herzindagi
thalesemia and who is more prone to it

थैलेसीमिया क्या है, क्यों बच्चों को रहता है इसका खतरा?

थैलेसीमिया खून से जुड़ा एक विकार है जो बच्चों को प्रभावित करता है। आइए एक्सपर्ट से जानते हैं इसके क्या कारण होते हैं।
Editorial
Updated:- 2024-05-23, 20:12 IST

थैलेसीमिया एक गंभीर रोग है। इसका खतरा सबसे ज्यादा बच्चों में होता है। इस बीमारी में शरीर में खून की कमी होने लगती है। इसके कारण रोगी को बार-बार खून की आवश्यकता पड़ती है। आइए जानते हैं इस बीमारी के बारे में विस्तार से हेल्थ एक्सपर्ट  से। Dr. Sweta Lunkad Consultant - Hemat Oncologist  Jupiter Hospital, Pune इस बारे में जानकारी दे रही हैं।

क्या है थैलेसीमिया?

dna unfocused background

थैलेसीमिया बच्चों को माता-पिता से जेनेटिक्स तौर पर मिलने वाला एक ब्लड डिसऑर्डर है। इस रोग के होने पर शरीर में हीमोग्लोबिन बनने की प्रक्रिया बाधित होती है।  इसकी पहचान 3 महीने की आयु के बाद ही होती है थैलेसीमिया दो प्रकार का होता है। अगर पैदा होने वाले बच्चों के माता-पिता दोनों के जींस में थोड़े बहुत थैलेसीमिया होते हैं, तो बच्चे को मेजर थैलेसीमिया होता है जो की काफी गंभीर हो सकता है। लेकिन माता-पिता में से किसी एक में माइनर थैलेसीमिया हो तो बच्चे को कोई खतरा नहीं रहता है।

एक्सपर्ट बताते हैं कि हीमोग्लोबिन दो तरह के प्रोटीन से बनता है अल्फा और बीटा ग्लोबिन।  थैलेसीमिया में इन प्रोटीन ग्लोबिन निर्माण की प्रक्रिया में खराबी होने लगती है। जिसके कारण रेड ब्लड सेल्स तेजी से खत्म हो जाते हैं। बार-बार खून चढ़ाने से शरीरमें आयरन जमा होने लगता जो दिल,लिवर और फेफड़ों में पहुंचकर गंभीर नुकसान पहुंचाता है।

यह भी पढ़ें-भारत में तेजी से पैर पसार रहा है कोरोना का नया वेरिएंट Flirt, ऐसे करें बचाव

एक्सपर्ट के मुताबिक बोन मैरो ट्रांसप्लांट के जरिए थैलेसीमिया का इलाज किया जा सकता है। ट्रीटमेंट के लिए एक टेस्ट किया जाता है जिसे एचएलए के नाम से जाना जाता है। अगर मरीज का भाई बहन का एचएलए मैच हो जाता है तो यह डोनर बनते हैं अगर डोनर नहीं मिल पाता है तो ऐसे मरीज को खून चढ़ाया जाता है और यह प्रक्रिया चलता रहता है। जैसे-जैसे उम्र बढ़ती है इस बीमारी में कई तरह की समस्याएं होने लगती है। बच्चे का विकास सही नहीं होता है। उसका वजन गिरने लगता है और चेहरा नाखून जब भी पीला पड़ने लगता है।

यह भी पढ़ें-फैटी लिवर की है समस्या या शरीर में पड़ने लगे हैं नील, ये 5 आयुर्वेदिक नुस्खे करेंगे असर

थैलेसीमिया के लक्षण

blood thalassemia test

  • नाखून और जीभ का पीला पड़ना
  • चेहरे का पीला पड़ना
  • बच्चे का विकास सही नहीं होना
  • वजन न बढ़ना
  • सांस लेने में तकलीफ

थैलेसीमिया से बचाव

  • शादी से पहले महिला और पुरुष इसकी जांच कराएं।
  • गर्भावस्था के दौरान इसकी जांच हो।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।