट फ्रेंडली भी लगा क्योंकि इसे खरीदने के बाद आपको बार-बार पैड खरीदने की जरूरत नहीं होती है,इसे आराम से धोकर इस्तेमाल किया जा सकता है। लेकिन अब तक मैंने सिर्फ इसे घर में ही इस्तेमाल किया है, मुझे डर है कि कहीं मैं इसका इस्तेमाल ट्रेवलिंग के दौरान या ऑफिस आर में करूं तो शायद मुझे परेशानी हो सकती है। इसके अलावा ये थोड़ा इरिटेटिंग भी हो सकता है क्योंकि इसे धोने में काफी मेहनत भी लगती है। अगर आप भी इसका इस्तेमाल करना चाहती हैं तो बेशक कर सकती हैं इससे आपको हर महीने सैनिटरी नैपकिन खरीदने की जरूरत नहीं होगी, हालांकि आपको फ्लो ज्यादा आता है और आप दिन भर में कई 6-7 पैड चेंज करती हैं तो आपके लिए दिक्कत हो सकती है।वहीं इसका इस्तेमाल करने से पहले स्त्री रोग विशेषज्ञ से जरूर बात करें,क्योंकि हर किसी की लाइफस्टाइल और बॉडी एक जैसी नहीं होती है, शायद ऐसा भी हो सकता है कि जो चीज मुझे सूट कर रही है वो आपके लिए एलर्जिक बन जाए। अगर आपकी वेजाइनल हेल्थ सही नहीं है आपको हमेशा इंफेक्शन हो जाता है तो इसके इस्तेमाल से पहले डॉक्टर से जरूर मिलें,उनकी सलाह पर ही आप इसे अपनी रूटीन में शामिल करें।
यह भी पढ़ें-थैलेसीमिया क्या है, क्यों बच्चों को रहता है इसका खतरा?
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
यदि आपको यह प्रोडक्ट रिव्यू अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर और लाइक जरूर करें। ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरूर लिखें और ऐसे ही अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी के साथ।
Image Credit- Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों